लोकतंत्र में परिवारवादी पार्टियां कभी भी जनता का भला नहीं कर सकती हैं: अमित शाह

| Published on:

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज गुरुवार को बेल्लारी, कर्नाटक में आयोजित विशाल ‘विजय संकल्प समावेश’ को संबोधित किया और जनता से कर्नाटक में सतत विकास के प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत वाली भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री बी एस येदियुरप्पा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नलिन कुमार कटील और कर्नाटक के भाजपा प्रभारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री अरुण सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है। 2014 और 2019 में कर्नाटक की जनता ने अपना पूरा आशीर्वाद हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को दिया। 2018 में हमारे वरिष्ठ नेता श्री बी एस येदियुरप्पा जी के नेतृत्व में कर्नाटक में भाजपा की सरकार बनी लेकिन हमारी सीटें कुछ कम आई। इसके बाद कांग्रेस और जेडीएस, दोनों परिवारवादी पार्टियों ने कर्नाटक में सत्ता का खेल शुरू कर दिया। लोकतंत्र में परिवारवादी पार्टियां कभी भी जनता का भला नहीं कर सकती हैं। जेडीएस को दिया गया एक-एक वोट कांग्रेस को जाएगा और कांग्रेस को दिया गया एक-एक वोट कर्नाटक को दिल्ली का एटीएम बना देगा।

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कर्नाटक में एक ओर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश को सुरक्षित करने वाली भारतीय जनता पार्टी है तो वहीं दूसरी ओर राहुल गाँधी के नेतृत्व में टुकड़े-टुकड़े गैंग से जुड़े लोगों वाली कांग्रेस पार्टी है। कर्नाटक की जनता ने तय कर लिया है कि उन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग वाली न तो कांग्रेस चाहिए और न ही कांग्रेस के क़दमों में बैठ कर कर्नाटक को एक परिवार की एटीएम बनाने वाली जेडीएस चाहिए बल्कि कर्नाटक को देश में आगे करने वाली भाजपा चाहिए।

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त संगठन पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया जबकि कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार ने PFI के सैकड़ों कैडर के ऊपर से मामलों को वापस ले लिया था।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वर्षों से अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर के मामले को अटका रही थी, लटका रही थी और भटका रही थी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में इस मुद्दे का शांतिपूर्वक और स्थायी समाधान हुआ एवं उनके कर-कमलों से भव्य श्रीराम मंदिर का शिलान्यास हुआ। बहुत जल्द ही अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर हमारी आँखों के सामने होगा।

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ही देश को सुरक्षित और समृद्ध कर सकते हैं। कांग्रेस पार्टी कभी भी ऐसा नहीं कर सकती। कांग्रेस ने धारा 370 को पाल-पोस कर बड़ा किया। हमने जन संघ की स्थापना काल से ही देश में ‘एक विधान, एक प्रधान और एक निशान’ के लिए संघर्षरत रहे। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने धारा 370 को धाराशायी कर जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया। कांग्रेस, जेडीएस, तृणमूल, सपा, बसपा, राजद, डीएमके – सभी ने संसद में धारा 370 को ख़त्म करने का विरोध किया था। राहुल गांधी कहते थे कि धारा 370 ख़त्म करने से देश में खून की नदियाँ बहेगी लेकिन हमारे प्रधानमंत्री जी ने एक ही झटके में धारा 370 को हटा कर जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना दिया और किसी की कंकड़ फेंकने की भी हिम्मत नहीं हुई। कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार 10 सालों तक केंद्र में रही लेकिन आतंकवाद के सामने कांग्रेस की उस यूपीए सरकार ने लगभग घुटने से टेक दिए थे। आये दिन देश में आतंकी घटनाएं होती रहती थी और कांग्रेस सरकार बस निंदा करके अपना काम पूरा समझ लेती थी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार बनने के बाद भी सीमा पार आतंकियों ने उरी और पुलवामा में कायराना हमले की गलती की लेकिन इसका परिणाम उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के रूप में भुगतना पड़ा।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में डी के शिवकुमार और सिद्धारमैया मुख्यमंत्री बनने के लिए आपस में लड़ रहे हैं। इन दोनों के अलावा कांग्रेस के अन्य उम्मीदवार भी मुख्यमंत्री पद के लिए लड़ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी से कभी कर्नाटक का कल्याण नहीं होगा। कर्नाटक का कल्याण सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी।

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों के कल्याण एवं विकास के लिए निरंतर काम किया। गरीबों के लिए करोड़ों घर बनाए, घरों में गैस, बिजली, पानी, शौचालय और आयुष्मान कार्ड उलब्ध कराया। अब तक डीबीटी के माध्यम से श्री नरेन्द्र मोदी सरकार बिना किसी बिचौलिए के लगभग 25 लाख करोड़ रुपये लाभार्थियों के एकाउंट में भेजे जा चुके हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज कोविड वैक्सीनेशन अभियान भारत में हुआ। अब तक लगभग 220 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन एडमिनिस्टर्ड किये जा चुके हैं। कोरोना काल से लेकर अब तक लगभग ढाई वर्षों से हर साल प्रति व्यक्ति देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को हर महीने पांच किलो मुफ्त गेहूं/चावल और एक किलो दाल उपलब्ध कराया जा रहा है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार ने बेल्लारी जिले को लगभग 2,000 करोड़ रुपये की डीएमएफ ग्रांट दी। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड के तहत कर्नाटक को लगभग 13,000 करोड़ रुपये दिए गए हैं। यहाँ लगभग 60,000 घरों में नल से जल कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है। हर किसान को हर वर्ष 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। हमारी सरकार ने 9 लाख दुग्ध उत्पादकों को लगभग 1644 करोड़ रुपये दिए। खाद में 140 प्रतिशत तक सब्सिडी बढ़ाई। लगभग 1,100 करोड़ रुपये की लागत से सूक्ष्म सिंचाई योजना लागू की। फसलों की एमएसपी में भी बढ़ोत्तरी की गई।

श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कर्नाटक को देश के विकसित राज्यों में शुमार करेगी। हम कर्नाटक के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध हैं।