हमारे यहां राजनीति में किसी जाति या परिवार का आधिपत्य नहीं है: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 4 अगस्त को नई दिल्ली के डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के तत्वावधान में एससी कम्युनिटी से आने वाले सम्माननीय केंद्रीय मंत्रियों के सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित किया और गाँव, गरीब, किसान, दलित, पिछड़े, शोषित और वंचितों के उत्थान एवं कल्याण के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किये जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रमों की भूरि-भूरि सस्राहना की। इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सी टी रवि जी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री दुष्यंत गौतम जी, अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल सिंह आर्या जी, राष्ट्रीय संगठक श्री वी सतीश जी, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता जी और सभी एससी केंद्रीय मंत्री उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए बात करने वाले तो कई नेता हुए लेकिन उनके कल्याण के लिए इतनी छोटी अवधि में सबसे अधिक कार्य किसी ने किया है तो वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं। इसी तरह अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ों के कल्याण के लिए किसी ने जमीन पर काम किया है और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है तो वे हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के विकास के लिए, उनकी पढ़ाई के लिए, उनको मुख्यधारा में लाने के लिए मोदी सरकार ने विशेष योजनाओं पर काम किया है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कि 2015 में समरसता दिवस मनाने का काम मोदी सरकार ने किया। संविधान दिवस मनाने की शुरुआत मोदी सरकार ने की। पंच तीर्थ को विकसित करने का काम मोदी सरकार ने किया। जो नीतियां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सबके लिए शुरु की हैं, उसमें भी सबसे ज्यादा लाभ अनुसूचित जाति के वर्ग को मिल रहा है क्योंकि वे विकास की दौड़ में पिछड़ रहे थे, उन्हें साथ जोड़ने का काम प्रधानमंत्री जी ने किया है। 

श्री नड्डा ने कहा कि हमारे यहां राजनीति में किसी जाति या परिवार का आधिपत्य नहीं है। भारतीय जनता पार्टी, कार्यकर्ताओं की पार्टी है, हमारे यहाँ कार्यकर्ता सर्वोपरि होते हैं। कार्यकर्ता ही हमारे यहां निर्णय लेते हैं। हमारे 12 मंत्री अनुसूचित जाति से बनें हैं। इतनी बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्रिमंडल में इस वर्ग से मंत्री बनें हैं, तो वो हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बनें हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता के सिद्धान्त को आधार मानकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जहां अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग को संवैधानिक सुरक्षा देने की दिशा में उपाय किए। वहीं आवास, शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार के क्षेत्र में तमाम प्रावधान बनाकर दलित और शोषित समाज को सशक्त बनाने का काम किया। 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ‘ईज ऑफ लिविंग’ का विचार दिया ताकि भेदभाव से मुक्त समाज में पिछड़े लोगों को बुनियादी सुविधाएं शीघ्र और सस्ती दर पर उपलब्ध करायी जा सके। अब दलितों और गरीबों को भी लगने लगा है कि वास्तव में उनके लिए काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी ने सामाजिक सद्भाव के माध्यम से वंचित तबकों के सपने को साकार किया है और उनमें नई आकांक्षाएं पैदा की हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के लिए सामाजिक न्याय सिर्फ कहने-सुनने की बात नहीं बल्कि एक प्रतिबद्धता है। ये हमारी श्रद्धा है। गरीबों, वंचितों, पिछड़ों, आदिवासियों को सम्मान और समान अधिकार दिलाना बाबासाहेब का सपना था, हम उन्हीं के सपनों को साकार करने के लिए काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार, बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर चलते हुए, सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ समाज के हर वर्ग तक विकास का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए भी हमारी सरकार ने कई योजनायें शुरू की हैं जिनका आज उन्हें फायदा मिल रहा है। प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान, उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, उजाला योजना, सौभाग्य योजना आदि से देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित और वंचितों का ही कल्याण हो रहा है।