ये जनसैलाब बताता है कि 02 मई को दीदी की विदाई निश्चित है: अमित शाह

| Published on:

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने 12 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी और हेमताबाद में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और राज्य की जनता से तोलाबाजी, तुष्टिकरण और तानाशाही वाली तृणमूल कांग्रेस को जड़ से उखाड़ कर बंगाल की संस्कृति की रक्षा एवं विकास के प्रति समर्पित भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील की।

श्री शाह ने कहा कि 02 मई को दीदी की विदाई निश्चित है। दीदी बहुत बड़ी नेत्री हैं, 10 साल उन्होंने बंगाल पर शासन किया है। पूरा देश दीदी को जानता है। इसलिए उनकी विदाई बहुत ही धूमधाम से होनी चाहिए। दीदी की बहुत बड़े मार्जिन की हार के साथ विदाई होनी चाहिए। पश्चिम बंगाल में केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने से ही दीदी की विदाई तय नहीं होगी बल्कि भाजपा की झोली में 200 से अधिक विधान सभा की सीटें डाल कर दीदी की विदाई होनी चाहिए। उत्तर बंगाल के साथ दीदी ने बहुत बड़ा अन्याय किया है, इसलिए उत्तर बंगाल में दीदी का खाता नहीं खुलना चाहिए। 

तृणमूल कांग्रेस पर हमला करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बंगाल विधानसभा चुनाव में चार चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। इन चार चरणों के मतदान में भारतीय जनता पार्टी 92 से अधिक सीटों पर चुनाव जीत रही है। मैं बंगाल की जनता का आह्वान करता हूँ कि पांचवें चरण में भी भाजपा का इसी तरह साथ दीजिये, इसी चरण में बंगाल में भाजपा की सरकार बन जायेगी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता बंगाल में केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही बनाना नहीं चाहती, बल्कि 200 से ज्यादा सीटों के साथ दो-तिहाई से अधिक बहुमत से भाजपा की सरकार बनाना चाहती है।

श्री शाह ने कहा कि दीदी अकारण ही भारतीय जनता पार्टी को अपशब्द कह रही हैं। दीदी, ये आपकी गलतफहमी है, आपके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ रही है। दीदी, आपके खिलाफ चुनाव तो पश्चिम बंगाल की माताएं-बहनें, किसान, मजदूर, युवा, राजवंशी समाज, गोरखा समाज, मतुआ समाज और चाय बागान के मजदूर लड़ रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि दीदी अपने भाषण में बंगाल से ज्यादा मेरा नाम लेती हैं। दीदी मुझे इतने अपशब्द देती हैं जिसका कि कोई जवाब नहीं। दीदी आज कल हर सभा में बोलती हैं कि अमित शाह इस्तीफा दे दें। दीदी, बंगाल की जनता जिस दिन आदेश देगी, मैं इस्तीफा दे दूंगा लेकिन आपको 02 मई को इस्तीफ़ा देना ही पड़ेगा, ये याद रखिये। मैं तो हर रोज प्रार्थना करता हूँ कि दीदी का पैर अच्छा हो जाए। किसी का भी पैर इतने दिनों तक ऐसा रहे, वह अच्छा नहीं है। दीदी जब इस्तीफा देने जाएँ, तो शान के साथ पैदल चलते हुए इस्तीफा देने जाएँ। तो आप भी प्रार्थना कीजिये कि 02 मई तक उनका पैर अच्छा हो जाए।

श्री शाह ने कहा कि उत्तर बंगाल में चौथे चरण के मतदान से पहले दीदी ने लोगों को उकसाया कि सुरक्षाबलों को घेर लो, बूथ लूट लो। दीदी के उकसावे में बहक कर कुछ उपद्रवियों ने सुरक्षाबलों से उनके हथियार छीनने का दुस्साहस किया। इस प्रक्रिया में गोलीबारी के चलते चार लोगों की मौत हो गई। मुझे भी उनकी मौत का दुःख है लेकिन दीदी, यदि आप उकसावे वाला भाषण नहीं देती तो उन चार लोगों की मौत न हुई होती। दीदी, आप उन चार लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार हैं। दीदी, उस दिन केवल चार लोगों की ही मौत नहीं हुई थी बल्कि टीएमसी संरक्षित असामाजिक तत्वों ने आनंद बर्मन की भी नृशंस हत्या कर दी थी। उन चार लोगों की मौत पर तो दीदी हाय तौबा करती हैं लेकिन हमारे आनंद बर्मन के लिए दीदी के मुंह से संवेदना के दो शब्द भी नहीं निकले। आखिर क्यों? ऐसा इसलिए क्योंकि आनंद बर्मन राजवंशी समाज से था और वह उनके वोट बैंक से नहीं आते। जान हिंदू की जाय या मुसलमान की लेकिन मुख्यमंत्री का दिल हर किसी के लिए धड़कना चाहिए। मौत में भी राजनीति, दीदी? आखिर आनंद बर्मन की मौत पर आपकी आँखों से आंसू क्यों नहीं निकले? यही तुष्टिकरण बंगाल को ले डूबेगा। आनंद बर्मन के हत्यारों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में घुसपैठ रुकनी चाहिए या नहीं? ये घुसपैठिये युवाओं की नौकरी ले जाते हैं, गरीबों के चावल खा जाते हैं। ये घुसपैठ दीदी नहीं रोक सकती। दीदी 10 सालों तक बंगाल की मुख्यमंत्री रही लेकिन उन्होंने घुसपैठ को रोकने के लिए कुछ भी नहीं किया। आप एक बार बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना दीजिये, घुसपैठ की समस्या सदा के लिए समाप्त हो जायेगी। हम मतुआ, नामशूद्र और राजवंशी सहित सभी शरणार्थियों को सीएए के तहत नागरिकता देना चाहते हैं लेकिन दीदी ऐसा नहीं चाहती हैं। दीदी आप उनकी नागरिकता क्या रोकोगी, 02 मई को आपकी विदाई तय है। बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है और हम सभी शरणार्थी भाइयों को नागरिकता संशोधन कानून के तहत भारत की नागरिकता देकर उन्हें सम्मान के साथ जीने का अधिकार देने वाले हैं।

