प्रधानमंत्री ने पैक्स को देश भर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोलने की अनुमति देने के निर्णय की सराहना की

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2000 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) को पूरे देश में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोलने की अनुमति देने के निर्णय की प्रशंसा की है। श्री मोदी ने कहा, देश भर में महंगी से महंगी दवाएं भी कम से कम कीमत पर उपलब्ध हों, यह हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है।

केंद्रीय सहकारिता मंत्री के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया :

“देश भर में महंगी से महंगी दवाएं भी कम से कम कीमत पर उपलब्ध हों, यह हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि सहकारिता क्षेत्र में हुई इस बड़ी पहल से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों का जीवन और आसान होगा।”