पिछले केवल एक वर्ष में असम की जीडीपी में लगभग 14% की वृद्धि हुई है: अमित शाह

| Published on:

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने असम की भारतीय जनता पार्टी सरकार के लगातार दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आज मंगलवार को खानपारा, गुवाहाटी में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंता बिस्वा सरमा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री भाबेश कलिता, केंद्रीय मंत्री एवं असम के पूर्व मुख्यमंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल, असम गण परिषद् के अध्यक्ष श्री अतुल बोरा, बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद् के मुख्य कार्यकारी सदस्य (CEM) श्री प्रमोद बोरो, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बैजयंत जय पांडा, भाजपा सांसद श्री रामेश्वर तेली एवं पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सहित कई सांसद, विधायक, प्रदेश सरकार में मंत्री एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। ज्ञात हो कि श्री शाह दो दिवसीय प्रवास पर असम में हैं जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी है और BSF के जवानों के साथ संवाद भी किया है। आज के कार्यक्रम के दौरान श्री शाह ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। बारिश के बावजूद कार्यक्रम में विशाल संख्या में लोग उपस्थित थे।

श्री शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 2011 में असम में भाजपा को केवल 5 सीटों पर विजय प्राप्त हुई थी लेकिन 2016 के विधान सभा चुनाव में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 60 सीटें मिली और असम में श्री सर्बानंद सोनोवाल जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का गठन हुआ। 2021 में पुनः असम में भारतीय जनता पार्टी सरकार को बहुमत प्राप्त हुआ और डॉ हिमंता बिस्वा सरमा के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी। आज डॉ हिमंता बिस्वा सरमा जी के नेतृत्व वाली असम की भाजपा सरकार अपना एक साल का कार्यकाल पूरा कर रही है। आज इस कार्यक्रम में लोगों का जो हुजूम उमड़ा है, इससे यह स्पष्ट है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डॉ हिमंता बिस्वा सरमा जी ने असम को शांति, सुरक्षा और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ाने की जो प्रक्रिया की है, उसे असम की जनता का पूर्ण आशीर्वाद प्राप्त है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार आने से पहले असम आंदोलन, आतंकवाद, बंद, बम धमाके, हिंसा, गोलीबारी और युवाओं की मृत्यु से दहलता रहता था लेकिन विगत छः वर्षों में पहले श्री सर्बानंद सोनोवाल और अब डॉ हिमंता बिस्वा सरमा जी के नेतृत्व में असम में हिंसा, आतंकवाद और आंदोलन की जगह शांति, विकास, स्वास्थ्य और शिक्षा का रास्ता प्रशस्त हुआ है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में असम की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो रहा है। 

श्री शाह ने कहा कि असम के लिए भाजपा के घोषणापत्र के कई सारे वादे इस एक वर्ष में ही पूरे हो गए हैं। इस बार के घोषणापत्र में हमने असम में दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। इसके संबंध में पिछले एक वर्ष में ही दो भर्ती आयोग गठित हो गए हैं और लगभग 23 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है। मैं इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री श्री हिमंता बिस्वा सरमा और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूँ। हमने प्रदेश की जनता से वादा किया था कि हम असम की भूमि से होकर एक भी गौ माता को बांग्लादेश नहीं जाने देंगे। देश के गृह मंत्री के नाते में मैं आज गर्व से कह सकता हूँ कि गौ-तस्करी के लिए असम के सारे दरवाजे बंद हो चुके हैं। असम पुलिस ने गौ-तस्करों के खिलाफ एक सघन अभियान छेड़ा हुआ है। अरुणोदय योजना के तहत प्रति माह दी जाने वाली आर्थिक सहायता को 1000 रुपये से बढ़ा कर 1,250 रुपये कर दिया गया है। बारपेटा से लेकर पूरे असम में हमारी राज्य सरकार ने सत्रों की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त किया है। अकेले बारपेटा में लगभग 40 बीघा जमीन को भू-माफियाओं से मुक्त कराया गया है जबकि पूरे प्रदेश में लगभग 10,700 बीघे जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। हमने चुनाव में असम की जनता से प्रदेश में घुसपैठ को भी रोकने का वादा किया था। मैंने बांग्लादेश से सटी हुई सीमा का भी दौरा किया है। आंकड़े बताते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के 6 वर्षों के शासनकाल में असम में होनेवाली घुसपैठ पर बहुत बड़ा अंकुश लगा है और अब यह न के बराबर है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि 2014 के लोक सभा चुनाव के दौरान ही आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे देश के सामने वादा किया था कि पूर्वोत्तर के राज्यों को हम देश का सबसे विकसित क्षेत्र बनायेंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने विगत 8 वर्षों में पूर्वोत्तर का लगभग 50 बार दौरा किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पूर्वोत्तर के विकास को एक नई गति दी है। असम में सुरक्षा, गौ-संरक्षण, सांस्कृतिक विरासतों का संरक्षण और छठी अनुसूची के तहत आने वाले विषयों के संरक्षण पर भी काफी काम हुआ है।

