भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को भोपाल, मध्य प्रदेश में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए आगामी विधान सभा चुनाव के लिए कमर कस लेने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री बीडी शर्मा, भाजपा के संसदीय बोर्ड के सदस्य श्री सत्यनारायण जटिया, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री शिव प्रकाश, श्री अजय जामवाल, प्रदेश के भाजपा प्रभारी श्री मुरलीधर राव, सह-प्रभारी श्री रमाशंकर कठेरिया, राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र तोमर, श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्री वीरेंद्र कुमार, श्री प्रह्लाद पटेल, श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री राकेश सिंह, श्री ओमप्रकाश धुर्वे, श्री लाल सिंह आर्या, राज्य के गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, श्री जयभान सिंह पवैया, श्री राजेंद्र शुक्ल और सांसद सुश्री कविता पाटीदार भी उपस्थित रहे। इससे पहले भोपाल पहुँचने पर श्री नड्डा का भव्य स्वागत हुआ।
आज सुबह भोपाल पहुँचने पर एयरपोर्ट के बाहर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के स्वागत के लिए भव्य मंच तैयार किया गया था। अपने स्वागत से अभिभूत श्री नड्डा ने कहा कि जिस उत्साह से यहां मेरा स्वागत हुआ है, ये आने वाले वक्त की तरफ इशारा कर रहा है। उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन के आशीर्वाद से मध्य प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है। मध्य प्रदेश में अबकी बार, भाजपा 200 पार। इसके पश्चात श्री नड्डा ने भोपाल में भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय का भूमि पूजन भी किया।
भोपाल में आयोजित भाजपा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में मध्य प्रदेश के 36 विधानसभाओं से आये बूथ अध्यक्ष उपस्थित थे। श्री नड्डा ने कहा कि हम सभी भाजपा कार्यकर्ता भाग्यशाली हैं कि हमें आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में काम करने का अवसर मिला है। वह भी तब, जब भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। यह भाजपा की ताकत है कि हमारा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन भी जनसभा में परिवर्तित हो जाता है। आज मैं उन कार्यकर्ताओं को नमन करता हूँ जिन्होंने पार्टी के संगठन के लिए, इसके विस्तार के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया। 2014 में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के हर जिले में पार्टी का अपना कार्यालय बनाने का लक्ष्य रखा था। आज 290 कार्यालय बन चुके हैं, 115 बन रहे हैं, 123 कार्यालयों की जमीन ले ली गई है जिस पर कार्य शुरू होने वाला है। मध्य प्रदेश का नया प्रदेश कार्यालय एक मोस्ट मॉडर्न कार्यालय होगा जिसमें 1000 से अधिक कैपेसिटी वाला सभागार और चार-चार कांफ्रेंस हॉल होगा। कार्यालय परिसर में ही सभी सुविधाएं होगी। भाजपा के लिए ये ऑफिस नहीं, बल्कि कार्यालय होते हैं जो पार्टी कार्यकर्ताओं के संस्कार के केंद्र होते हैं।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जिस दिन त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय विधान सभा चुनाव के नतीजे आये थे, उस दिन आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने त्रिवेणी का मंत्र दिया था। पहला मंत्र है – भाजपा सरकारों के कार्य, दूसरा मंत्र है – भाजपा सरकारों की कार्यसंस्कृति और तीसरा मंत्र है भाजपा कार्यकर्ताओं का सेवा भाव। हम जनसेवा के लिए समर्पित हैं। आज विरोधी भी हमसे टकराने में अपने-आप को असमर्थ पाते हैं। यह समय गला खराब करने का नहीं, विरोधियों की हालत खराब करने का है।
श्री नड्डा ने कहा कि आज कांग्रेस की हालत क्या हो गई है? कांग्रेस के नेता अहंकार में डूबे हुए हैं। उनका अहंकार बड़ा है लेकिन समझदारी बहुत छोटी है। पता चला कि आज कांग्रेस देश में सत्याग्रह कर रहे हैं लेकिन किसलिए? महात्मा गाँधी जी ने सत्याग्रह किया था भारत के सम्मान के लिए, देश की आजादी के लिए, देश की अस्मिता के लिए लेकिन कांग्रेस के नेता सत्याग्रह कर रहे हैं पिछड़े समाज को उनके द्वारा कहे गए अपमानजनक बातों को सही ठहराने के लिए। कांग्रेस के नेताओं का अहंकार बढ़ गया है, वे लोकतंत्र की परम्पराएं तोड़ रहे हैं, क़ानून पर विश्वास नहीं करते हैं, अति पिछड़ा समाज को जातिसूचक अपशब्द कहते हैं, उन्हें चोर कहते हैं और उस पर माफी भी नहीं मांगते। मीडिया रिपोर्टों के अँसुआर, कोर्ट कहता है उनके नेता से माफी मांगने के लिए लेकिन उनका अहंकार इतना बढ़ जाता है कि वे इससे इंकार कर देते हैं। उन्हें सजा होती है, उनकी सदस्यता चली जाती है लेकिन रस्सी जल गई, बल नहीं गया, उनका अहंकार नहीं गया। वे कहते हैं कि मैं किसी से नहीं डरता। अरे भाई, देश के संविधान से, देश के क़ानून से और अदालत से तो डरो। देश इनको कभी माफ़ नहीं करने वाला। भाजपा कार्यकर्ता जनता को बताएं कि ये लोग पिछड़ा समाज को अपशब्द कहते हैं, उन्हें चोर बताते हैं और तिस पर माफी भी नहीं मांगते हैं। ऐसी अहंकारी पार्टी और ऐसे अहंकारी नेताओं को जनता प्रजातांत्रिक तरीके से सदा-सदा के लिए जवाब दे। कांग्रेस के एक नेता अपने बयान में ये बोल रहे हैं कि परिवार की पृष्ठभूमि को जानकार कानून लागू करना चाहिए, अलग क़ानून होना चाहिए। ये कांग्रेस के नेताओं का अहंकार नहीं है तो क्या है?
