टीएमसी में कोई नीति नहीं है, कार्यकर्ता के नाम पर केवल सिंडिकेट है: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज, बुधवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा कार्यसमिति बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया और पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से पश्चिम बंगाल में सुख, शांति और समृद्धि लाने के लिए एकजुट होकर काम करने की अपील करते हुए भ्रष्टाचारी, अराजकतावादी और तुष्टिकरण एवं हिंसा की राजनीति की पराकाष्ठा पार करने वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

श्री नड्डा ने कहा कि मुझे यहां इस कार्यसमिति की बैठक में आने का सौभाग्य मिला। कल जिस गर्मजोशी के साथ आपने मेरा एयरपोर्ट पर स्वागत किया, वह मुझे पश्चिम बंगाल की एक नई बहती हुई हवा का संदेश दे रहा है। राजनीति में कभी भी कोई चीज ठहरी नहीं रहती है, जो आज है वो कल नहीं, जो कल है वो परसों नहीं रहती है। हमें राजनीतिक दृष्टि से किन ताकतों से अपने आप को समावेश करके आगे बढ़ना है ये हमेशा तय रखना पड़ता है। इसलिए हमको अपनी ताकत का अंदाजा भी होना चाहिए। देश में भाजपा को छोड़कर किसी भी राजनीतिक पार्टी में कार्यकर्ता हैं तो नेता नहीं है नेता है तो नीयत नहीं है अगर नीयत है तो नीति नहीं है। सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के पास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नेता, नीति, नीयत, कार्यकर्ता और वातावरण है। टीएमसी की तो नीति ही करप्शन और कमीशन का मिशन है। टीएमसी में कोई नीति नहीं है, कार्यकर्ता के नाम पर केवल सिंडिकेट है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज से 20 वर्ष पहले कोई सोचता तक नहीं था कि बिहार से लालू यादव का राज जाएगा। लेकिन वहां राजद को नेस्तनाबूद करके भाजपा आई है और पूरी ताकत के साथ आई है। उत्तर प्रदेश में कोई नही सोचता था कि मुलायम सिंह का राज जाएगा। आज वहां भाजपा ने सबको साफ कर दिया है। हर जगह भाजपा की सरकार बन रही है। आने वाले समय में हम आंध्र प्रदेश में, तेलंगाना में और बहुत जल्द पश्चिम बंगाल में भी प्रजातांत्रिक तरीके से सरकार बनाएंगे। मैं आपको एक ही बात कहना चाहता हूं कि अपने रास्ते चलते रहो, अडिग रहो, अच्छी तरह से चुनावी लड़ाई लड़ो इससे भाजपा यशस्वी होगी ही। किसी ने नहीं सोचा था कि हम कांग्रेस मुक्त हो जाएंगे, अब तो कांग्रेस मुक्त तो छोड़ो, कांग्रेस लुप्त हो रही है।

सभी क्षेत्रीय पार्टियां परिवार की पार्टियां बन गयी है। भाजपा का मुकाबला आज परिवारवादी पार्टियों से है। तृणमूल कांग्रेस भी परिवारवादी पार्टी बन चुकी है। ये अपने आप को क्षेत्रीय पार्टी कहते थे आज तृणमूल कांग्रेस फुआ और भतीजे की पार्टी बन गई है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में न तो भारतीयता है और न ही राष्ट्रीयता। ये तो भाई-बहन की पार्टी है। इसके नेता भी भारत में नहीं, लंदन से बोलते हैं।