श्री शाह ने असम में बेहतर कोविड प्रबंधन के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार, मुख्यमंत्री डॉ हिमंता बिस्वा सरमा एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि टीका आने के पहले मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करने में और टीका आने के बाद राज्य के कोने-कोने में वैक्सीन पहुंचाने में असम सरकार ने काफी अच्छा काम किया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत असम के लगभग ढाई करोड़ लोगों को दो वर्षों में मुफ्त आवश्यक राशन मिल रहा है। साथ ही, असम की भाजपा सरकार ने कोविड के कारण अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए हर व्यक्ति के परिवार को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि असम की हिमंता बिस्वा सरमा सरकार ने हिंसा, अलगाववाद और उग्रवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है और विकास, प्रगति एवं शिक्षा के एक नए युग का शुभारंभ किया है।मारी सरकार ने उग्रवादी एवं अलगाववादी संगठनों के साथ शांति समझौते किये जिसके फलस्वरूप अब तक लगभग 9,000 लोग अपने हथियार डाल कर विकास की मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं। बोडो और कार्बी समझौते ने असम को उग्रवाद मुक्त प्रदेश की ओर प्रभावी रूप से अग्रसर किया है। पड़ोसी राज्यों के साथ सीमा विवाद को सुलझाने के लिए हम आगे बढ़े हैं। 30 साल बाद असम के लगभग 60% से भी अधिक क्षेत्र से AFSPA हटाने का कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है। पहले असम में आर्म्ड फोर्सेज को स्पेशल पावर मिलता था लेकिन अब युवाओं के विकास को स्पेशल पावर मिलेगा। असम को अब AFSPA की जरूरत नहीं है। कांग्रेस के शासनकाल में असम में AFSPA को 7 बार एक्सटेंड किया गया लेकिन श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने असम के 60% से भी अधिक क्षेत्र से AFSPA हटाने का कार्य किया है।

घुसपैठ की समस्या पर चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से CAPF के साथ मिलकर असम की भाजपा सरकार ने प्रदेश में घुसपैठ के खिलाफ अभेद्य दीवार बनाने का कार्य किया है। पश्चिम बंगाल और असम, दोनों प्रदेशों में अवैध घुसपैठ को रोकने का प्रयास केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार कर रही है लेकिन पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार के कारण घुसपैठ को रोकने में बहुत सफलता नहीं मिल पाई है जबकि असम की हिमंता बिस्वा सरमा सरकार घुसपैठ के खिलाफ चट्टान की तरह खड़ी है, भारत सरकार की नीति के साथ खड़ी है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि देश के हेल्थ के मानचित्र पर असम तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। असम में कैंसर के उपचार की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं, यह पूरे उत्तर-पूर्व के लिए गौरव की बात है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मैंने 2017 में असम में 10 अस्पतालों की नींव रखी थी, इसमें से 7 अस्पतालों का लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर-कमलों से हो चुका है। बाकी अस्पतालों का उद्घाटन भी जल्द ही हो जाएगा। असम के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना का कार्य तेज गति से जारी है। प्रदेश में 8 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु नींव डाली जा चुकी है। वह दिन दूर नहीं जब असम न केवल पूर्वोत्तर बल्कि पूरे देश का एक महत्वपूर्ण हेल्थ हब बनेगा। 

श्री शाह ने कहा कि असम में अब 24 घंटे बिजली मिल रही है तथा प्रदेश में कम से कम लोड शेडिंग हो रही है। विद्युत नेटवर्क को सुदृढ़ किया जा रहा है। साथ ही, नए उप-स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं। लगभग 10,000 करोड़ रुपये से एक विशेष योजना बनाई गई है, इसमें लगभग 8,000 करोड़ रुपये जारी भी हो चुके हैं। किसानों के लिए फसलों हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की गई है। असम में पहली बार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा धान की खरीद की गई है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि असम की भारतीय जनता पार्टी सरकार अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। असम में भू-माफियाओं के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान शुरू कर काजीरंगा को भू-माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराया गया है। असम के गौरव गैंडों को सुरक्षित किया गया है। पिछले कुछ वर्षों में गैंडों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। असम पुलिस ने मानव तस्करों के खिलाफ भी सघन अभियान छेड़ा हुआ है। 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 2015 से ‘विकसित असम’ का अभियान चल रहा है। 2016 में असम में भाजपा की सरकार बनी। 2021 में पुनः असम की जनता ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार में अपनी आस्था जताई। पिछले केवल एक वर्ष में असम की जीडीपी में लगभग 14% की वृद्धि हुई है जोकि एक रिकॉर्ड है। पिछले एक वर्ष में हमने अपने घोषणापत्र के कई सारे वादे पूरे किये हैं, अगले चार सालों में हम अपने घोषणापत्र के लगभग सभी वादे पूरे कर आपके पास पुनः जनादेश के लिए आयेंगे। हम आजादी के अमृत महोत्सव में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की कल्पना के अनुरूप पूर्वोत्तर के राज्यों को विकास की प्रथम श्रेणी में अग्रणी प्रदेश बनाने के लिए कटिबद्ध हैं।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज का दिन असम के लिए बहुत ही ऐतिहासिक है क्योंकि आज के दिन ही लगभग 200 साल पुरानी असम पुलिस को महामहिम राष्ट्रपति जी ने ध्वज प्रदान किया है। आज से असम पुलिस अपने निशान के साथ और जोश से प्रदेश की भलाई के लिए काम करेगी। मैं असम की जनता को विशेष धन्यवाद देता हूँ क्योंकि आपने विगत छः वर्षों में असम में हुए लगभग सभी चुनावों में भाजपा को विजयी बनाया है। मैं एक बार पुनः असम की भाजपा सरकार के इस कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हिमंता बिस्वा सरमा जी एवं उनकी पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।