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का मतलब है – करप्शन, कमीशन, डिवीजन, भाई-भतीजावाद और परिवारवाद जबकि भाजपा का मतलब है विकास का मिशन, समाजसेवा, महिला सशक्तिकरण, समाज का सशक्तिकरण, देश की सुरक्षा और रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति। भाजपा ने जो कहा, उसे पूरा किया और हम जो कह रहे हैं, उसे भी पूरा करके रहेंगे। कांग्रेस भाई को भाई से, जाति को जाति से, धर्म को धर्म से, गाँव को गाँव से, एक इलाके को दूसरे इलाके से लड़ाने की राजनीति की। कांग्रेस ने वोट को डिवाइड करके राजनीति की। यही कांग्रेस की संस्कृति है।
श्री नड्डा ने कहा कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत एक ताकतवर देश है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म का मंत्र दिया है। आज भारत स्मार्टफोन बनाने में दुनिया में दूसरे स्थान पर, डेटा डेटा कंजप्शन में पहले स्थान पर, ग्लोबल फाइनांस की टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने में पहले स्थान पर, डिजिटल ट्रांजेक्शन में पहले स्थान पर है। दुनिया का लगभग 40 प्रतिशत डिजिटल ट्रांजेक्शन अकेले भारत में होता है। यूपीआई ने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। भारत इस्पात के मामले में दूसरे स्थान पर और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में तीसरे स्थान पर है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज भारत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में G-20 की अध्यक्षता कर रहा है। कोरोना और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण दुनिया की आर्थिक स्थिति ख़राब है जबकि भारत की अर्थव्यवस्था सबसे तेज गति से आगे बढ़ रही है। आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति है।
मध्य प्रदेश के विकास की कहानी को रेखांकित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि इंदौर में प्रवासी दिवस मनाया गया। मध्य प्रदेश में रेलवे के 33 इंफ़्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट चल रहे हैं जिस पर 84,000 से करोड़ रुपये से अधिक की राशि ख़त्म हो रही है। रानी कमलावती रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हुआ है। उड़ान योजना में दतिया, ग्वालियर, पंचमढ़ी और रीवा में प्रोजेक्ट्स को आइडेंटिफाई किया गया है। बजट आवंटन में मध्य प्रदेश देश के टॉप राज्यों में शुमार है। पिछले 9 वर्षों में मध्य प्रदेश में लगभग 25 मेडिकल कॉलेज बने हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मध्य प्रदेश में लगभग 15 लाख करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट आया है। अब शिवराज सिंह चौहान जी ने मध्य प्रदेश में 1.24 लाख नौकरी देने का ऐलान किया है। गेहूं के एक्सपोर्ट में एमपी नंबर वन है, एग्रीकल्चरल इंफ़्रास्ट्रक्चर में इन्वेस्ट करने के मामले में मध्य प्रदेश कहीं आगे है। यहाँ ओबीसी वेलफेयर बोर्ड बना है। देश की जीडीपी में मध्य प्रदेश का योगदान 3 प्रतिशत से बढ़ कर 4.8 प्रतिशत हो गया है। रीवा में एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट बना है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पीएम आवास योजना में मध्य प्रदेश में गरीबों के लिए लगभग 47 लाख मकान बने लेकिन कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में पीएम आवास योजना के 1.24 लाख मकान वापस कर दिए गए थे। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने केंद्र सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं को रोक दिया था, उसे रोकने की कोशिश की थी। आज पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के कारण भारत में अति गरीबी की दर को एक प्रतिशत से भी कम रखने में मदद मिली है। किसान सम्मान निधि के तहत किसानों का कल्याण हो रहा है लेकिन कांग्रेस की सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं थी। अब शिवराज सिंह चौहान सरकार ने लाड़ली बहना योजना शुरू की है जिसके तहत जिन बहनों की सालाना आमदनी ढाई लाख रुपये से कम है, उन बहनों को हर महीने एक-एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं। युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत प्रदेश में युवाओं को 8,000 रुपये प्रति महीना आर्थिक सहायता भी दी जायेगी और ट्रेनिंग भी दी जायेगी। हमें हर बूथ पर कमल खिलाना है।