देश में गरीबी उन्मूलन में प्रधानमंत्री जी की योजनाओं और कार्यक्रमों का बहुत बड़ा योगदान है : जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को गोरखपुर में भाजपा के सात जिला कार्यालयों का उद्घाटन करने के पश्चात् गरीब कल्याण सभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी की आठ साल में गरीब, महिलाओं और युवाओं का सशक्तिकरण हुआ है। उन्होंने गोरखपुर में जिला-क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ ही डिजिटली छह कार्यालयों का भी उद्धाटन किया। कार्यक्रम में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुनील बंसल, गोरखपुर के सांसद श्री रवि किशन, देवरिया के सांसद श्री रमापति राम त्रिपाठी, श्री राधामोहन अग्रवाल जी, कई और सांसद, प्रदेश सरकार में मंत्री और भारी संख्या में लाभार्थी बंधु उपस्थित थे। उन्होंने कुछ चुनिंदा लाभार्थियों में गरीब कल्याण योजनाओं का वितरण भी किया। उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या से और श्री ब्रजेश पाठक रायबरेली से इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े।

बाबा गोरखनाथ को नमन करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आज कार्यालय उद्घाटन के साथ-साथ मुझे गरीब कल्याण सभा में भी भाग लेने का अवसर मिला है। उत्तर प्रदेश में भाजपा के 72 जिलों में से 69 जिलों में कार्यालय बन चुके हैं। शेष 6 जिलों में कार्यालय निर्माणाधीन है। भाजपा एक तरफ पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करती है तो वहीं, गरीब कल्याण मेला लगाकर जनकल्याण की विभिन्न योजनाओं से गरीबों को लभान्वित भी करवाती है। 2014 में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इच्छा जतायी कि देश के सभी प्रदेश, जिला और संभाग पार्टी का कार्यालय भवन होना चाहिए। भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने सभी जिलों में कार्यालय भवन बनाने की रूपरेखा तैयार की। देश भर में भाजपा के 512 जिला कार्यालय बनने हैं, जिसमें से 230 कार्यालय भवन बनकर तैयार हो गए हैं और 150 कार्यालय भवन निर्माणाधीन है। हमारे लिए पार्टी कार्यालय जीता-जागता संस्कार केन्द्र होता है। भाजपा कार्यालय में कुशाभव ठाकरे, श्यामा प्रसाद मुखर्जी सहित महापुरुषों की तस्वीरें देखने पर याद आता है कि ये भाजपा कार्यालय की नींव रखने वाले महान मनीषियों की तस्वीर हैं। एक लंबा सफ़र तय कर भारतीय जनता पार्टी आज यहाँ तक पहुंची है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की राजनीतिक कार्यसंस्कृतिक बदल कर रख दी है।न्होंने वंशवाद, परिवारवाद, जातिवाद, क्षेत्रवाद, पंथवाद, भ्रष्टाचार, अनाचार और तुष्टिकरण की राजनीति को ख़त्म कर विकासवाद की राजनीतिक संस्कृति को नया आयाम दिया है। श्री नरेन्द्र मोदी जी ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास मंत्र’ लेकर चले हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश में एक जवाबदेह वाली सरकार दी है। मोदी जी के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ रहा है तो उनके मार्गदर्शन में योगी आदित्यनाथ जी भी उत्तर प्रदेश आगे बढ़ा रहे हैं।

आजादी के 70 सालों में कांग्रेस सरकार की निष्क्रियता पर तीखा हमला करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि  इस देश में मिजल्स वैक्सीन पहुंचने में 28 साल, चिकेन पॉक्स की वैक्सीन आने में 27 साल, पल्स पोलियो ड्रॉप पहुंचने में 29 साल और जापानी इंस्फेलाईटिस की वैक्सीन पहुंने में 100 साल लग गए। पहले की सरकारें इतनी अधिक असंवेदनशील थी। कोरोना के दस्तक देने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अप्रैल 2020 में इसके वैक्सीन को विकसित करने के लिए “टास्क फोर्स” गठित किया। प्रधानमंत्री जी ने अक्टूबर 2020 में देश में दो स्वदेशी कोरोनोरोधी वैक्सीन के ट्रायल की मंजूरी दी। जनवरी 2021 में लोगों को दो-दो स्वदेशी वैक्सीन का डोज लगवाना शुरू हो गया। कोरोनारोधी वैक्सीनेशन का दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज गति से चलने वाल टीकाकरण अभियान बन गया। नौ महीने के भीतर देश में दो-दो स्वदेशी वैक्सीन विकसित किए गए और बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन हुआ। आज लगभग 200 करोड़ डोज देश में एडमिनिस्टर हुए हैं। इस सुरक्षा कवच की वजह से ही आज भारत कोरोना को मात देने में सफल हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अब भारत वैक्सीन लेने वाला देश नहीं रहा, बल्कि दुनिया को वैक्सीन देने वाला देश बना। स्वदेशी वैक्सीन के टीकाकरण अभियान के बारे में अखिलेश यादव जी कहते थे कि यह मोदी वैक्सीन है, भाजपा की वैक्सीन है, इस मत लगवाओ। ये अलग बात है कि उन्होंने चुपके-चुपके वे खुद वैक्सीन के डोज लगवा लिया और जनता को गुमराह किया।

