आज गुजरात शांति, विकास और समृद्धि का पर्याय है: अमित शाह

| Published on:

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज बुधवार को गुजरात के संतरामपुर (महीसागर) में आयोजित विशाल विजय संकल्प जनसभा को संबोधित किया और जनता से प्रचंड बहुमत से भाजपा के सभी उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी इस बार के गुजरात विधान सभा चुनाव में जनता के आशीर्वाद से रिकॉर्डतोड़ जीत की कहानी लिखने जा रही है।

श्री शाह ने ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में समग्र राष्ट्र में आदिवासी समाज के कल्याण एवं विकास की दिशा में काम किया जा रहा है। कांग्रेस ने देश के निर्माण में आदिवासी जननायकों के अभूतपूर्व योगदान को अनदेखा किया लेकिन हमारे प्रधानमंत्री जी ने भगवान् बिरसा मुंडा जी की जन्मजयंती 15 नवंबर को हर वर्ष आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत कर देश के सभी आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने का कार्य किया है ताकि आने वाली पीढ़ियों को उनके जीवन से प्रेरणा मिले और वे राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। कांग्रेस ने कई महान स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी लोगों तक पहुँचने नहीं दी और इतिहास में उनके साथ अन्याय किया गया, ख़ास कर आदिवासी समाज के स्वतंत्रता सेनानियों को इतिहास में जगह नहीं दी गई। हमारे यशस्वी नेता श्री नरेन्द्र मोदी जी जब देश के प्रधानमंत्री बने, तब उन्होंने देश के 10 राज्यों गुजरात, झारखंड, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, मिजोरम और गोवा में 10 आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्राहलय बनाने की शुरुआत की ताकि आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिले।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने देश में लगभग छः दशक शासन किया लेकिन उन्होंने न तो कभी आदिवासी समाज से किसी को राष्ट्रपति बनाया और न ही कांग्रेस या उसके सहयोगी दलों ने इस दिशा में कोई पहल की। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक बहुत ही गरीब आदिवासी परिवार से संघर्षों का सफ़र तय कर एक मुकाम हासिल करने वाली बेटी आदरणीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को देश के राष्ट्रपति पद पर प्रतिष्ठित किया। ऐसा कर उन्होंने आदिवासी समाज को गौरव की अनुभूति प्रदान की। गुजरात में भी श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नर्मदा जिले में भगवान् बिरसा मुंडा यूनिवर्सिटी और गोधरा में श्री गोबिंद गुरु यूनिवर्सिटी की स्थापना की। साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए आदिवासी समाज के लिए उच्च शिक्षा का भी बेहतर प्रबंध किया।

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार पहले आदिवासी कल्याण के लिए केवल 900 करोड़ रुपये का बजट देती थी जबकि भाजपा की श्री भूपेंद्र पटेल सरकार ने आदिवासी कल्याण के लिए लगभग एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट आवंटित किया। कांग्रेस जब भी महीसागर आये तो उनसे जरूर पूछना कि आदिवासी कल्याण के लिए इतना कम बजट क्यों देते थे? गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने दस सूत्री वनबंधु कल्याण योजना की शुरुआत की जिसका मुख्य उद्देश्य आदिवासी व्यक्ति, आदिवासी गाँव और आदिवासी इलाके में रोजगार, शिक्षा, आर्थिक विकास, स्वास्थ्य, बिजली, निवास, पानी, सड़क, सिंचाई और शहरी विकास को नया आयाम देना है। वन बंधु कल्याण योजना के तहत आदिवासी बाहुल्य इलाकों में विकास सहित आदिवासी भाइयों के जीवन स्तर को उपर उठाने के लिए विभिन्न कल्यणकारी योजनाएं चलायी गयी। आदिवासी बंधुओं को भूमि का पट्टा दिया गया है। आदिवासी क्षेत्रों में कई आईटीआई बनाये गए, नर्मदा जिले में बांस आधारित वन कौशल्य केंद्र और आदिवासी बहुल जिलों में कौशल विकास केन्द्रों की स्थापना की गई। राजपीपला में आदिवासी छात्रों के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई। आदिवासी बच्चों का प्राथमिक विद्यालयों में शत प्रतिशत एनरोलमेंट सुनिश्चित किया गया। आदिवासी छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति में भी बढ़ोत्तरी की गई।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार ने गुजरात में एक-एक आदिवासी गांव को सड़कों से जोड़ा है। पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, जन-धन योजना, सौभाग्य योजना, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, आयुष्मान भारत आदि लोक-कल्याणकारी योजनाओं का सबसे अधिक लाभ गरीबों, पिछड़ों और आदिवासियों को ही हुआ। कोरोना काल में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश के लगभग 80 करोड़ लोगों के लिए दो वक्त की रोटी की चिंता की और देश के 80 करोड़ लोगों को हर माह पांच किलो गेहूं/चावल और एक किलो दाल मुफ्त उपलब्ध कराया गया।

