एक ही लक्ष्य ‘जनसेवा’

| Published on:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित 58 मंत्रियों ने ली
पद और गोपनीयता की शपथ

2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपना परचम लहराते हुए केंद्र में सरकार बनाई थी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सरकार ने ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मंत्र को चरितार्थ करते हुए हर नागरिक के जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की दिशा में गंभीरता से प्रयास किए। चाहे गरीब कल्याण का मुद्दा हो, राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला हो या फिर विदेशों में भारत की साख का मामला, मोदी सरकार ने हर मोर्चे पर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता ने फिर से भाजपा को स्थायी और मजबूत सरकार बनाने का जनादेश दिया। 2014 के चुनाव में भाजपा ने बहुमत प्राप्त करते हुए जहां 282 सीटें प्राप्त की थी, वहीं सतरहवीं लोकसभा के चुनाव में पार्टी को अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल हुई और भाजपा ने अपने दम पर 303 सीटें जीती। राजग को 353 सीटें मिलीं। श्री नरेन्द्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बने।

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने 30 मई 2019 को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्रीपरिषद के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस ग्रहण समारोह के दौरान 25 केन्द्रीय मंत्री, नौ राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 24 ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शाम को शुरू हुए शपथ ग्रहण समारोह में सबसे पहले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शपथ ली। बाद में सर्वश्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, सदानंद गौड़ा, श्रीमती निर्मला सीतारमण, रामविलास पासवान, नरेन्द्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, श्रीमती हरसिमरत कौर बादल, थावरचंद गहलोत, एस. जयशंकर, रमेश पोखरियाल निशंक, अर्जुन मुंडा, श्रीमती स्मृति  ईरानी, डॉ. हर्षवर्धन, प्रकाश जावडेकर, पीयूष गोयल, धर्मेन्द्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, प्रह्लाद जोशी, महेन्द्र नाथ पांडे, अरविंद सावंत, गिरिराज सिंह और गजेन्द्र सिंह शेखावत ने केन्द्रीय मंत्री के तौर पर शपथ ली। वहीं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में संतोष गंगवार, राव इन्द्रजीत सिंह, श्रीपद येशो नाइक, जितेन्द्र सिंह, किरण रिजिजू, प्रह्लाद पटेल, आर.के. सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मांडविया तथा राज्यमंत्री के रूप में फग्गन सिंह कुलस्ते, अश्वनी चौबे, अर्जुन मेघवाल, वीके सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, रावसाहेब दानवे, जी किशन रेड्डी, पुरुषोत्तम रुपाला, रामदास अठावले, साध्वी निरंजन ज्योति, बाबुल सुप्रियो, संजीव बाल्यान, संजय धोत्रे श्यामराव, अनुराग ठाकुर, सुरेश अंगाजि, नित्यानंद राय, रतनलाल कटारिया, वी. मुरलीधरन, श्रीमती रेणुका सिंह, सोम प्रकाश, रामेश्वर तेली, प्रताप चंद्र सारंगी, कैलाश चौधरी और श्रीमती देबोश्री चौधरी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

राष्ट्रपति भवन में अब तक के सबसे बड़े हुए आयोजन में आठ विदेशी राष्ट्राध्यक्षों सहित लगभग आठ हजार गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति से समारोह में चार चांद लग गया था। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी के वर्ष 2014 के शपथ ग्रहण समारोह में दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के नेताओं के साथ पांच हजार मेहमानों ने समारोह में भाग लिया था।

इस बार के समारोह में उद्योग, फिल्म एवं खेल जगत की जानी-मानी हस्तियों सहित बिम्सटेक देशों के नेताओं के साथ ही किर्गिजस्तान के राष्ट्रपति सर्वश्री सूरोनबे जीनबेकोव और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द्र जगन्ननाथ ने भाग लिया।

समारोह में बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिल, मॉरीशस के प्रधानमंत्री सर्वश्री प्रविंद्र जगरनाथ, भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग, थाईलैंड के विशेष दूत गीरीहसाडा बूनराच, वर्मा के राष्ट्रपति यू विंग मिंट, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल श्रीसेना, नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने भाग लिया।
इसके अलावा मुख्य न्यायाधीश श्री रंजन गोगोई सहित प्रशासन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इस शपथ ग्रहण में पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल, कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी, संप्रग अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री गुलाम नबी आजाद ने समारोह में भाग लिया। इसके अलावा पुडुचेरी के मुख्यमंत्री सर्वश्री वी. नारायणस्वामी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगदीश मोहन रेड्डी ने भाग लिया।

समारोह में फिल्मी सितारे भी हिस्सा बने, जिसमें सुपरस्टार सर्वश्री रजनीकांत, फिल्म निर्माता करण जोहर, मधुर भंडारकर, फिल्म अभिनेत्री सुश्री कंगना रनौत प्रमुख थीं। वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह सर्वश्री कृष्ण गोपाल और सुरेश सोनी तथा संघ की अखिल भारतीय कार्यकारणी के सदस्य इन्द्रेश कुमार भी शामिल रहे। उद्योगपतियों में सर्वश्री गौतम अडानी, मुकेश अंबानी आदि भी शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बने।

राजघाट, अटल समाधि स्थल और
वॉर मेमोरियल पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी



प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले कार्यकारी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सुबह राजघाट और अटल समाधि स्थल पर जाकर महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री के साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह, उनके कैबिनेट के सहयोगी सर्वश्री नरेन्द्र सिंह तोमर, सुरेश प्रभु, धर्मेन्द्र प्रधान समेत कई लोग थे। उसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला वॉर मेमोरियल पहुंचा, जहां रक्षामंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण समेत तीनों सेना प्रमुखों ने उनकी आगवानी की। वहां प्रधानमंत्री ने अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

@AmitShah

पूरे भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण। नरेन्द्र मोदी जी को लगातार दूसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई। मैं निश्चिंत हूं कि भारत आपके सक्षम नेतृत्व में नयी ऊंचाइयां हासिल करेगा।

@rajnathsingh

एक बार फिर से भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि मोदीजी के नेतृत्व में भारत शांति और समृद्धि की नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगा। केंद्रीय मंत्री के रूप में नई पारी के प्रति आशान्वित।

@arunjaitley

भारत के प्रधानमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ लेने पर श्री नरेन्द्र मोदी जी को बधाई। केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल सभी सदस्यों को मेरी हार्दिक शुभकामना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत तेज गति से विकास कर रहा है।

@SushmaSwaraj

प्रधानमंत्रीजी, आपने पांच वर्षों तक मुझे विदेश मंत्री के तौर पर देशवासियों और प्रवासी भारतीयों की सेवा करने का मौका दिया। आपने पूरे कार्यकाल में व्यक्तिगत तौर पर भी बहुत सम्मान दिया। मैं आपके प्रति बहुत आभारी हूं। हमारी सरकार बहुत यशस्विता से चले, प्रभु से मेरी यही प्रार्थना है।