पश्चिम बंगाल में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है: अमित शाह

| Published on:

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने 13 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और नागरकाटा में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और राज्य की जनता से हिंसा की राजनीति की पर्याय बन चुकी तृणमूल कांग्रेस को जड़ से उखाड़ कर बंगाल के विकास के प्रति समर्पित भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील की।

श्री शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। दीदी भाजपा के पक्ष में चल रही लहर को अब रोक नहीं सकती। भारतीय जनता पार्टी बंगाल विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटें जीत रही हैं। उन्होंने कहा कि कल से बांग्ला नव वर्ष का आरंभ हो रहा है और 02 मई से सोनार बांग्ला के निर्माण का स्वप्न साकार होना शुरू हो जाएगा। 02 मई से बंगाल में ‘असोल पोरिबोर्तन’ होना शुरू हो जाएगा। असोल पोरिबोर्तन का मतलब है – बंगाल को सुरक्षित करना, बंगाल की संस्कृति को प्रतिष्ठित करना, माताओं-बहनों की सुरक्षा सुदृढ़ करना, रोजगार सृजित करना और कोलकाता को देश के आर्थिक एवं सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करना।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ममता दीदी देश के प्रधानमंत्री को बाहरी बता रही हैं। दीदी, मैं बताता हूँ आपको कि बाहरी कौन है? आपका ज्ञान बहुत अल्प है। कम्युनिस्ट पार्टी की विचारधारा बाहरी है जिसे चीन और रूस से आयात किया गया है। कांग्रेस की लीडरशिप बाहरी है, वह इटली से आई है। और, तृणमूल कांग्रेस के वोट बैंक घुसपैठिये हैं जो बाहरी है। हम तो इसी मिट्टी में पैदा हुए, इसी मिट्टी में मिल जायेंगे तो भला हम बाहरी कैसे? दीदी, आप बंगाल की जनता को ज्यादा समय तक बहका कर नहीं रख सकती। पश्चिम बंगाल की जनता जानती है कि बंगाल का मुख्यमंत्री बंगाल का ही धरती पुत्र होगा। दीदी, आप तो घुसपैठियों के आधार पर पार्टी चलाती हो। सच्चे मायनों में बंगाल की कोई पार्टी है तो वह भारतीय जनता पार्टी है। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इसी बंगाल के सपूत थे जिन्होंने जन संघ की स्थापना की जो आज भारतीय जनता पार्टी के रूप में विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। घुसपैठियों को केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही निकाल सकती है। 02 मई को भाजपा की सरकार बनने के साथ ही घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाना शुरू हो जायेगा और शरणार्थी भाइयों को नागरिकता संशोधन क़ानून के तहत नागरिकता देने के साथ सम्मान से जीने का अधिकार दिया जाएगा। 

