प्रधानमंत्रीजी के सशक्त नेतृत्व में भारत आर्थिक विकास में एक लंबी छलांग लगा रहा है: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कर्नाटक के तीनदिवसीय दौरे के अंतिम दिन आज   चिक्कमगलुरु में आयोजित एक बुद्धिजीवी सम्मलेन को संबोधित किया और वहां के बुद्धिजीवी वर्ग के समक्ष माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के प्रति समर्पित भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया। इससे पूर्व, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक विशाल बाइक रैली को भी हरी झंडी दिखाई जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बुद्धिजीवी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के  डायनेमिक नेतृत्व में देश सतत आगे बढ़ रहा है. 2014 से पूर्व देश में पालिसी पैरालिसिस की स्थिति व्याप्त थी और भारत का अंतर्राष्ट्रीय  स्तर पर कोई विशेष महत्व भी नहीं था। देश की गिनती भ्रष्टाचारियों वाले देश के रुप में होती थी. 2014 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश की बागडोर संभालने के बाद से, उनके कुशल नेतृत्व में, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत ने अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज की है। नीतिगत योजनाओं के कुशल कार्यान्वयन से देश अब विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारत आर्थिक विकास में एक लंबी छलांग लगा रहा है। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कोरोना काल और रूस-यूक्रेन संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बाद दुनिया आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा है। रूस-यूक्रेन युद्ध कारण दुनिया में सप्लाई चेन बिगड़ गया।  इन तमाम झंझावातों के बावजूद, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत आर्थिक विकास कर रहा है।  जहाँ भारत की अर्थव्यवस्था 7.4 प्रतिशत की दर से विकास कर रहा है वहीं, अमेरिका की जीडीपी 2.3 प्रतिशत और चीन की जीडीपी 3.3 प्रतिशत पर और फ़्रांस की जीडीपी 1.4 प्रतिशत पर ठहरी हुई है। विश्व के विकसित देशों की अर्थव्यवस्था जहाँ 2.5 प्रतिशत की दर से विकास कर रही है वहीँ, विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था 3.4 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रही है। ये आंकड़े दर्शाते हैं  कि विकसित देशों और विकासशील देशों की विकास दर की स्थिति क्या है. वहीँ दूसरी ओर, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत 7.5 विकास दर से निरंतर आगे बढ़ रहा है।

भाजपा अध्यक्ष ने वैश्विक स्तर पर तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भारत के विकास पथ पर निरंतर आगे बढ़ते रहने के कारणों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कोरोना महामारी के दौरान कठोर निर्णय लेते हुए देश की गरीब-वंचित जनता को एक  बहुत बड़ा इकोनॉमिक पैकेज दिया। इस पैकेज के तहत  20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि एमएसएमई सेक्टर को दिया गया। साथ ही, 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि कृषि आधारभूत संरचना के विकास के लिए दिया गया। उस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नीतिगत योजना बनाकर रेहड़ी-सब्जी वालों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया।

इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से देश की 80 करोड़ गरीब जनता को प्रति माह मुफ्त पांच किलो चावल, पांच किलो गेहूं और एक किलो दाल उपलब्ध कराये गए ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। इसका परिणाम यह रहा कि आईएमएफ की रिर्पोट के अनुसार भारत में अति गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों की संख्या एक प्रतिशत से भी कम हो गयी है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना आया तो बुनियादी संरचना का विकास रुका नहीं. नेशनल हाईवे, रेलवे, रेलवे विद्युतीकरण, एयरपोर्ट्स आदि बनने बंद नहीं हुए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सोच थी कि सड़क, रेलवे, एयरपोर्ट आदि बनेगा, तो लोगों को रोजगार मिलेगा और भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ेगी। दूसरी ओर, चीन में क्या हो रहा है, यह किसी को पता ही नहीं।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने घरेलु निवेश पर विशेष ध्यान देते हुए योजनाबद्ध तरीके से निवेश पर जोर दिया  जिससे निवेश का प्रभाव कई गुणा बढ़ गया। इसके साथ, विदेशी निवेश को पार्टनरशिप के तहत जोड़ दिया गया। इसका परिणाम रहा कि भारत में 19 से 20 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्रति तिमाही होने लगा। भारत का बैंक क्रेडिट ग्रोथ 18 प्रतिशत पर पहुंच गया है जो अबतक का सर्वाधिक है।  भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दुनिया जब अपनी अर्थनीति से जूझ रहा है, वहीँ, भारत अपनी अर्थनीति में स्थायित्व के साथ सतत तेजी से आगे बढ़ रहा है।

