प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से बातचीत की।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;
“चाय पर सुखद बातचीत हुई! प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के साथ बैठकर उनके जीवन में आए उतार-चढ़ाव के अनुभवों को सुना। विशेष रूप से यह देखकर खुशी हुई कि बड़ी संख्या में महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हो रही हैं। इन लोगों ने बताया कि कैसे यह योजना और ऐसी अन्य योजनाएं लोगों का जीवन बदल रही हैं।”