भाजपा मानवता की सेवा के लिए काम करती है: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 28 जुलाई को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान ट्रेनिंग कार्यक्रम को संबोधित किया। ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी ने ‘अपना बूथ – कोरोना मुक्त’ अभियान के तहत हर बूथ, हर गाँव को कोरोना से मुक्त करने का अभियान शुरू किया है। इसके तहत हर बूथ पर भाजपा दो स्वास्थ्य स्वयंसेवक (एक पुरुष, एक महिला) तैयार कर रही है जो अपने-अपने बूथ के लोगों का कोविड देखभाल करेंगे। उनके पास ऑक्सीमीटर, थर्मोमीटर, एंटीबॉडी बूस्टर और रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट भी उपलब्ध होंगे। वे न केवल लोगों को कोविड के प्रति जागरुक करेंगे बल्कि उन्हें कोविड से लड़ने में भी मदद करेंगे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री शिव प्रकाश जी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री तरुण चुघ जी, पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती डी पुरंदेश्वरी और डॉ राजीव बिंदल जी के साथ-साथ पार्टी पदाधिकारी और पार्टी के राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के स्वयंसेवक उपस्थित थे।

श्री नड्डा ने इस अवसर पर स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोनावायरस के सामने दुनिया के बड़े-बड़े और शक्तिशाली देशों को भी घुटने टेकने पड़े लेकिन जिस तरह 135 करोड़ देशवासियों को साथ लेकर हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोविड के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, वह अपने आप में अभूतपूर्व है। कोविड के बारे में किसी के पास कोई जानकारी नहीं थी, इसके बावजूद इस चुनौती का जिस तरह डट कर सामना भारत ने माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में किया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाय, कम है। श्री मोदी जी ने समय पर साहसिक और निर्णायक निर्णय लेते हुए देश को कोरोना के खिलाफ व्यापक लड़ाई के लिए तैयार किया। जब देश में कोरोना ने दस्तक दी थी, उस वक्त हमारे पास टेस्टिंग के लिए केवल एक लैब थी और प्रतिदिन केवल 1500 टेस्टिंग की सुविधा थी लेकिन आज हर दिन औसतन 20 लाख टेस्टिंग की सुविधा हमारे पास है, लगभग ढाई हजार टेस्टिंग लैब्स हैं। पहले हमें पीपीई किट्स और वेंटीलेटर्स आयात करने पड़ते थे लेकिन आज हम पीपीई किट्स एक्सपोर्ट कर रहे हैं, वेंटीलेटर्स की भी कोई कमी नहीं है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब हिंदुस्तान कोविड के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा था तब विपक्ष अपने गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार से इस लड़ाई को कमजोर करने में लगा हुआ था। जब देश को कोविड के खिलाफ लड़ाई के लिए तैयार करने हेतु लॉकडाउन लगाया गया तो विपक्ष इसके खिलाफ काम कर रहा था कि लॉकडाउन कब लगाया, जब लॉकडाउन हटाया गया तो विपक्ष इसके खिलाफ खड़ी हो गई कि लॉकडाउन हटाया क्यों गया? कोविड के खिलाफ लड़ाई में विपक्ष ने जिस तरह का गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार प्रस्तुत किया, वह मानवता के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ था। इतिहास इसका गवाह है।

श्री नड्डा ने कहा कि कोविड की पहली और दूसरी लहर के दौरान भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता ने ‘सेवा ही संगठन’ के तहत अपनी जान जोखिम में डाल कर मानवता की सेवा में अपने आप को समर्पित कर दिया। कोविड संक्रमण के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने 50-60 करोड़ फूड पैकेट्स वितरित किये, लगभग 25 करोड़ फेस मास्क और 20 करोड़ सेनिटाइजर वितरित किये गए। पिछले डेढ़ साल से भारतीय जनता पार्टी को छोड़ कर  देश की लगभग सभी पॉलिटिकल पार्टियां या तो क्वारंटाइन में हैं या आइसोलेशन में। ये जनता के बीच नहीं, केवल ट्विटर और प्रेस कांफ्रेंस में दिखते हैं। यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है जो जनता के साथ मिल कर उनकी भलाई के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने न केवल प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने में मदद की बल्कि उनके लिए भोजन, वाहन और ठहरने का भी प्रबंध किया। बाकी राजनीतिक पार्टियों ने प्रवासी मजदूरों को भड़काने का काम किया लेकिन हमने उन्हें संभालने का काम किया।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब दूसरी लहर में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी महसूस हुई तो एक सप्ताह में ही आदरणीय प्रधानमंत्री के निर्देशों पर मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन में 10 गुने की वृद्धि हुई और हर जगह इसकी आपूर्ति भी सुनिश्चित हुई। हमने उस वक्त भी देखा कि दिल्ली में ऑक्सीजन के नाम पर किस तरह की राजनीति की जा रही थी और डिमांड को काफी बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जा रहा था। भाजपा सिर्फ चुनाव लड़ने वाली मशीन नहीं है, भाजपा का आयाम बहुत बड़ा है। भाजपा मानवता की सेवा के लिए काम कर रही है। हम जो भी कार्यक्रम शुरू करते हैं, वह दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम बन जाता है। आज जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान शुरू किया गया है, यह दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य कार्यक्रम बनेगा। ‘सेवा ही संगठन’ दुनिया का सबसे बड़ा सेवा कार्यक्रम बना। इसी तरह कोविड वैक्सीनेशन का हमारा कार्यक्रम भी दुनिया का सबसे लार्जेस्ट और फास्टेस्ट कार्यक्रम है।

