‘प्रधानमंत्रीजी के नेतृत्व में भाजपा गुजरात चुनाव में इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी और ऐतिहासिक बहुमत से पुनः सरकार का गठन करेगी’

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज बुधवार को गुजरात के नवसारी और अंकलेश्वर में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी गुजरात विधान सभा चुनाव में इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी और ऐतिहासिक बहुमत से पुनः सरकार का गठन करेगी।

श्री नड्डा ने कहा कि गुजरात महात्मा गाँधी और सरदार पटेल की धरती है। पूज्य बापू ने सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाते हुए देश की स्वातंत्र्य गाथा लिखी तो लौह पुरुष सरदार पटेल ने पूरे देश को एकता के सूत्र में बाँधा। अब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कालजयी नेतृत्व में गुजरात देश और दुनिया को आगे बढ़ने की राह दिखा रहा है। हमारे प्रधानमंत्री जी आधुनिक भारत का नवनिर्माण कर रहे हैं। विकास के गुजरात मॉडल ने न केवल गुजरात की तस्वीर बदली बल्कि देश को भी प्रगति की नई राह पर अग्रसर किया है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक की पॉलिटिक्स की जबकि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की राजनीति की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा हर क्षण, हर पल राष्ट्र के लिए समर्पित है जबकि पूरी की पूरी कांग्रेस एक परिवार के लिए समर्पित है।

भाजपा अध्यक्ष ने आदिवासियों के कल्याण के लिए श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा किये गए कार्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि आदिवासी भाई-बहनों के कल्याण एवं उनके जीवन-स्तर के उत्थान के लिए केन्द्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने जितना काम किया है, उतना कार्य किसी ने भी नहीं किया। क्यों किसी भी अन्य राजनीतिक दलों को आदिवासी भाई-बहनों को सम्मान देने की बात नहीं सूझी? भारत की राष्ट्रपति एक गरीब जनजाति महिला भी हो सकती हैं, ऐसी सोच पहले कांग्रेस और उसके सहयोगियों को क्यों नहीं आई? क्यों इसके लिए आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा की सरकार का इंतजार करना पड़ा? ऐसा इलिए क्योंकि कांग्रेस एवं उनके सहयोगियों की सोच काफी छोटी और संकुचित थी। ये भारतीय जनता पार्टी की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने पहले अनुसूचित जाति के एक गरीब परिवार से आये श्री रामनाथ कोविंद जी को राष्ट्रपति बनाया और दूसरी बार एक गरीब आदिवासी बेटी आदरणीया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर प्रतिष्ठित किया। चाहे जनजाति गौरव दिवस मनाने की बात हो, जनजातीय स्वातंत्र्य सेनानियों के लिए संग्रहालय बनाने की बात हो, वन उपज की एमएसपी पर खरीद की बात हो, आदिवासी भाई-बहनों को जमीन के पट्टे देने की बात हो, शिक्षा के लिए एकलव्य मॉडल स्कूल खोलने की बात हो या फिर आदिवासी गाँवों के विकास की बात – आदिवासी कल्याण के लिए श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा उठाया गया हर एक कदम आदिवासी भाई-बहनों को विकास के पथ पर अग्रसर करता है।

कांग्रेस पर हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस आज कल भारत जोड़ो यात्रा पर निकली है या भारत को तोड़ने की यात्रा पर, पता ही नहीं चलता है। ये कैसी विडंबना है कि जो टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े होते हैं, वे भारत जोड़ने निकले हैं! अरे भाई, पहले पार्टी तो जोड़ लो। कभी राहुल गाँधी सांसद पर हमला करने वाले आतंकवादी का समर्थन करने वालों के साथ खड़े हो जाते हैं, कभी देशद्रोही नारे लगाने वालों के साथ खड़े हो जाते हैं तो कभी देश की सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हैं। कल राहुल गाँधी ने महाराष्ट्र की धरती पर महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर पर बहुत ही हल्का और ओछा बयान दे दिया। इसलिए, राहुल गाँधी सहित कांग्रेस पार्टी के ये नेता देश जोड़ने नहीं, देश तोड़ने निकले हैं। देश तो कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और कच्छ से लेकर कामरूप तक हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है और विश्व पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ रहा है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गुजरात में राजनीतिक पर्यटन पर आई आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि गुजरात में भी आम आदमी पार्टी की दुर्गति निश्चित है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा के चुनाव में जनता ने इनका हकीकत से सामना करा दिया है। यूपी और उत्तराखंड में तीन-चार सीटों को छोड़ हर सीट पर इनके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई। गोवा में भी इनकी काफी बुरी दुर्दशा हुई। हिमाचल में तो पहले ही इसने आत्मसमर्पण कर दिया है। गुजरात में भी सभी की सभी सीटों पर इनके उम्मीदवारों की जमानत जब्त होना तय है।