श्री नड्डा ने कहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध हुआ, तब देश के 23 हजार बच्चे यूक्रेन में फंसे हुए थे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत कर देशवासियों की सुरक्षित घर वापसी के लिए सेफ कॉरिडोर तैयार कराया और ऑपरेशन गंगा अभियान शुरू हुआ। कुशल विदेश नीति की वजह से 23 हजार बच्चों को यूक्रेन से सकुशल निकालकर वापस देश लाया गया। दूसरे देश के बच्चे भी तिरंगा लेकर यूक्रेन से बाहर निकलने में सफल हुए। यह है हमारी जवाबदेह सरकार।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की नीति पर विस्तार से चर्चा करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश में गरीबी उन्मूलन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की योजनाओं और कार्यक्रमों का बहुत बड़ा योगदान है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत विगत दो वर्षों से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त आवश्यक राशन पहुंचाया जा रहा है। स्वच्छता अभियान, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं ने गरीबों को सशक्त बनाया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश में वन नेशन, वन जीएसटी लागू किया गया। वन नेशन, वन ग्रिड की व्यवस्था होने से पूरे देश में बिजली ट्रांसमिशन की सुविधा बढ़ गयी। इसी तरह से वन नेशन वन मोबिलिटी, वन नेशन, वन राशन कार्ड इत्यादि आधुनिक तकनीक से बड़े बदलाव किये गए हैं। 2014 में देश के 100 ग्राम पंचायत ऑप्टिकल फाइबर से जुड़े थे। आज देश में ढाई लाख ग्राम पंचायत ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ गए हैं। गाँवों में ऑप्टिकल फाइबर का जाल बिछाने से ग्राम पंचायतों में रहने वाले सामान्य नागरिकों के जीवन बहुत बड़ा बदलाव आया है, उनकी आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ गयी है। गांवों में सर्विस सेक्टर का विकास भी तेजी से हुआ है। यह है गरीब कल्याण की दिशा में सार्थक कदम।

श्री नड्डा ने कहा कि गोरखपुर में फर्टिलाइजर की फैक्ट्री थी। पांच-पांच प्रधानमंत्री यहाँ आकर वादा करके चले गए किन्तु फैक्ट्री चालू नहीं हुआ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने फैक्ट्री को फिर से शुरू करवाया। पूर्वी उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए गोरखपुर में एम्स स्थापित किया गया। पहले देश में सिर्फ एक ऑल इंडिया मेडिकल सायंस था। पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने 7 नए एम्स स्थापित किये और विगत 8 वर्षों में श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 15 नए एम्स खोले। पिछले 8 वर्षों में देश में 170 नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं। यूपी में 2014 में 15 मेडिकल कॉलेज थी आज 73 मेडिकल कॉलेज पर काम चल रहा है। गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में विशेष सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक खोला गया है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ये आदरणीय प्रधामंत्रीमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गरीब कल्याण नीतियों की ही सफलता है कि विगत 8 वर्षों में देश में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की संख्या 22 प्रतिशत से घट कर 10 प्रतिशत पर आ गई है। इसी तरह, अत्यंत गरीबी की दर भी 0.8 प्रतिशत पर स्थिर बनी हुई है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक कोरोना संकट के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। आज देश का विकास दर 8.7 प्रतिशत है जबकि दुनिया के कई बड़े देश इस मामले में हमसे काफी पीछे हैं। आज भारत उपभोग मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर और रिटेल बाजार में दूसरे स्थान पर है। भारत ने पिछले वित्त वर्ष में रिकॉर्ड निर्यात किया है। साथ ही, देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में रिकॉर्ड मात्रा में हुआ है।

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस 70 साल तक महात्मा गांधी और खादी के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंकती रही लेकिन खादी को आगे बढ़ाने के लिए कोई सार्थक कदम नहीं उठाया। श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान शुरू किया और इसके तहत “वोकल फॉर लोकल” को प्रोत्साहित किया। अब खादी “वन आफ द फास्टेस्ट मुविंग कंज्यूमर गुडस” बन गया है। पिछले वित्तीय वर्ष में खादी का रिकॉर्ड टर्नओवर भी हुआ है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैंने इतनी देर आपसे बात की लेकिन कभी भी जाति, पंथ या एक समुदाय की बात नहीं की। किसी को तोड़ने की बात नहीं की जबकि कांग्रेस और समाजवादी नेता समाज में एक-दूसरे को लड़ाकर सिर्फ अपना  वोट साधते है और चलते बनते हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी, युवा एवं महिलाओं को विकास की मुख्यधारा में शामिल कर भारत को आगे बढ़ाने के लिए काम करते हैं। भाजपा कार्यकर्ता समाज में परिवर्तन का वाहक बन कर आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विकासवाद को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें, यही अपेक्षा है।