वैक्सीन और वैक्सीनेशन पर बोलते हुए श्री नड्डा ने कहा कि स्मॉल पॉक्स, चिकन पॉक्स और पोलियो के टीके भारत में वर्षों बाद आये लेकिन ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने भारत के काम करने की परिभाषा ही बदल डाली। कोरोना की दस्तक के साथ ही उन्होंने पिछले वर्ष अप्रैल में वैक्सीन के लिए टास्क फ़ोर्स गठित कर दी थी। उन्होंने न केवल इसकी स्वयं मॉनिटरिंग की बल्कि उन्होंने वैक्सीन लैब्स का भी दौरा किया। उन्होंने देश के उद्यमियों और वैज्ञानिकों को भी प्रोत्साहित किया और उसका परिणाम यह हुआ कि केवल 9 महीनों में ही दो-दो कोविड वैक्सीन बन कर तैयार हुए और उनका रोल-आउट भी सुनिश्चित हुआ। हमने वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम के जरिये दुनिया भर में मानवता की मदद के लिए कदम उठाये। दिसंबर तक हमारे पास लगभग 135 करोड़ वैक्सीन डोज उपलब्ध होंगे।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हम राजनीति में केवल चुनाव लड़ने के लिए नहीं हैं। एक राजनीतिक पार्टी होने के साथ-साथ हमारा मानवीय पक्ष भी रहा है। इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के लिए स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कर रही है। हमें इस कार्यक्रम के जरिये देश के दो लाख गांवों तक पहुंचना है जिसके लिए हमने 4 लाख हेल्थ वालंटियर्स को प्रशिक्षित करने का बीड़ा उठाया है। अब तक लगभग 48 हजार से अधिक वालंटियर्स ने इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है। ये भारतीय जनता पार्टी का परिचय है। जनता की सेवा का यह सौभाग्य केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी को मिला है। बताइये, कौन सी ऐसी पार्टी है जो यह कहती हो कि तीसरी लहर से पहले देश को तैयार करना है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी तैयारी पहले से कर रखी है। हमने तो ऐसी स्थिति भी देखी है कि केंद्र सरकार से तो राज्यों को वेंटीलेटर्स गए लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों में तो उसे खोला तक नहीं गया। पीएम केयर्स फंड से देश भर में जिला स्तर तक 1,500 पीएसए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट्स लगाए जा रहे हैं। 

श्री नड्डा ने कहा कि ‘हमारा बूथ, कोरोना मुक्त’ अभियान को सफल बनाने हेतु हमें इस ट्रेनिंग अभियान को सफल बनाना होगा। यह काम बहुत बड़ा है। 30 अगस्त तक मंडल स्तर तक यह प्रशिक्षण अभियान पूरा हो जाने की उम्मीद है। इसमें हम बताने वाले हैं कि एक स्वास्थ्य स्वयंसेवक की भूमिका क्या होगी, उनके क्या कार्य हैं, कोविड अनुकूल व्यवहार क्या हैं, क्या-क्या रोग प्रतिरोधक तरीके हो सकते हैं और उन्हें किस तरह से आम जन की मदद करनी है। एक स्वास्थ्य स्वयंसेवक लोगों को कोविड से बचाव की जानकारी देने के साथ-साथ प्राथमिक लक्षणों की जांच में भी मदद करेंगे और कब रोगी को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ेगी, ये भी बताएँगे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने में भी सहयोग देंगे। हर स्वास्थ्य स्वयंसेवक के पास एक किट भी होगी जिसमें पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मोमीटर, रैपिड एंटीजन टेस्ट किट और अन्य बूस्टर होंगे।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बोर्ड पर लिखा हुआ कोई शब्द नहीं है, बल्कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं के कृतित्व और सेवा भाव से परिलक्षित होता है। मानवता की सेवा की बहुत बड़ी जिम्मेदारी स्वास्थ्य स्वयंसेवकों पर है। सेवा भाव और स्वयंसेवक भाव से आप सब कमिटमेंट के साथ मानवता की सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे और भारतीय जनता पार्टी की सेवा भावना को जन-जन तक पहुंचाएंगे, इसका मुझे पूर्ण विश्वास है।

श्री नड्डा ने कहा कि हमारा यह कार्यक्रम खानापूर्ति का कार्यक्रम नहीं होना चाहिए। हमें कोई सर्टिफिकेट देगा, इसकी आशा नहीं रखनी चाहिए। हमारे लिए सबसे बड़ा सर्टिफिकेट यह होता है कि हमें इस बात के लिए मन में संतोष होना चाहिए कि हमने पूरे मनोयोग और ताकत के साथ जनता की सेवा की है। हमें इस कार्यक्रम को सफल बनाना है। हम सब आपके साथ हैं।