श्री शाह ने कहा कि देश की आजादी के बाद कांग्रेस, कम्युनिस्ट और तृणमूल कांग्रेस ने दार्जिलिंग के विकास पर फुल स्टॉप लगा दिया है। इन लोगों ने दार्जिलिंग को आराम करने की जगह के रूप में ट्रीट किया, इसके विकास के लिए कुछ भी नहीं किया। एक बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना दीजिये, हम पांच वर्षों में दार्जिलिंग की सभी समस्याओं का स्थायी राजनीतिक समाधान करेंगे। ये हमारा वादा है। हमारे संविधान में हर समस्या के समाधान की ताकत है। देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत गोरखा भाइयों को देश की मुख्यधारा में लाने की जरूरत है। देश के लिए बलिदान करने वालों में गोरखा हमेशा आगे रहे हैं। कांग्रेस, कम्युनिस्ट और तृणमूल कांग्रेस ने देश भर में बसे गोरखा भाइयों के साथ अन्याय किया है। कम्युनिस्टों ने 1986 और 1988 में पहाड़ पर आग लगा दी। 1200 से ज्यादा गोरखा भाइयों की छाती को गोलियों से छलनी कर दिया। दीदी की तृणमूल सरकार में भी अनेकों लोगों की हत्या हुई। निहित राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए हजारों गोरखा भाइयों पर झूठे मुकद्दमें डाले गए। 02 मई को बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर जिन भी गोरखा भाइयों पर झूठे मुकद्दमें आंदोलन के दौरान दर्ज हुए हैं, उसे एक सप्ताह के भीतर ही हटा दिया जाएगा। आंदोलन के बाद गोरखा भाइयों को अपने ही देश में विस्थापित बन कर रहना पड़ रहा है, छिप कर रहना पड़ रहा है। मैं गोरखा भाइयों से कहना चाहता हूँ कि आपका राजनीतिक वनवास अब खत्म होने वाला है। आगामी 02 मई को दार्जिलिंग में दिवाली मनेगी। इस दिन पहाड़ पर आग नहीं लगेगी बल्कि दीये जलाकर उत्सव मनाया जाएगा। गोरखा भाइयों के साथ न्याय केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है क्योंकि भाजपा-गोरखा गठबंधन ईश्वर ने बना कर इसे जमीन पर उतारा है। हमारा गठबंधन एक पवित्र गठबंधन है, मैं इसे यहाँ ताकत देने के लिए आया हूँ। 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि गोरखा समस्या का स्थायी राजनीतिक समाधान भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार और बंगाल में बनने वाली राज्य सरकार, दोनों मिल कर करेगी। अब गोरखा भाइयों को अपने अधिकारों के लिए आंदोलन नहीं करना पड़ेगा। छूटी हुई 11 गोरखा उप-जातियों को एसटी का स्टेटस देने की मांग वर्षों से लंबित है लेकिन न तो बंगाल सरकार और न ही कांग्रेस की केंद्र सरकारों ने ही इस दिशा में कोई प्रयास किया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मीटिंग में ममता दीदी आई ही नहीं। चिंता मत कीजिये, 02 मई को बंगाल में भाजपा की सरकार बनते ही 11 गोरखा उप-जातियों को एसटी का स्टेटस देगी। हमारी राज्य सरकार चाय बागान में काम करने वाले मजदूरों को छः महीने के अंदर ही पट्टा उपलब्ध कराएगी। मोदी जी ने बजट में चाय बागान मजदूरों के लिए 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। हम मजदूरों के वेतन को 350 रुपये प्रतिदिन करेंगे। साथ ही, फ़ॉरेस्ट राइट एक्ट 2006 पहाड़ों पर भी लागू होगा। हम डीआई लैंड कल्चर को समाप्त करेंगे।

श्री शाह ने कहा कि दार्जिलिंग की सबसे बड़ी समस्या पीने का पानी उपलब्ध कराना है। हमारी बनने वाली राज्य सरकार 600 करोड़ रुपये के निवेश से इस समस्या का समाधान करेगी। सिनकोना पार्क सिकुड़ रहे हैं, औषधीय पौधे मर रहे हैं। हम सिनकोना गार्डन को मेडिसिन हब बनाकर विश्व स्तर पर इसकी मार्केटिंग के प्रयास करेंगे। एक हर्बल पार्क बनाकर हम सारे सिनकोना पार्क का पुनर्निर्माण करेंगे। उच्च शिक्षा के लिए दार्जिलिंग को प्रतिष्ठित करेंगे। पहाड़ उतरते ही उत्तर बंगाल में एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जायेगी। पर्यटन के विकास के लिए 1000 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज हम उत्तर बंगाल के लिए लेकर आने वाले हैं। पर्यटन के लिए हिमालयन बौद्ध सर्किट, क्वीन ऑफ़ हिल्स सर्किट और राजवंशी पर्यटन सर्किट को विकसित करेंगे। आतिथ्य व्यवसाय के लिए हर घर में पर्यटकों को रखने के लिए हम एक योजना लेकर आयेंगे और 50 लाख रुपये तक का लोन देकर रोजगार का सृजन करेंगे। हम इसे तीन साल तक टैक्स से फ्री रखेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि देश भर में गाँव का शासन गाँव वाले के ही हाथ में है लेकिन ममता दीदी ने दार्जिलिंग में पंचायती राज का चुनाव नहीं होने दिया। इसी तरह जम्मू-कश्मीर में भी पंचायती राज के चुनाव नहीं होते थे लेकिन हमने धारा 370 को ख़त्म कर वहां भी पंचायती राज के चुनाव का रास्ता साफ़ किया। हमारी सरकार बनने पर छः महीने में ही सारे पहाड़ में पंचायती राज लागू होगा। यह दार्जिलिंग का अधिकार है कि दार्जिलिंग म्युनिसिपैलिटी को दार्जिलिंग म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में बदला जाना चाहिए। हमारी सरकार बनने पर हम दार्जिलिंग म्युनिसिपैलिटी को दार्जिलिंग म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में बदलेंगे। हम गोरखा और नेपाली भाषा को राज्य की सह-भाषा का दर्जा देंगे। नेपाली में दूरदर्शन चैनल लॉन्च किया जाएगा। मैं गोरखा और नेपाली भाइयों से कहना चाहता हूँ कि अब आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है। आपके सम्मान के लिए भाजपा किसी से भी लड़ सकती है।