विपक्ष पर हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि एक समय राजनीति वोटबैंक, धर्म, पंथ, वंशवाद, जातिवाद और परिवारवाद के आधार पर होती थी। लेकिन अब राजनीति सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ हो रही है। गांधी और खादी के नाम पर कांग्रेस 70 साल राज करके गई। लेकिन आज खादी को लोकल फॉर वोकल के अंतर्गत 1.15 हजार करोड़ रुपये का टर्नओवर प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रयासों से मिला है। ये आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की नीति का ही प्रतिफल है कि विगत 8 वर्षों में देश में गरीबी 22% से घट कर 10% के नीचे आ गई है। इसी तरह, कोरोना की विभीषिका के बावजूद देश में अत्यंत गरीबी की दर 1% के भीतर-भीतर 0.8% पर बनी हुई है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत विगत दो वर्षों से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त आवश्यक राशन पहुंचाया जा रहा है। आज भारत लेने वाला नहीं, बल्कि देने वाले राष्ट्र के रूप में स्थापित हो रहा है। पिछले वित्त वर्ष में भारत ने लगभग 418 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया। भारत अब तीन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बन चुका है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश भर में 11 करोड़ टॉयलेट बने हैं, जिनमें से 74 लाख पश्चिम बंगाल में बने हैं। जन धन योजना के तहत देश भर में 45 करोड़ और पश्चिम बंगाल में 2.82 करोड़ जन-धन खाते खोले गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश मे लगभग 3.43 करोड़ मकान स्वीकृत हुए हैं जिनमें से 2.29 करोड़ पूर्ण हो गए हैं। इसमें से पश्चिम बंगाल में 34 लाख मकान बनकर तैयार हो चुका है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत देश में 9 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए हैं तो पश्चिम बंगाल में 20.76 लाख गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए हैं। देश में लगभग 11 करोड़ से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिला है तो पश्चिम बंगाल में भी लाखों किसानों को इसका लाभ मिल रहा है। ये अलग बात है कि पश्चिम बंगाल के किसानों को देर से इसका लाभ मिलना शुरू हुआ क्योंकि ममता दीदी की सरकार इसमें अड़ंगा लगा कर बैठी हुई थी। कोरोना लॉकडाउन में देश की लगभग 20 करोड़ महिलाओं के अकाउंट में तीन किस्तों में 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई तो पश्चिम बंगाल में भी लगभग 2.82 करोड़ महिलाओं के बैंक एकाउंट में आर्थिक सहायता पहुंची। जल-जीवन मिशन योजना के तहत देश भर में 9 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचा है तो पश्चिम बंगाल में भी लगभग 42 लाख घरों में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने नल से जल पहुंचाया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास योजना में 7.75 लाख किलोमीटर ग्राम सड़क बनी है तो बंगाल में 37 हजार किलोमीटर ग्राम सड़क बनी है।

पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कभी बंगाल के विषय में कहा जाता था कि पश्चिम बंगाल जो आज सोचता है, वह भारत कल सोचता है। कभी बंगाल आर्थिक राजधानी कहा जाता था, लेकिन आज यहां एक दुखदायी स्थिति उत्पन्न हो गई है। NCRB के अनुसार आज पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा अपहरण के मामले हो रहे हैं। इसका मतलब महिलाओं की तस्करी सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में हो रही है। जिस राज्य की मुख्यमंत्री एक महिला हो, उस प्रदेश का ये हाल? क्या आप ऐसा बंगाल देखना चाहते हैं? क्या यही है पश्चिम बंगाल की प्राइड? आज पश्चिम बंगाल की ये स्थिति हो गई है कि मर्डर के मामले में पश्चिम बंगाल देश में चौथे स्थान पर है और मर्डर के प्रयास के मामले में सबसे आगे है। हिंसक अपराध के मामले में आज पश्चिम बंगाल तीसरे नम्बर पर है और हमारी मुख्यमंत्री हर घटना में कहती है यह छोटी घटना है। जब मुख्यमंत्री का बयान ही ऐसा हो तो क्या किया जा सकता है? यानी रक्षक ही भक्षक बन जाए तो फिर क्या स्थित होगी प्रदेश की?

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारे लोगों की निर्मम हत्या हो रही है, उनके साथ लगातार हिंसा हो रही है, महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है, हमारे लोगों को घर तक छोड़ना पड़ा है लेकिन उसके लिए हम रोना नहीं रोएंगे क्योंकि हम लड़ना जानते हैं। हम अपनी लोकतांत्रिक और संवैधानिक लड़ाई जारी रखेंगे और  प्रजातांत्रिक तरीके से गुनाहगारों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा कर रहेंगे। आज सुबह उठा तो अखबार में देखा कि लालू यादव जी आज कोर्ट में पेश होंगे। 32 साल पहले इसके बारे में कोई सोच नहीं सकता था। मैं पश्चिम बंगाल के मामले में भी भविष्य की तस्वीर बता रहा हूँ – गुनाहगार जेल में होंगे। हम किसी से दुश्मनी नहीं निकाल रहे लेकिन कानून अपना काम करेगा। भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को न्याय दिलाने में कहीं भी पीछे नहीं रहेगी। प्रदेश में जब प्रायोजित हिंसा और बलात्कार के मामले में सीबीआई को जांच के लिए अनुमति नहीं दी जाती तो हाईकोर्ट में जाकार अनुमति लेना पड़ता है। आज प्रदेश में लोगों को जिंदा जलाया जा रहा है। ममता दीदी, याद रखें कि जो आग से खेलता है वो आग से जलता भी है। जिन्होंने कानून को तोड़ने की कोशिश की, कानून ने उन्हें तोड़कर रख दिया। हम अपनी विचारधारा, पश्चिम बंगाल की संस्कृति और जन-कल्याण को अपना कर्तव्य मानते अविरत संघर्ष करेंगे और हम निस्संदेह विजयी होंगे। आने वाला कल कल हमारा है और हम ही आगे बढ़ेंगे।