श्री शाह ने तृणमूल कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि अब बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति और भ्रष्टाचार नहीं चलेगा। माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश के सभी किसानों के एकाउंट में किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 18 हजार रुपये पहुंचा चुके हैं लेकिन दीदी ने अब तक बंगाल के किसानों को इस लाभ से वंचित रखा है। चिंता मत कीजिये, भाजपा की सरकार आने के पहले सप्ताह में ही बंगाल के हर किसान के अकाउंट में 18,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए जायेंगे। हमारी सरकार बनते ही बंगाल के सभी गरीबों को आयुष्मान भारत का लाभ दे दिया जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर उत्तर बंगाल में एक एम्स की स्थापना की जायेगी। बंगाल में बनने वाली हमारी भाजपा सरकार, प्रदेश के हर परिवार में कम से कम एक सदस्य को रोजगार उपलब्ध कराएगी। सिलीगुड़ी में मेट्रो ट्रेन शुरू की जायेगी और यहाँ पर एक आईटी पार्क की भी स्थापना की जायेगी। उत्तर बंगाल में एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी ओपन किया जाएगा। नारायणी सेना की स्मृति में एक नारायणी बटालियन की स्थापना की जायेगी। ठाकुर पंचानन बर्मन के सम्मान में एक भव्य स्मारक और एक संग्रहालय का निर्माण कराया जाएगा। वीर चिला रॉय के सम्मान में एक पैरामिलिट्री ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की जायेगी। बागडोगरा हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जायेगा। 700 किमी लंबे सुभाष चंद्र बोस रोड का निर्माण किया जाएगा जो सिलीगुड़ी को कोलकाता से जोड़ेगी। इससे सिलीगुड़ी से कोलकाता की दूरी मात्र तीन घंटे रह जायेगी।

श्री शाह ने कहा कि हमारी बंगाल सरकार चाय बागानों में काम कर रहे लोगों की मजदूरी को 350 रुपये प्रतिदिन करेगी। हम उत्तर बंगाल में एक मेगा फ़ूड पार्क और एक टी-पार्क की भी स्थापना करेंगे। छात्राओं के लिए केजी से लेकर पीजी तक की शिक्षा मुफ्त की जायेगी। सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट में बंगाल में माताओं-बहनों को टिकट नहीं लेना पड़ेगा। हम हर घर में पीने का पानी पहुंचाएंगे, हर घर को शौचालय से युक्त करेंगे और हर घर में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त की जायेगी। उत्तर बंगाल विकास बोर्ड की स्थापना की जायेगी। देशबंधु चित्तरंजन एक्सप्रेस जलपाईगुड़ी से कोलकाता तक किया जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पश्चिम बंगाल का भला करना चाहते हैं लेकिन दीदीभाइपोका भला चाहती हैं। दीदी ने अपने भतीजे को बंगाल का मुख्यमंत्री बनाने के लिए बंगाल के भविष्य को दांव पर लगा दिया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी को चौबीसों घंटे बंगाल की चिंता लगी रहती है जबकि दीदी को चौबीसों घंटे अपने भतीजे की। भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए पाई-पाई को बंगाल के खजाने में वापिस लाने का काम बंगाल की भाजपा सरकार करेगी।

श्री शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत ही दयनीय है। बंगाल में ममता दीदी के शासन में 130 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या कर दी गई है। अभी परसों ही हमारे एक और कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है। हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या करने वालों गुंडों, कान खोल कर सुन लो, कब तक बचोगे? हमारी सरकार आते ही हत्यारों को चुन-चुन कर कानून के दायरे में जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। हर बार बंगाल के नागरिकों को मतदान करने से अपराधी रोकते हैं लेकिन इस बार बंगाल के नागरिकों को डरने की कोई जरूरत नहीं है। वे निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, किसी में भी उन्हें मतदान से रोकने की हिम्मत नहीं हो सकती। मैं बंगाल की जनता से एक बार पुनः अपील करता हूँ कि राज्य के भले के लिए और ‘सोनार बांग्ला’ के निर्माण के लिए आप इस बार ‘कमल’ के निशान पर ही बटन दबाइयेगा।