श्री शाह ने कहा कि दीदी एनआरसी के नाम पर गोरखा और नेपाली भाइयों को डरा रही हैं लेकिन दीदी ने गोरखा भाइयों पर जो जुल्म किये, उसे गोरखा बंधु कभी भूल नहीं सकते। तृणमूल कांग्रेस एनआरसी का भय फैला कर नफरत की राजनीतिक रोटियाँ सेंकना चाहती हैं। अब गोरखा युवा जागृत हो चुके हैं दीदी, अब आपकी गंदी राजनीति नहीं चलेगी। दीदी, अब गोरखा भाई आपके अत्याचारों का हिसाब करेंगे, वे आपके खिलाफ लड़ेंगे। एक तो एनआरसी अभी आई नहीं है और यदि भविष्य में इस तरह की कोई बात आई भी तो हमारे गोरखा एवं नेपाली भाइयों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। गोरखा बंधु घुसपैठिये नहीं हो सकते, वे इस देश की शान हैं। यह भूमि जितनी मेरी है, उतनी ही मेरे गोरखा और नेपाली भाइयों की भी है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ममता दीदी ने भाजपा-गोरखा पवित्र गठबंधन में दरार डालने का कुत्सित प्रयास किया है। दीदी कुछ लोगों पर केस डाल कर अपने पाले में ले गई है। मुझे तो उन लोगों के प्रति भी कोई शिकवा शिकायत नहीं है लेकिन दीदी को एक बार अपनी एकता का परिचय जरूर देना चाहिए। दार्जिलिंग की तीन की तीनों सीट जिता कर बता दीजिये कि भाजपा-गोरखा गठबंधन अटूट है। ईश्वर द्वारा बनाए गए इस पवित्र गठबंधन को दीदी तोड़ नहीं सकती। ये चुनाव हमारे लिए एक प्रकार की परिक्षा की घड़ी है। भाजपा-गोरखा की एकता को तोड़ने का घिनौना प्रयास तृणमूल कांग्रेस और दीदी ने किया है। हमें इसका मुंहतोड़ जवाब देना है। हमें कमल निशान पर बटन दबा कर दीदी को समझाना है कि दीदी, आप ऐसे प्रयासों से हमें तोड़ नहीं सकती, हमारे बीच भेद नहीं कर सकती। जुल्म के सामने जो झुक जाय, वह गोरखा नहीं है। गोरखा लड़ना जानता है। हम सबको एकजुट होकर जुल्म करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना है।

श्री शाह ने कहा कि दीदी को लगता है कि तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ रही है। दीदी, यह आपकी भूल है। आपके खिलाफ बंगाल की जनता चुनाव लड़ रही है। दीदी आजकल हर दिन मेरा इस्तीफा मांगती है। जितनी बार वह बंगाल का नाम नहीं लेती, उससे अधिक मेरा नाम लेती हैं। दीदी, बंगाल की जनता जब कहेगी, तब मैं इस्तीफा दे दूंगा लेकिन आप अपना इस्तीफा जरूर तैयार रखिये क्योंकि बंगाल की जनता ने धूमधाम से आपकी विदाई का मन बना लिया है। दीदी, यह चुनाव मेरे इस्तीफे का नहीं, आपके इस्तीफे का है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि दीदी को चाय और चाय वाले, दोनों से नफरत है, दोनों से दुश्मनी है। दीदी एक ओर, चाय मजदूरों की मजदूरी नहीं बढ़ाती और दूसरी ओर वह चाय वाले के बेटे को अपशब्द कहती हैं। दीदी को भले ही चाय बागानों और इसमें काम करने वाले मजदूरों से दुश्मनी हो लेकिन हमें दोनों से प्यार है। चाय बागानों में काम कर रहे मजदूरों के बच्चों के लिए हमारी बनने वाली सरकार केजी से लेकर पीजी तक शिक्षा फ्री करेगी।  

