जून 2017 को जंगपुरा विधानसभा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म शताब्दी और मोदी सरकार के सफलतापूर्वक 3 वर्ष पूर्ण होने पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें 15 से 20 वर्ष की आयु वर्ग के 205 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया।
प्रतियोगिता में मोदी सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं एवं खेलकूद, महापुरुषों के बारे में, वर्तमान घटनाओं के बारे में प्रश्न दिए गए थे, बच्चों में उत्साह देखते ही बनता था लगभग 4 घंटे के इस कार्यक्रम में बच्चों को प्रश्नों के बारे में विस्तार से बताया गया, अतिथि के रूप में पूर्वी दिल्ली के सांसद श्री महेश गिरी जी के कार्यालय मंत्री श्री पवन भास्कर जी, लाजपत नगर के निगम पार्षद श्री सुनील सहदेव जी, मयूर विहार जिला के पूर्व अध्यक्ष श्री तेजपाल सिंह जी, पूर्व उपाध्यक्ष श्री विकास चौधरी जी, समाज सेवक एवं गौ सेवक श्री बलराज जी, संघ से लाजपत नगर जिले के नगर कार्यवाह श्री रमेश जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक सर्वश्री रविन्द्र सैनी, राहुल सूद, मंजीत सिंह, करतार सिंह, राकेश हरित, गिरीश शर्मा, विनोद कुमार, कृष्णा गुप्ता और उनका परिवार मुख्य रूप से शामिल रहे।