भाजपा अध्यक्ष ने विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि कोविड-19 निरोधक वैक्सीन का टीकाकरण जहाँ अमेरिका में 76 प्रतिशत और यूरोप में 67 प्रतिशत ही रहा वहीँ  भारत में यह टीकाकरण शतप्रतिशत रहा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की 130 करोड़ जनता को मुफ्त 220 करोड़ डोज देकर सुरक्षा कवच प्रदान किया। भारत के डिजिटलाइजेशन का यह उदाहरण है कि कोरोना वैक्सीन लेने के पांच मिनट में उनके मोबाइल पर टीकाकरण का डिटेल मिल जाता है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश में टेटनस  की दवा आने में 20 साल, स्माल पॉक्स की दवा आने में 25 साल, पल्स पोलियो को राष्ट्रीय कार्यक्रम बनाने में 28 साल, टीबी की दवा आने में 30 साल और जापानी इंस्फेलाइटीस की दवा आने में 100 साल लग गए। लेकिन देश में कोरोना महामारी का संकेत जनवरी 2020 में दिखा और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अप्रैल 2020 में एक टास्क फोर्स गठित कर दिया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नौ महीने के भीतर भारत में कोरोना निरोधक दो-दो स्वदेसी वैक्सीन विकसित हुए। वैक्सीन मैत्री के तहत 100 देशों को भारतीय वैक्सीन पहुंचाई गयी, जिसमें 48 देशों को मुफ्त वैक्सीन दिया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले नौ सालों में सबसे महत्वपूर्ण बदलाव यह आया है कि भारत अब लेने वाला नहीं, बल्कि देने वाला देश बन गया है।

कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि क्या कांग्रेस नेता को कभी देखा गया है कि जनता के बीच में आकर वे कह सकें कि उसने जो वादे किये थे, उसे पूरा किया गया है। यह सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के नेता ही दावा कर सकते हैं कि उसने जो वादे किये, उसे पूरा किया गया।

रुस-युक्रेन संकट के दौरान वहां फंसे  भारतीय छात्रों को सकुशल निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने उस वक्त रुस के राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन और युक्रेन के राष्टपति जेलेंस्की से बातचीत कर थोड़े समय के लिए युद्ध रुकवाया। फलतः वहां फंसे करीब  22 हजार भारतीय छात्र हाथों में तिरंगा लिए वहां से सकुशल स्वदेश पहुंचे गए।

भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ब्रिटेन ने भारत पर दो सौ सालों तक राज किया, लेकिन आज भारत ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। कार उत्पादन  में जापान को पछाड़कर भारत अब तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। 2014 में भारत में उपयोग होने वाले मोबाइल का 92 प्रतिशत चीन से आता था। आज भारत में उपयोग होने वाले 97 प्रतिशत मोबाईल देश में ही निर्मित हो रहे हैं । नए एप्पल पर मेड इन इंडिया लिखा जा रहा है। स्टील उत्पादन में भारत अब चौथे स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. स्टील उत्पादन में सिर्फ चीन ही भारत से आगे है। भारत आज विश्व के 156 से ज्यादा देशों को केमिकल निर्यात कर रहा है।

फार्मास्युटिकल में भारत दुनिया की फार्मेसी बन गया है क्योंकि दो सौ देशों को सबसे सस्ती और कारगर दवा आपूर्ति कर रहा है। भारत से इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात 70 हजार करोड़ रुपये तक पहुँच गया है। 2014 में भारत एक लाख करोड़ रुपये का इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं का उत्पादन करता था, आज भारत 6 लाख करोड़ रुपये के इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं का उत्पादन कर रहा है। 2014 से पूर्व, देश में 800 करोड़ रुपये का खिलौना उत्पादन होता था, लेकिन आज 2,600 करोड़ रुपये का खिलौना उत्पादन हो रहा है। भारत अब  खिलौने का आयात करने की जगह निर्यात कर रहा है। लोकल फॉर वोकल के माध्यम से भी खिलौना उत्पादन को प्रोत्साहित किया गया है।

भाजपा अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार के विज़न पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा सरकार की सभी नीतियां और योजनायें मजदूरों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों को ध्यान में रखकर बनायी जाती हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत माध्मयम से 11.78 करोड़ किसानों को प्रति वर्ष 6-6 हजार रुपये सीधे उनके खाते में दिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के 2 लाख करोड़ रुपये की  क्षतिपुर्ति के दावे का निपटारा अब तक कराया गया।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना से 40 लाख किसानों को जोड़ा गया है। इसमें कर्नाटक के 40 हजार किसान हैं। उज्जवला योजना के तहत 9 करोड़ गैस सिलिंडर माताओं एवं बहनों को निःशुल्क दिया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, भारत में लंग्स कैंसर, सांस की बीमारी आदि में भारी कमी हुई है क्योंकि उज्जवला योजना की वजह से माताओं एवं बहनों को लकड़ी के चूल्हे से निजात मिली।

