आदिवासी समाज को विकास की मुख्यधारा में लाने का काम केवल और केवल भाजपा ने किया है: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को बेल्लारी, कर्नाटक में आयोजित ‘नवशक्ति समावेश’ कार्यक्रम को संबोधित किया और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में जारी सर्वस्पर्शी एवं सर्व-समावेशी विकास की भूरि-भूरि सराहना की। कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बी एस येदियुरप्पा, केंद्रीय जनजाति कल्याण मंत्री श्री अर्जुन मुंडा सहित कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे।

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हर वर्ग के उत्थान के साथ ही देश के सबसे पिछड़े जनजातीय समाज अर्थात् आदिवासियों के उत्थान एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनके नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार आदिवासियों के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आदिवासियों के लिए इतने कार्य हुए हैं जो कि पहले कभी नहीं हुए। केंद्र सरकार ने जनजातीय लोगों के विकास के साथ ही उनकी सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक स्वायत्तता की सुरक्षा के लिए भी कई कदम उठाए हैं। मोदी सरकार की तत्परता के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ तमाम राज्यों के दूर-दराज के इलाकों में बसे जनजातीय लोगों को मिलने लगा है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कर्नाटक में भाजपा की डबल इंजन वाली बसवराज बोम्मई सरकार पूरी ताकत से जनजाति भाइयों के कल्याण के लिए काम कर रही है। कर्नाटक की बसवराज बोम्मई सरकार पर हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और हमारे वरिष्ठ नेता श्री येदियुरप्पा जी का आशीर्वाद है। बोम्मई जी दिनरात मेहनत कर समाज के सभी वर्गो के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र के रूप में लेकर चल रही है और समाज के सभी वर्गों को एक साथ बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि कि आजादी के 70 सालों तक किसी भी राजनीतिक दल को जनजातीय भाई-बहनों के कल्याण एवं उनके जीवन के उत्थान की सुध नहीं आई। ये हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने एक गरीब परिवार में जन्म लेने वाली आदिवासी बेटी को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर प्रतिष्ठित कर आदिवासी सम्माज को गर्व की अनुभूति का अवसर दिया। जब बारी आती है राष्ट्रपति, राज्यपाल अथवा मुख्यमंत्री बनाने की तो आदिवासी समाज से आये व्यक्तित्वों को आगे बढ़ाने की पहल केवल भारतीय जनता पार्टी करती है। भाजपा में जनजाति समाज से बनने वाले सांसदों की बड़ी संख्या है। केन्द्र सरकार में जनजाति समुदाय के मंत्रियों की एक श्रृंखला है। आदिवासी समाज को विकास की मुख्यधारा में लाने का काम केवल और केवल भाजपा ने किया है। कर्नाटक में आदिवासी समुदाय को मुख्यधारा में लाने का काम पहले यदियुरप्पा जी ने किया और अब बसवराज बोम्मई जी कर रहे हैं।

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि क्यों आज से पहले किसी भी राजनीतिक दल को इस बात की याद नहीं आई कि जनजाति गौरव दिवस मनाना चाहिए? क्यों किसी राजनीतिक दल को भगवान् बिरसा मुंडा की याद नहीं आई? ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकारें लंबे समय तक केंद्र में रही और उन्होंने आदिवासी समाज को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया लेकिन जब उन्हें देने की बारी आई तो मुट्ठी बंद कर ली और आदिवासी समाज की ओर से मुंह मोड़ लिया। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनजातीय गौरव दिवस मनाने की शुरुआत की और जनजातीय संग्रहालयों का निर्माण भी कराया।

श्री नड्डा ने कहा कि पहले आदिवासी समाज के विकास एवं कल्याण के लिए लगभग 3,850 करोड़ रुपये का केंद्रीय बजट होता था लेकिन श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में ये बजट लगभग ढाई गुना बढ़ कर 8451 करोड़ रुपये हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 27 नेशनल ट्राइबल इंस्टीट्यूट बनाए गए हैं। इन संस्थानों को बनाने के पीछे मुख्य कारण यह है कि आदिवासी समाज के कल्याण एवं उनके विकास की चिंता कैसे की जा सकती है, इस पर शोध हो और उस पर नीतिगत सुझाव मिले ताकि केंद्र सरकार उन सुझावों के आलोक में जनोपयोगी नीतियाँ बना सके। चाहे एकलव्य रेसिडेंशियल स्कूल हो, आदिवासी छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति हो, आदिवासी बहुल गाँवों के विकास की बात हो या फिर आदिवासियों के स्वास्थ्य की चिंता करना हो, हर क्षेत्र में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी केंद्र सरकार एवं हमारी राज्य सरकारों ने विशेष इनिशिएटिव लिए हैं। पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, स्वच्छ भारत अभियान जैसी योजनाओं से हमाररे आदिवासी भाई विशेष रूप से लाभान्वित हुए हैं।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक में आदिवासी समाज का आरक्षण तीन प्रतिशत से बढ़ा कर 7 प्रतिशत कर दिया गया है। मैं इस क्रांतिकारी कदम के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई जी को धन्यवाद देता हूँ, श्री रामुलु जी को बधाई देता हूँ। कर्नाटक की भाजपा सरकार के इस निर्णय से कर्नाटक में आदिवासी भाइयों के जीवन की तस्वीर बदलेगी।

श्री शाह ने कहा कि कर्नाटक में विकास की दृष्टि से आधारभूत संरचना और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में विशेष कार्य हो रहे हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा और आईटी सेक्टर में विकास के कार्य हो रहे हैं। कर्नाटक में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार पूरी ताकत से जनजातीय भाइयों-बहनों की चिंता करने के साथ-साथ दलित भाईयों, गाँव, गरीब, किसान, शोषित, पीड़ित, वंचित, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिए अहर्निश काम कर रही है। इन सब मिलकर कर्नाटक को विकास के मार्ग पर आगे ले जाएंगे।