भाजपा ने मणिपुर को विध्वंस से विकास की राजनीति के पथ पर गतिशील किया है: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज अपने मणिपुर प्रवास के दूसरे और अंतिम दिन सिटी कन्वेंशन सेंटर इंफाल में शिक्षा, खेल, विज्ञान सहित अलग-अलग क्षेत्रों में सफलता का परचम लहराने वाले विजेताओं, समाज की प्रमुख हस्तियों एवं प्रबुद्धजनों के साथ संवाद किया और उन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में चल रही विकास यात्रा से परिचित कराया। इस कार्यक्रम में मणिपुर के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री एंड वीरेंद्र सिंह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्रीमती शारदा देवी, केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ओलम्पियन मैरी काॅम और मणिपुर के भाजपा प्रभारी डॉ संबित पात्रा सहित कई गणमान्य बुद्धिजीवी उपस्थित थे।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि मणिपुर ने देश की स्वतंत्रता संग्राम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मणिपुर गेटवे ऑफ इंडिपेंडेंस तो है ही, माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में मणिपुर को हम गेटवे ऑफ डेवलपमेंट बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि पिछले साढे चार सालों में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार में मणिपुर में विकास और सकारात्मक बदलाव की संस्कृति आयी है जिसके केंद्र में गांव, गरीब, किसान, युवा एवं महिलाएं हैं।  विध्वंस, अराजकता, बाधाओं और बंद की राजनीति ने मणिपुर में विकास को अवरूद्ध कर दिया था। विकास की राजनीति से किसी भी राज्य सरकार का कोई लेना देना नहीं था। भाजपा ने मणिपुर को विध्वंस से विकास की राजनीति के पथ पर गतिशील किया है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विकास के साथ साथ सद्भाव, सौहार्द्र और सामंजस्य की संस्कृति विकसित की है। हमारी सरकार ने संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारों की रक्षा करते हुए सभी नागरिकों को बराबरी का हक दिया है और उन्हें सम्मान से जीने का अधिकार दिया है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने जन-जन के जीवन के उत्थान के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की। स्वच्छ भारत अभियान से जहां देश में स्वच्छता के संस्कार की प्रतिष्ठा हुई, वहीं पर शौचालयों के निर्माण से महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिला। जन-धन योजना से जहां गरीबों को देश के अर्थ तंत्र की मुख्यधारा से जोड़ा गया, वहीं आत्मनिर्भर भारत अभियान और वोकल फॉर लोकल से विकास की नई राह बनी जो संकट को चुनौतियों के रूप में लेते हुए देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने की अमर कहानी है।

श्री नड्डा ने कहा कि कोविड के संक्रमण काल के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 130 करोड़ देशवासियों ने जिस तरह उनके आह्वान को एक साथ मिलकर सफल बनाया और देश को कोरोना के प्रकोप से उबरने में अपना योगदान दिया, इसने देश में सहभागिता से समस्याओं के समाधान की दिशा में एक नया अध्याय लिखा है। कोरोना काल में जन-जन की भलाई के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अनेक योजनाओं की शुरुआत की ताकि गरीब जनता को किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े। गरीब कल्याण योजना के तहत 9 महीनों तक मार्च से लेकर नवंबर तक देश के 80 करोड़ लोगों के लिए मुफ्त अनाज का प्रबंध किया गया। इस वर्ष भी गरीब कल्याण योजना मार्च से लेकर नवंबर तक चलाई जा रही है। यह अपने आप में जनसेवा का एक नया आयाम है। 20 करोड़ महिलाओं के जन धन खाते में कोरोना काल में ₹500 की तीन किस्तों के रूप में पंद्रह ₹1,500 की आर्थिक सहायता दी गई। प्रधानमंत्री जी ने गरीब कल्याण रोजगार योजना से प्रवासी मजदूरों को अपने ही गृह जिले में रोजगार उपलब्ध कराया। आत्मनिर्भर भारत अभियान से देश को चुनौतियों से निपटने की राह मिली।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में जन कल्याण की राशि सीधे गरीबों के खाते में जाती है। किसानों की भलाई के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने कई योजनाएं शुरू की हैं। किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 10 करोड़ से अधिक किसानों को 9 किस्तों में डेढ़ लाख करोड़ रुपए से अधिक की सहायता राशि दी जा चुकी है। साथ ही, एग्रीकल्चरल इंस्ट्रक्चर के लिए एक लाख करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। 60 साल से अधिक उम्र के लघु और सीमांत किसानों के लिए ₹3000 की मासिक पेंशन की व्यवस्था की गई है। प्रति बोरी डीएपी पर ₹1,200 की सब्सिडी दी जा रही है।