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जब लालकिले से स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय बनाने की घोषणा की तो कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल के नेताओं ने इसका मजाक उड़ाया। लेकिन शौचालय बनने का परिणाम यह हुआ कि जलजनित बीमारियां कम हुईं, डायरिया होने से लोग बचे और रोटा वायरस से होने वाली समस्याएं समाप्त हो गईं । स्वच्छता अभियान के कारण भारत का स्वास्थ्य इंडिकेटर बेहतर हुआ। देश में 12 करोड़ घरों में शौचालय बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इज्जतघर बनाकर महिलाओं को सम्मान देने का कम किया है।

2014 से पहले 18 हजार गांवों में बिजली नहीं पहुँच पाई थी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उजाला योजना लाकर उन सभी गांवों तक बिजली पहुंचायी गयी। आज पावर उपभोग में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर खड़ा है। रिन्युएबल एनर्जी में भारत दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। कर्णाटक में कांग्रेस की सिद्धारम्मैया सरकार के समय सिर्फ पावर कट होता था। पावर सिर्फ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया को मिलता था जबकि बाकियों के लिए पावर कट था। आज कर्नाटक में चौबीसो घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सौभाग्य योजना के माध्यम से ढाई करोड़ घरों में बिजली का कनेक्शन पहुँचाया।

भाजपा अध्यक्ष ने डबल इंजन सरकार के तहत कर्णाटक की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार एक प्रो–एक्टिव एवं प्रो–रिस्पौंसिबल सरकार है। प्रधानंत्री जी ने 6 फरवरी 2023 को कर्नाटक में एचएएल में हेलीकाप्टर निर्माण की सबसे बड़ी फैक्ट्री का लोकापर्ण किया है। आने वाले समय में एचएएल 4 लाख करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली है। टुमकुरु में दक्षिण भारत का सबसे बड़ा औद्योगिक कॉरिडोर बन रहा है। मैसूर से चेन्नई तक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायी गयी। 

5 हजार करोड़ रुपये काकैंपेगौड़ा एयरपोर्ट का टर्मिनल II बन चुका है। नादप्रभु कैंपेगौड़ा जी की मूर्ति का अनावरण हुआ है। कर्नाटर में नौ लाख करोड़ रुपये का विदेशी प्रत्यक्ष निवेश हुआ है. पूरे देश में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के मामले में कर्नाटक नम्बर वन है। स्पेशल परपस हैवी इलेक्ट्रिकल मशीनरी के उत्पादन में कर्नाटक दूसरे स्थान पर है। 70 प्रतिशत डिफेंस एयरक्राफ्ट कर्नाटक में बनने जा रहा है। स्पेस एयर क्राफ्ट निर्माण में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी कर्नाटक की है। 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई जी द्वारा प्रस्तुत बजट जहाँ महिलाओं को सशक्तिकरण देता है, युवाओं की आकांक्षाओं के उड़ान देता है, किसानों को ताकत देता है, मजदूरों को शान से जीने का अवसर देता है और उनका सषक्तिकरण करता है, वहीँ  बेटियों को पढ़ने की सुविधा भी देता है। 

भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक विशेषताएं करप्शन, कमीशन, डिवीजन, वोट बैंक पॉलिटिक्स और डिवाईड एडं रूल की रही है। आज पीएफआई एक प्रतिबंधित संगठन है। जो पीएफआई राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में व्यस्त थी, जिसके लोग क़ानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेकर कर्नाटक में घूमते थे, जिन्होंने समाज में नफरत के बीज बोये, उस पीएफआई पर से कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार ने 175 से ज्यादा केस वापस ले लिए थे और 1,600 पीएफआई एवं कर्नाटक डिगनिटी फोरम से जुड़े लोगों को रिहा कर दिया था। सिद्धारम्मैया जी ने लोकायुक्त संस्थान को खत्म किया था क्योंकि वे खुद भ्रष्टाचार में लिप्त थे।  भारतीय जनता पार्टी एक वैचारिक और विचारधारा पर अडिग रहने वाली पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी कैडर बेस्ड पार्टी है, जो जमीनी स्तर पर जुड़ी है। भारतीय जनता पार्टी देश एवं कर्नाटक की जनता के हित में हमेशा काम करती रही है और आगे भी करती रहेगी।