श्री शाह ने कहा कि बंगाल के विकास के लिए भेजे पैसे भतीजे के लोग खा गए। अम्फान राहत के पैसे भी दीदी की पार्टी के लोग खा गए। यहाँ तक कि शिक्षकों की भर्ती में भी जम कर भ्रष्टाचार हुआ। हमारी सरकार आने पर एक एसआईटी गठित कर भ्रष्टाचार के सारे मामले की जांच की जायेगी और भ्रष्टाचारियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। दीदी के सिंडिकेट राज ने घुसपैठियों को आश्रय दिया है और इसके माध्यम से तृणमूल कांग्रेस अपना वोट बैंक खड़ी कर रही है। राजनीतिक हिंसा और प्रतिशोध की राजनीति करके दीदी ने बंगाल की राजनीति को कलंकित करने का कुत्सित प्रयास किया है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश के गाँव, गरीब और किसान के कल्याण के लिए 115 स्कीम शुरू की है जबकि ममता दीदी की सरकार में 115 स्कैम हुए हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मन में बंगाल के विकास की चाहत है तो दीदी के मन में अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने की चाहत है। 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि उत्तर बंगाल के विकास के लिए भाजपा की सरकार बनने पर उत्तर बंगाल विकास बोर्ड की स्थापना की जायेगी। सरकार बनने के छः महीने में ही उत्तर बंगाल में एम्स बनाने की शुरुआत कर दी जायेगी। उत्तर बंगाल में एक आईटी पार्क की स्थापना की जायेगी। साथ ही, सिलीगुड़ी को कोलकाता से जोड़ने वाले 675 किमी लंबे मार्ग का निर्माण कराया जाएगा। आजादी से पहले पूर्वोत्तर भारत को बंगाल से जोड़ने के लिए एक कोरोनेशन ब्रिज बनाया गया था जो अब खस्ताहाल हो गया है और इसमें बड़ी दरारें आ गई हैं। बंगाल में बनने वाली भाजपा सरकार इसके विकल्प के तौर पर वीर चिला रॉय के सम्मान में एक कोरोनेशन ब्रिज बनाएगी। एक नारायणी बटालियन की स्थापना की जायेगी और ठाकुर पंचानन बर्मन की स्मृति में एक स्मारक और एक संग्रहालय का निर्माण कराया जाएगा। सिलीगुड़ी में मेट्रो सेवा शुरू की जायेगी। बागडोगरा हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा विकसित किया जाएगा। कूच बिहार में हवाई अड्डे का निर्माण किया जाएगा। नेपाली भाषा की फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए हर साल पांच करोड़ रुपये की राशि खर्च की जायेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर बंगाल के सभी किसानों के अकाउंट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पिछली किस्तों के रूप में 18,000 हस्तांतरित करेगी। साथ ही, हमारी सरकार प्रति वर्ष राज्य के हर किसान को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देगी। लघु एवं सीमांत किसानों के बच्चों की केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जायेगी। हमारी सरकार बनते ही राज्य के गरीबों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33% आरक्षण दिया जाएगा और सरकार बनने के तीन महीने में ही सातवाँ वेतन आयोग लागू कर दिया जाएगा। शिक्षकों के वेतन को भी रिवाइज किया जायेगा। नोबेल प्राइज की तर्ज पर टैगोर प्राइज और ऑस्कर की तर्ज पर सत्यजीत रे अवार्ड शुरू किया जाएगा। दीदी के शासन में दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ता है लेकिन भाजपा की सरकार बनने पर दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा के लिए किसी को परमिशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गंगासागर मेले को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्टित किया जायेगा। बांग्ला भाषा में पढ़ाई अनिवार्य किया जाएगा। 11,000 करोड़ रुपये से ‘सोनार बांग्ला’ फंड का निर्माण किया जाएगा। एक विश्वस्तरीय सोनार बांग्ला म्यूजियम का निर्माण किया जाएगा। शांतिनिकेतन को भारत के सांस्कृतिक अध्ययन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।