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर हमला जारी रखते हुए श्री नड्डा ने कहा कि विपक्ष के लोग चुनाव तब लड़ना शुरू करते हैं, जब चुनाव आयोग की आचार संहिता लगती है जबकि हमारी सरकार शपथ ग्रहण करते ही जन-सेवा और जन-कल्याण में लग जाती है, विकास की नई कहानियां लिखने में लग जाती है। जन-जन के जीवन स्तर को उठाना भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है जबकि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों का लक्ष्य केवल अपना घर भरना है, अपने परिवार के लोगों को सेट करना है। वे जनता की गाढ़ी कमाई को लूट कर मेवा खाते हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी जनता की सेवा करती है। हम डेवलपमेंट के मिशन पर काम करते हैं जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जैसे राजनीतिक दल करप्शन और कमीशन के लिए काम करती है। यही भाजपा और अन्य राजनीतिक दलों में अंतर है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात सहित समग्र राष्ट्र की जनता अब वंशवाद और परिवारवाद को तिलांजलि देते हुए विकासवाद और कमीशन वाली सरकार की बजाय डेवलपमेंट को मिशन की तरह लेकर काम करने वाली सरकार बनाने का दृढ़ निश्चय कर चुकी है। कांग्रेस ने गुजरात सहित पूरे देश में भाई-भाई को लड़ाया, एक इलाके को दूसरे इलाके से लड़ाया, एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाया, समाज में वैमनस्यता के बीज बोये।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गुजरात की विकास की कहानी पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले दिन से ही आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी गुजरात के विकास के लिए समर्पित रहे हैं। वर्षों से अटकी हुई विकास परियोजनाओं को उन्होंने पूरा कराया। अभी हाल ही में प्रधानमंत्री जी ने भुज में लगभग 4,400 करोड़ रुपये की योजनाओं की आधारशिला रखी। कच्छ में सरदार सरोवर कनाल का काम भी पूरा होने वाला है। सौराष्ट्र में नर्मदा अवतरण योजना के तहत लगभग 18,500 करोड़ रुपये की योजना पर काम जारी है। गुजरात की धरती पर वर्ल्ड क्लास ओलम्पिक स्टेडियम बन रहा है। जामनगर में सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन बन रहा है। राजकोट में लगभग 1,200 करोड़ रुपये की लागत से एम्स का निर्माण हो रहा है। विद्या समीक्षा केंद्र से स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 26% बढ़ गई है।

गुजरात की विकास की कहानी की चर्चा को आगे बढ़ाते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आज गुजरात पावर जेनरेशन में दूसरे स्थान पर, गुड गवर्नेंस इंडेक्स में पहले स्थान पर, लॉजिस्टिक परफॉरमेंस में पहले स्थान पर और स्वच्छता सर्वे में दूसरे स्थान पर है। देश में सोलर पावर पॉलिसी बनाने वाला पहला राज्य गुजरात है। गुजरात FDI इनफ्लो, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और एक्सपोर्ट में भी काफी आगे है। स्कूलों में ड्रॉप-आउट रेशियो भी 30% से घट कर 2 प्रतिशत के नीचे आ चुका है। मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर भी गुजरात में काफी कम है। गुजरात में पहले केवल 9 मेडिकल कॉलेज थे जो अब बढ़ कर 30 हो गई है। पहले गुजरात में एमबीबीएस की केवल 1,000 सीटें थीं जो अब बढ़ कर 6,000 से अधिक हो गई हैं। कुछ समय पहले ही आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने मेहसाणा में ही देश के पहले सोलर विलेज का श्रीगणेश किया है। गुजरात चिप निर्माण के सेक्टर में भी एक महत्वपूर्ण हब बनने वाला है। गुजरात ओडीएफ स्टेट है। यहाँ गाँव-गाँव, घर-घर बिजली पहुंचाई जा चुकी है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से प्रदेश के लगभग 3 करोड़ लोगों को लाभ मिल रहा है। जन-धन योजना से भी लगभग 1.70 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं। किसान सम्मान निधि से यहाँ के किसान लाभान्वित हो रहे हैं।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सन 2000 में गुजरात की जीडीपी महज 99 हजार करोड़ रुपये थी जबकि आज गुजरात की जीडीपी लगभग 19.80 लाख करोड़ रुपये है। सरदार पटेल के सम्मान में दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गुजरात में है। देश के कई प्रदेशों में भू-जल का स्तर गिर रहा है लेकिन गुजरात में भू-जल का स्तर लगभग 67 प्रतिशत ऊपर उठा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अभी हाल ही में गुजरात में लगभग 43,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की है। गुजरात सरकार ने कुछ समय पहले ही राज्य के 10 हजार युवाओं को रोजगार दिया है। एक वर्ष के भीतर गुजरात में लगभग 35,000 युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। गुजरात में लगभग 36 लाख माताओं को गैस कनेक्शन मिला है, लगभग 1.70 करोड़ बैंक खाते खुले हैं, लगभग 97 प्रतिशत घरों को टैप वाटर कनेक्शन से जोड़ा जा चुका है, लगभग साढ़े 10 लाख परिवारों को पक्का मकान मिला है और लगभग 57 लाख से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है।

