‘हमारे कार्यों से दिल्ली के गरीब लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आये’

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 2 मई को नई दिल्ली के सिविक सेंटर में दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा की अभूतपूर्व जीत पर आयोजित विजय पर्व सम्मेलन में दिल्ली के नवनिर्वाचित भाजपा पार्षदों को संबोधित किया और उनसे दिल्ली की जनता की भलाई के लिए अनवरत काम करते रहने का आह्वान किया। ज्ञात हो कि दिल्ली नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की इस ऐतिहासिक जीत को सुकमा और जम्मू-कश्मीर में देश की रक्षा करते शहीद हुए देश के वीर जांबाजों को समर्पित किया गया है। सम्मेलन की शुरुआत में सुकमा नक्सली हमले में और जम्मू-कश्मीर में सीमा पर दुश्मनों से लड़ते हुए देश के वीर शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन व्रत रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई। इससे पहले सभा को राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) श्री राम लाल जी, भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रदेश प्रभारी श्री श्याम जाजू जी और दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने भी संबोधित किया।

दिल्ली नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जो जीत हुई है, इसके लिए मैं आप सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी की विचारधारा के विरोधी लोग ये आस लगाए बैठे थे कि श्री नरेन्द्र मोदी जी का विजय रथ पूरे देश से घूमता-घूमता कब दिल्ली आये, उन्हें आशा थी कि शायद दिल्ली में यह विजय रथ अटक जाएगा लेकिन दिल्ली के कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम, रणनीति और जूनून के कारण यह विजय रथ और आगे बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इससे पहले जो विजय मिली थी, इससे भी अनेक गुणा प्रचंड विजय दिल्ली के कार्यकर्ताओं ने प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिल्ली प्रदेश की जनता का भी हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि दिल्ली प्रदेश की जनता ने हमारे नेता और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सरकार के काम-काज पर एक प्रकार से मुहर भी लगाने का काम किया है, उस में अपनी श्रद्धा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम में मिली इस जीत ने देश में नकारात्मक राजनीति, परफॉरमेंस की जगह बहानेबाजी और हर चीज में अवगुण ढूंढने का जो नया अध्याय शुरू हो रहा था, उसे ख़त्म करने का काम किया है।

श्री शाह ने कहा कि आज यहां पर चुनाव जीतने वाले पार्षद भी बैठे हैं, चुनाव हारने वाले उम्मीदवार भी बैठे हैं, और चुनाव न लड़ने वाले भी बैठे हैं – मीडिया, अखबार और दुनिया के लिए इन तीनों के बीच कोई भेद होगा लेकिन मेरे लिए इन तीनों में कोई भेद नहीं है, मेरे लिए तीनों की जिम्मेदारी समान है। उन्होंने कहा कि हमारे पार्षद चुनाव नहीं लड़ेंगे, यह निर्णय भारतीय जनता पार्टी का था और बड़े मन का परिचय देते हुए हमारे सभी निवर्तमान पार्षदों ने पूरे मनोयोग से नए पार्षदों को जिताने का महत्तम प्रयास किया, मैं मानता हूं कि यह भारतीय जनता पार्टी के अलावा यह कहीं और संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि मैं उन सभी पुराने पार्षदों का हृदय से दिल की गहराइयों से स्वागत करता हूं और उनके मन के कार्यकर्ता को भी सलाम करना चाहता हूं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि एक नई उमंग के साथ और जन-समर्थन के मिलने के विश्वास के साथ दिल्ली आगे बढ़े, यह आज के समय की बहुत बड़ी मांग है। उन्होंने कहा कि मैं संगठन के सभी पदाधिकारियों को एक बात कहना चाहता हूं कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में जीत हमारा गंतव्य नहीं था, हमारा लक्ष्य नहीं था, यह दिल्ली में सरकार बनाने की नींव है, यह समझकर हमारे कार्यकर्ताओं ने एमसीडी का चुनाव लड़ा। उन्होंने कहा कि जो पार्टियां पराजय को भूल जाती है, वह पार्टी अपनी प्रगति नहीं कर सकती। उन्होंने दिल्ली एमसीडी की नई टीम का आह्वान करते हुए कहा कि वे हर पल, हर क्षण, अहर्निश इस बात को याद रखें कि आप लोगों की यह जिम्मेदारी है कि अगले दिल्ली विधान सभा में विजय की नींव आपके काम से दिल्ली की जनता के बीच डाली जाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने जो विश्वास हम पर रखा है, उस पर हम खरे उतरें और जैसे फलदार वृक्ष धरती माता की ओर झुक जाती है, उसी तरह इस विजय का धन्यवाद करते हुए हम और विनम्र व जिम्मेदार बने, तभी जाकर, हम से जो जनता की अपेक्षाएं हैं, उसे हम पूर्ण कर पायेंगे।