तृणमूल कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए श्री नड्डा ने कहा कि एक कहावत है कि चोर चोरी से जाय लेकिन हेराफेरी न जाए। पश्चिम बंगाल में केंद्रीय योजनाओं का नाम बदला जा रहा है। प्रधानमंत्री कल्याण योजना, राष्ट्रीय सड़क योजना, स्वच्छ भारत अभियान सभी केंद्रीय योजनाओं के नाम बदले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना को बांग्ला आवास योजना, ग्राम सड़क योजना को बांगला ग्राम सड़क योजना, रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को खाद्य साथी योजना, स्वच्छ भारत अभियान को निर्मल गांव अभियान और जल-जीवन मिशन को बांग्ला जल-धारा योजना का नाम देकर तृणमूल कांग्रेस की सरकार इसे अपनी योजना के रूप में प्रचारित कर रही है। योजनाओं पर अपना लेबल लगा कर तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल की जनता को गुमराह कर रही है। यह बताने की जिम्मेदारी पार्टी कार्यकर्ताओं की है कि वे राज्य की जनता को बताएं कि ये योजनाएं हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की है। ममता दीदी केंद्र सरकार पर आरोप लगाती हैं कि मनरेगा का पैसा नहीं दिया गया है। ममता दीदी, आप किस तरह से सरकार चलाती हैं कि आपने मनरेगा का पैसा का हिसाब पिछले कई सालों से नहीं दिया है। एक कमिटी भेजी तो एक जगह मनरेगा के 57 लाख रुपये का यूटीलाइजेशन सर्टिफिकेट तक नहीं दिया। अब तक कामगरों को तीन करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान तक नहीं हुआ। इस स्थिति में मनरेगा का पैसा दे सकते हैं क्या। यह कैसा राज्य है जिसमें ऐसा काम हो रहा है। यह आपका काम है ममता दीदी कि जनता को बताइए मोदी जी तो पैसा देना चाहते हैं किन्तु यहां सिर्फ पैसा लेने की बात होती है, उसके खर्च का हिसाब देने का नहीं। यहां तो पहले टीएमसी कार्यकर्ता हैं – पहले कट मनी फिर पट मनी। सिर्फ मनी ही मनी हो रहा है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा से जुड़ने का अवसर ईश्वर का वरदान है। मैं राजनीति में 40 सालों से हूं। जब मैं कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ा करता था तो वामपंथी और कांग्रेस के नेता कहते थे कि नड्डा जी, आप राजनीति नहीं समझते हैं। अवसर पाना ही राजनीति है और आप सही आदमी होकर भी गलत पार्टी में हैं। इस पर मैं उन्हें तब भी कहता था कि कामरेड, आप वंदे मातरम् की शक्ति को समझ नहीं पाए हैं। यदि मैं तब उनकी बातों से प्रभावित हो जाता तो आज दुनिया के सबसे बड़ी पार्टी का कार्यकर्ता होने का सौभाग्य नहीं मिलता।

श्री नड्डा ने कहा कि आज हमरा सौभाग्य है कि हमारे पास श्री नरेन्द्र मोदी जैसे नेता हैं और जवाबदेह सरकार है। विकास के मुद्दे पर बनी सरकार है। केरोना संक्रमण रोकने की स्वदेशी वैक्सीनेशन लगाया जाने लगा तो ममता जी क्या कह रही थी। अखिलेश क्या कह रहे थे। यह मोदी टीका है, बीजेपी टीका है। प्श्चिम बंगाल में चर्चा होती थी कि इस पर टेस्ट नहीं हुआ है। खुद बिना टेस्ट के लगवा लिया। तीन तीन डोज लगवा लिए और जनता को गुमराह किए कि मत लगाओ। इस तरह के नेता है। वैक्सीन मैत्री में 100 देशों को वैक्सीन दिए। भारत अब लेने वाला नहीं देने वाला हो गया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की राजनीतिक कार्यसंस्कृति बदल कर रख दी है। पहले परिवारवाद, जातिवाद, समुदायवाद, पंथवाद और तुष्टिकरण की राजनीति होती थी। इन सबको खत्म कर मोदी जी ने विकासवाद की राजनीति संस्कृति प्रतिष्ठित की है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी अंत्योदय और ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूलमंत्र काम करते हैं।