गुजरात विधानसभा चुनाव (2022) में सारे रिकॉर्ड टूटेंगे और प्रधानमंत्रीजी के नेतृत्व में भाजपा को अभूतपूर्व विजय प्राप्त होगी: अमित शाह

| Published on:

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री अमित भाई शाह जी की उपस्थिति में गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर लोकसभा में शामिल घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र से गुजरात विधान सभा चुनाव हेतु अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद के प्रभात चौक में एक भव्य रोड शो किया।

भव्य रोड शो से हले श्री शाह ने घाटलोडिया विधानसभा में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया। इस अवसर पर घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों ने भारी संख्या में उपस्थित हो कर गगनभेदी नारों के साथ माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी एवं मुख्यमंत्री श्री पटेल का स्वागत किया।

जनता को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस झूठा प्रचार कर रही है कि कांग्रेस के काम बोल रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि गुजरात में 27 साल से लगातार जनता के स्नेह और आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। कांग्रेस ने आजादी से लेकर अब तक जनता को गुमराह करने के अलावे कुछ भी नहीं किया है। कांग्रेस ने गरीबों को गरीब बनाए रखने की राजनीति की। कांग्रेस ने कभी भी गरीबों, किसानों, शोषितों, वंचितों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कुछ भी नहीं किया। कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण देश वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सदैव पीछे ही रहा। गुजरात के साथ भी कांग्रेस की केंद्र सरकारों ने दोहरा रवैया अपनाया।

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस ने वोटबैंक की राजनीति के लिए धर्म और जाति के नाम पर देश को खोखला करके केवल और केवल देश की एकता और अखंडता को नष्ट करने का काम किया है।दरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार ने ऐसी कार्यसंस्कृति बनाई है जहाँ राज्य का प्रत्येक व्यक्ति आत्मनिर्भर बने और सभी सरकारी सुविधाएं उसके द्वार पर उपलब्ध हों। भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में भयमुक्त शासन दिया है। गुजरात में आज कर्फ्यू गुजरे जमाने की बात बन गई है। आज गुजरात में कोई कंकर फेंकने की भी हिम्मत नहीं कर सकता।

माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि लोकसभा हो या विधानसभा चुनाव, 1990 के बाद से गुजरात की जनता ने हर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को शानदार जीत दिलाई है। 2022 के चुनाव में सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक बार फिर से गुजरात में डबल इंजन वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। गुजरात में 1995 से 2022 तक के भाजपा शासन ने पूरे देश के लोकतांत्रिक इतिहास में कल्याणकारी शासन का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।

श्री शाह ने कहा कि अगर आज पूरे देश में शिक्षा का आदर्श मॉडल देखना है तो गुजरात में है। इसी तरह स्वास्थ्य, पंचायती राज और इंफ्रास्ट्रक्चर का आदर्श मॉडल भी गुजरात का ही है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात के विकास की अविरत यात्रा जारी है। गुजरात के लोगों ने पूरे देश के लोगों को रास्ता दिखाया है सुरक्षा, शांति और विकास कैसे हासिल किया जाता है। कोंग्रेस आज फिर नए साजबाज के साथ आ गयी है और वह समाज को गुमराह करने के तमाम हथकंडे अपना रही है हालांकि गुजरात की जनता उनकी किसी साजिश को सफल नहीं होने देगी।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि ये आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने धारा 370 को ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने ट्रिपल तलाक को ख़त्म किया, आतंकवाद पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक किया और अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। हमारे प्रधानमंत्री जी ने यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के बीच में से हमारे छात्रों को वापस लाने का काम किया।

श्री शाह ने घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से भाजपा प्रत्याशी एवं गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल जी के पक्ष में इस तरह भारी मतदान करने की अपील की कि अगले ढाई माह तक कांग्रेस का प्रत्याशी ढूँढ़ने पर भी न मिले। उन्होंने लोगों से “मैंने इस गुजरात को बनाया” की भावना बुलंद करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ऐतिहासिक मतदान का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि घाटलोडिया में श्री भूपेंद्रभाई पटेल की जबर्दस्त जीत गुजरात से शुरू हुई भारत की विकास यात्रा का प्रमाणपत्र होगी।