श्री नड्डा ने कहा कि हम अपने संकल्प पत्र में केवल लिखने के लिए नहीं लिखते हैं बल्कि हम अपने संकल्प पत्र में जो भी वादा करते हैं, उसे पूरा करके दिखाते हैं। अभी हाल ही में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने रोजगार मेला कार्यक्रम में एक दिन में लगभग 70,000 से अधिक प्रतिभागियों को रोजगार दिया। नवसारी में लगभग 20 करोड़ रुपये की लगात से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है। आयुष्मान भारत योजना के अतिरिक्त गुजरात में मुख्यमंत्री अमृतम योजना में 43 लाख लाभार्थी जुड़े हैं। अंकलेश्वर में लगभग 9,000 लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है। पीएम आवास योजना के तहत अंकलेश्वर में 15,000 से अधिक घर बने हैं जबकि मुख्यमंत्री गृह योजना में लगभग 46,000 से अधिक घर बने हैं।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2003 में गुजरात में 21 विश्वविद्यालय थे जबकि आज कई गुना अधिक है। 2002 में गुजरात में लगभग 775 कॉलेज थे जबकि आज 3,117 कॉलेज हैं। गुजरात में 2003 में 26 इंजीनियरिंग कॉलेज थे जबकि आज 133 इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। गुजरात में 2002 में  31 पॉलिटेक्निक कॉलेज थे जबकि आज 144 हैं। अहमदाबाद दुनिया में फार्मा का हब बन गया है। माननीय प्रधानमंत्री जी के परिश्रम से जंबुसर में बल्क ड्रग पार्क बन रहा है जिसमें लाखों करोड़ रुपये का निवेश होगा। लाखों युवाओं के लिए यहाँ रोजगार के अवसर बनेंगे। राजकोट मशीन टूल्स हब, मोरबी सिरेमिक हब, वापी केमिकल हब, सानंद ऑटो हब और भावनगर शिप डिस्मेंटल हब के रूप में स्थापित हुआ है। ये बताता है कि सही नेता आते हैं तो देश आगे बढ़ता है लेकिन जब गलत नेता आते हैं तो देश रुक जाता है, विकास ठप्प पड़ जाता है।

 

आदरणीय भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार प्रो-एक्टिव, प्रो-रिस्पोंसिव, प्रो-रिस्पोंसिबल और लोगों के दुःख-दर्द को समझने वाली सरकार है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जिस तरह से हमने कोरोना की लड़ाई लड़ी, वह अपने आप में बेमिसाल है। अब तक लगभग 217 करोड़ वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर किये जा चुके हैं। पहले किसी बीमारी का वैक्सीन भारत आने में वर्षों लग जाते थे लेकिन इस बार आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से केवल 9 महीने में ही दो-दो विश्वस्तरीय वैक्सीन का निर्माण हुआ और इसका रोल-आउट भी हुआ। हमारे प्रधानमंत्री जी यूक्रेन के युद्धग्रस्त इलाके से अपने छात्रों को भी सकुशल वापस लेकर आये। ये हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने धारा 370 को धाराशायी किया, अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया, ट्रिपल तलाक को ख़त्म किया, आतंकवाद पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक किया और आस्था के केन्द्रों का पुनर्निर्माण कराया।

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने पूरे कार्यकाल में केवल एक एम्स बनाया। आज देश में 22 एम्स हैं। 6 एम्स श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के कार्यकाल में बनाए गए और 15 नए एम्स विगत 8 साल में शुरू हुए हैं। पिछले 8 वर्षों में देश में लगभग 200 से अधिक नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं। देश में एमबीबीएस की सीटें लगभग 53 प्रतिशत बढ़ी हैं। पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स की संख्या भी लगभग दोगुना बढ़ी है। लगभग 11 करोड़ किसानों के एकाउंट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ पहुँच रहा है। आज विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों के एकाउंट में बिना किसी बिचौलिए के लगभग 25.5 लाख करोड़ रुपये पहुंचाए जा रहे हैं। एक समय देश में औसतन 12 किमी नेशनल हाइवे ही एक दिन में बनता था लेकिन आज श्री नरेन्द्र मोदी सरकार और प्रतिदिन औसतन 37 किमी नेशनल हाइवे का निर्माण हो रहा है। पहले एक साल में लगभग 375 किमी लंबी रेलवे लाइन बनती थी, आज एक साल में औसतन 1,458 किमी रेलवे लाइन का निर्माण हो रहा है। नैनो यूरिया से यूरिया जगत में क्रांति आई है। पहले देश का कृषि बजट महज लगभग 27,000 करोड़ रुपये था, आज लगभग 1.24 लाख करोड़ रुपये है। लगभग 100 लाख करोड़ रुपये की पीएम गति शक्ति योजना पर काम चल रहा है। जल जीवन मिशन योजना, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और किसान सम्मान निधि योजनाओं से करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। आज भारत आदरणीय प्रधानमंत्री जी के अथक प्रयासों से विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बना है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में गुजरात कर्फ्यू वाले प्रदेश के रूप में जाना जाता था लेकिन श्री नरेन्द्र मोदी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद कर्फ्यू का कहीं नामोनिशान नहीं है। गुजरात ने विकास की जो गाथा लिखी है, उसे गाँव-गाँव और घर-घर पहुंचाना हमारी जिम्मेवारी है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की पुनः ऐतिहासिक विजय निश्चित है।