श्री शाह ने कहा कि 2014 के लोक सभा चुनाव में देश की जनता ने आंख मूंद कर एक बेहतर नए भारत के लिए बिना किसी विशेष अपेक्षा के भारतीय जनता पार्टी और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए अपना जनादेश दिया था, लेकिन ऐतिहासिक जनादेश मिलने के बाद जब संसद के केन्द्रीय सभागार में मीटिंग हुई तो प्रधानमंत्री जी ने कहा कि मेरी सरकार देश के गांव, गरीब, किसान और युवाओं को समर्पित सरकार होगी और मेरी सरकार की जिम्मेदारी है कि देश का मान पूरी दुनिया में बढ़े। उन्होंने कहा कि मई में मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने वाले हैं, आज जब हम पीछे मुड़ कर देखते हैं तो पाते हैं कि उन्होंने हर बिंदु को न सिर्फ स्पर्श किया है, बल्कि उसका समाधान ढूंढने का सफल प्रयास भी किया है। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेज गति से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था बनी है, किसानों की भलाई के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की गई है, स्टैंड-अप, स्टार्ट-अप और स्किल इंडिया के माध्यम से देश के युवाओं को विश्व के युवाओं से प्रतिस्पर्द्धा करने का एक प्लेटफ़ॉर्म दिया गया है, देश के दो करोड़ से अधिक गरीब महिलाओं के घरों में गैस कनेक्शन पहुंचाने का काम किया गया है, देश के सात करोड़ से अधिक घरों में शौचालय कर सोशल एम्पावरमेंट को एक नए तरीके से पारिभाषित किया गया है और न जाने गरीब कल्याण के कितने ही काम किये गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब-कल्याण एवं देश के विकास के लिए अहर्निश काम कर के देश के अंदर बहुत बड़े परिवर्तन की जो शुरुआत की है, इससे हिन्दुस्तान आज तरक्की के पथ पर बहुत आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का छलांग लगाने का जो स्वभाव है, इस के कारण देश को भी छलांग लगाने का मौक़ा मिला है, यह हमारा परिचय है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारी प्रेरणा का स्रोत क्या होना चाहिए, हमारा जन-प्रतिनिधि कैसा होना चाहिए, सार्वजनिक जीवन में जनादेश मिलने के बाद हमें किस प्रकार से काम करना चाहिए, जनता के साथ किस तरह से संवाद स्थापित करना चाहिए, यह हमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि तमाम व्यस्तताओं के बावजूद देश का छोटा-से-छोटा व्यक्ति भी उनकी वेबसाईट पर जाकर उनसे प्रश्न पूछ सकता है, उसका जवाब भी पाता है और ‘मन की बात’ में शाबाशी भी। उन्होंने कहा कि एक भी महीना ऐसा नहीं गया जहां इस देश के किसी कोने में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी न गए हों। उन्होंने कहा कि अभी तक 300 से अधिक जिले में प्रधानमंत्री जी का प्रवास हो चुका है, यह हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन में शुचिता को पुनर्स्थापित करने की जिम्मेदारी और किसी पार्टी की नहीं हैं, यह जिम्मेदारी न तो कांग्रेस की है, न ही आम आदमी पार्टी की और न ही किसी और की, यह जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी की है। उन्होंने कहा कि हम ऐसा जीवन जिऐं जो उदाहरण बन जाए और उसके कारण बाकी सभी वैसा ही सार्वजनिक जीवन जीने के लिए बाध्य हो जाएं।

उन्होंने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हमारे कार्यों से जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव आये। उन्होंने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है, इसे दुनिया के एक मॉडल कैपिटल के रूप में कैसे विकसित किया जाए, उसका सामाजिक ताना-बाना कैसे समृद्ध किया जाए, किस तरह से राजधानी को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जाए, किस तरह से शासन की वैज्ञानिक पद्धति को अपना कर उसे पारदर्शी और लोकाभिमुख बनाया जाए, यह जिम्मेदारी विशेष रूप से दिल्ली के नवनिर्वाचित भाजपा पार्षदों की है, दिल्ली के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की है और दिल्ली भाजपा की नई टीम की है। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि आप सब से जनता की अपेक्षाएं भी हैं, इस जिम्मेदारी को हमें बखूबी निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नकारात्मकता की आँधियों के बीच भी आशा का यह दीया टिमटिमाता रहे, हम इसे और मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि मैं एक बार फिर से यह बात आप से कहना चाहता हूं कि यह विजय आपके जीवन में बदलाव लाने के लिए नहीं है, बल्कि यह विजय दिल्ली के गरीब लोगों, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के जीवन में बदलाव लाने की विजय है, मैं मानता हूं कि हमें उसी तरह से जिम्मेदारी पूर्वक काम करना चाहिए और मुझे भरोसा है कि हम इस जिम्मेदारी पर खरे उतरेंगे।

श्री शाह ने कहा कि बहुत समय बाद दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में एक आत्मविश्वास जगाने का काम इस नगर निगम चुनाव ने किया है, इस नगर निगम के पांच साल के हमारे कार्यकाल के आधार पर हम दिल्ली में सरकार बनाएं, यह हमारा संकल्प होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में देश के हर कोने के लोग रहते हैं, इसलिए दिल्ली का चुनाव ऐसे ही रेफरेंडम हो जाता है, दिल्ली के जनादेश का मतलब देश का जनादेश होता है, देश की जनता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ है और वह मोदी जी की इस विकास-यात्रा में भागीदार बनना चाहती है, यही इसका अर्थ है। उन्होंने कहा कि मैं एक बार फिर से मंच पर बैठे हुए सभी नेताओं ने जिन्होंने दिल्ली नगर निगम चुनाव की रणनीति बनाई, उसका सही तरीके से इम्प्लीमेंटेशन किया, कार्यकर्ताओं के साथ संबंध स्थापित किये, सभी कार्यकर्ताओं ने एक जुट होकर मनोयोग से, संगठन के कार्यकर्ता कैसे होते हैं, इसका उदाहरण प्रस्तुत किया, मैं उन सभी को हृदय से साधुवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि मैं इस अवसर पर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के मूल काम की शुरुआत करने वाले कार्यकर्ताओं श्री विजय मल्होत्रा, श्री मदनलाल खुराना, स्वर्गीय श्री साहिब सिंह वर्मा का स्मरण करता हूं जिन्होंने दिल्ली में भाजपा की नींव रखी थी, आज नयी पीढ़ी ने उसे आगे बढ़ाने का काम किया है।