कोविड महामारी का यह दौर हम सबके लिए कठिन परीक्षा और धैर्य का भी समय है

| Published on:

आज के बदले हुए परिप्रेक्ष्य में कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक और महामारी के रूप में हम सबके सामने है जो संपूर्ण मानवता के लिए बड़ा ख़तरा है। यह हम सबके लिए कठिन परीक्षा और धैर्य का भी समय है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने एकजुट होकर पहले भी कठिन से कठिन चुनौतियों पर विजय पाई है और इस बार भी हम कोरोना की दूसरी लहर को पराजित करके रहेंगे।

संक्रमण के कठिन दौर को देखते हुए कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ना बहुत जरूरी है। इसके तहत भारतीय जनता पार्टी ने तत्काल प्रभाव से बड़ी रैलियों, जन-सभाओं एवं आयोजनों पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और इस संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पूर्ण होना भी बहुत जरूरी है। इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने निर्णय लिया है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सहित सभी केंद्रीय नेताओं की पश्चिम बंगाल में छोटी जन-सभाएं ही आयोजित होगी जिसमें 500 से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति नहीं होगी। ये छोटी जन-सभाएं भी खुले स्थान में एवं सभी कोविड गाइडलाइंस के साथ होगी। भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में 6 करोड़ मास्क एवं सेनिटाइजर वितरण का लक्ष्य रखा है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 130 करोड़ देशवासियों ने आपदा से लड़ने और उसे परास्त करने की दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ हर चुनौती का सामना बखूबी किया है। हमने पिछले वर्ष तमाम चुनौतियों से पार पाते हुए कोरोना को काफी हद तक काबू में किया था। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने ‘सेवा ही संगठन’ के धर्म को अपनाते हुए विश्व का सबसे बड़ा सेवा अभियान चलाया था जिसकी चहुँ ओर मुक्त कंठ से सराहना हुई थी। उस वक्त बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा ने लगभग 30 करोड़ फ़ूड पैकेट्स, राशन किट्स एवं करोड़ों मास्क व सेनिटाइजर का वितरण किया था। सरकार ने मार्च से लेकर नवंबर तक देश के लगभग 80 करोड़ गरीब लोगों तक मुफ्त राशन का वितरण किया था और आत्मनिर्भर भारत तथा वोकल फॉर लोकल के मंत्र से देश को आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर किया था।

अभी कल ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने पार्टी पदाधिकारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक करते हुए ‘अपना बूथ – कोरोना मुक्त’ का अभियान शुरू करने का मंत्र दिया है। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आह्वान पर सभी प्रदेशों में डेडिकेटेड कोरोना हेल्प डेस्क और कोविड हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये जा रहे हैं। 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी स्वयं कोरोना संकट के इस दौर में सभी विषयों पर स्वयं गहरी नजर बनाए हुए हैं। उनके नेतृत्व में भारत 10 करोड़ टीकाकरण करने तक सबसे तेजी से पहुंचने वाला राष्ट्र बन गया है। पिछले हफ्तों में टीकाकरण अभियान को विस्तार मिला है और नए टीकाकरण केंद्र भी खोले गए हैं। प्रधानमंत्री जी ने स्वयं कई बैठकें की हैं और ऑक्सीजन सहित सभी आवश्यक दवाइयों और इन्फ्रास्ट्रक्चर की समुचित व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि कोविड के खिलाफ लड़ाई में, टीकों के साथ, हमारे मूल्य और कर्तव्य की भावना हमारी सबसे बड़ी ताकत है। पिछले वर्ष अपना कर्तव्य मानकर इस लड़ाई में भाग लेने वाले नागरिकों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अब भी जन-भागीधारी की इसी भावना को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। सभी सामुदायिक संगठनों, राजनीतिक दलों, एनजीओ और सामाजिक संस्थाओं की साझा शक्ति का उपयोग करने की जरूरत है।