श्री नड्डा ने कहा कि उज्ज्वला योजना मातृशक्ति सशक्तिकरण का सबसे बड़ा उदाहरण बन गया है। उज्ज्वला योजना के तहत मणिपुर में 1.56 लाख गैस कनेक्शन दिए गए, सौभाग्य योजना से राज्य के लगभग एक लाख घरों में बिजली पहुँची और उजाला योजना के तहत प्रदेश में तीन लाख एलईडी बल्ब का वितरण हुआ जिससे लगभग 16 करोड़ रुपये के बिजली बिल की बचत हुई। कोरोना के समय गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत मणिपुर की लगभग 10 लाख महिलाओं के एकाउंट में केंद्र सरकार की ओर पांच-पांच सौ रुपये की तीन किस्तें, अर्थात् 1,500 रुपये दिए गए। आयुष्मान भारत योजना के तहत मणिपुर के लगभग 11,000 नागरिक लाभ उठा चुके हैं जिस पर लगभग 18 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। किसान सम्मान निधि योजना के तहत मणिपुर के लगभग तीन लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मणिपुर में विकास की नई क्रांति की शुरुआत हुई है। इनर लाइन परमिट से कल्चरल हेरिटेज के साथ-साथ परिसंपत्तियों को भी सुरक्षित किया जा रहा है। लगभग 4,448 करोड़ रुपये की लागत से 16 हाइवे पर काम चल रहा है। जल-जीवन मिशन पर राज्य में लगभग 906 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। जिरीबाम-इंफाल नई ब्रॉड गेज रेलवे लाइन परियोजना को क्रियान्वित कर रहा है जो 2023 तक पूरा हो जाएगा। रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देते हुए मणिपुर में 9.06 मेगावाट का एक प्लांट भी लगाया गया है।

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज मणिपुर स्पोर्ट्स का एक नया डेस्टिनेशन बन चुका है। आज हमारी महान मुक्केबाज मैरी कॉम भी उपस्थित हैं। उन्होंने अपनी उपलब्धियों से देश की मातृशक्ति को आगे बढ़ने की राह दिखाई है। चाहे एशियन गेम्स हो, कॉमनवेल्थ गेम्स हो या ओलंपिक्स – हर जगह मणिपुर के खिलाड़ी अव्वल हैं। मुक्केबाजी से लेकर एथलेटिक्स में मणिपुर के खिलाड़ियों ने अपनी अलग पहचान बनाई है। 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज गति से वैक्सीनेशन अभियान भारत में चल रहा है। विगत 21 जून से माननीय प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश में 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए मुफ्त वैक्सीनेशन का एलान किया। जल्द ही मणिपुर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन डोज एडमिनिस्टर करने वाला राज्य बन जाएगा। मणिपुर में ड्रोन के माध्यम से दूर-दराज क्षेत्रों में वैक्सीन पहुंचाए जा रहे हैं। 

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मणिपुर के पहाड़ियों और घाटी में विकास के अंतर को पाटा गया है। इनर लाइन परमिट प्रोग्राम के तहत संस्कृति को सहेजने और परिसंपत्तियों की सुरक्षा की पहल की गई है। इनोवेटिव स्कीम लाने में मणिपुर का पहला स्थान है। घरों में जल आपूर्ति 3 प्रतिशत से बढकर 36 प्रतिशत हो गयी है। सिंचाई की सुविधाा दोगुनी की गयी है। राज्य में अपराध दर में भी भारी गिरावट आई है।