संतरामपुर और महीसागर जिले में में हुए विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए श्री शाह ने कहा कि संतरामपुर में सामुदायिक भवन बनाया गया है। इस क्षेत्र में एक डिग्री कॉलेज बनाया गया और सायंस पढ़ने की व्यवस्था की गई। इस इलाके में कई पुलों का निर्माण कराया गया। प्रखंड स्तर पर हर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर बनाया गया है। महीसागर जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लगभग 75,000 गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन और सिलिंडर दिया गया। यहाँ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 4.22 लाख किसानों को अब तक लगभग 509 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है। पीएम आवास योजना के तहत जिले में लगभग 9,500 लोगों को आवास दिया गया। बालासिनोर में एक डायनोसोर पार्क बनाया गया है। इस क्षेत्र में लगभग 1.53 लाख शौचालयों का निर्माण कराया गया। संतराम तालुका में सुजलाम सुफलाम योजना के माध्यम से पानी की व्यवस्था की गई। श्री गोविंद गुरु स्मारक को राष्ट्रीय स्मारक बनाया गया है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव में अपने कार्यों का लेखा-जोखा जनता के सामने लेकर जाती है और काम के आधार पर ही जनता से वोट मांगती है। यही कारण है कि जनता बार-बार भाजपा को ही अपना आशीर्वाद देती है। कांग्रेस के लोग आयें तो उनसे पूछिएगा कि आपने क्या किया है? कांग्रेसियों ने लोगों को आपस में लड़वाने के सिवाय कुछ भी नहीं किया है। कांग्रेस की सरकारों में गुजरात में साल में दो सौ-दो सौ दिन कर्फ्यू लगा रहता था लेकिन, पिछले 20 सालों में गुजरात में कर्फ्यू का नामोनिशां नहीं है। गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर आसीन होने के बाद आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपराधियों और तस्करों पर नकेल कसी जिसका परिणाम यह हुआ कि गुजरात ने शांति, समृद्धि और विकास को एक नया आयाम दिया।

कांग्रेस पर हमला करते हुए श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों में देश के आस्था केन्द्रों का अपमान होता था और उनके पुनर्विकास की कोई बात भी नहीं होती थी। ये हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने न केवल अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू कराया जबकि उन्होंने काशी विश्वनाथ, उज्जैन महाकाल, केदारनाथ, बद्रीनाथ, सोमनाथ, पावागढ़ और अंबाजी सहित सनातन संस्कृति की आस्था के सभी केन्द्रों को दिव्य रूप प्रदान किया। कांग्रेस ने वर्षों तक श्रीराम मंदिर मामले को कोर्ट में लटकाए रखा लेकिन हमारे प्रधानमंत्री जी ने प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण के मार्ग में आने वाली सभी बाधाओं को दूर किया।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि ये हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने धारा 370 को ख़त्म किया, आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक किया और सरदार सरोवर बाँध परियोजना सहित कांग्रेस के समय से अटके हुए कई विकास परियोजनाओं का निर्माण कराया। कोरोना काल में जहाँ कांग्रेस केवल और केवल राजनीति कर रही थी, वहीं हमारे प्रधानमंत्री देश के 130 करोड़ लोगों की सुरक्षा करने में लगे थे, उनको वैक्सीनेट करने में लगे थे। कांग्रेस तब भी वैक्सीन को लेकर राजनीति कर रही थी और जनता को वैक्सीन लेने को लेकर गुमराह कर रही थी। आप कल्पना कर सकते हैं कि यदि लोगों ने वैक्सीन न ली होती तो क्या होता और उसकी जवाबदेही कौन लेता? हमारे विरोधी कोविड-रोधी वैक्सीन को मोदी-वैक्सीन कह कहते थे लेकिन यह अलग बात है कि वे स्वयं चुपके-चुपके वैक्सीन लगा लिया। ये तो अच्छा हुआ कि लोग उनकी बात सुनते ही नहीं हैं।