‘हमारी सरकार ने हर वर्ग के सशक्तिकरण के लिए कार्य किया है’

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 25 नवंबर, 2021 को गोवा में सतारी तालुका, वालपो और बिचोलिम विधानसभा के पार्टी कार्यकर्ताओं के आयोजित सम्मेलनों को संबोधित किया और उनसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गोवा की डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने की अपील करने के साथ-साथ चुनाव में एकजुट होकर पुनः भारी बहुमत से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लोक-कल्याणकारी सरकार बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत, केंद्रीय मंत्री एवं सांसद भाऊ श्रीपद नायक, प्रदेश अध्यक्ष श्री सदानंद तनावड़े, गोवा के स्वास्थ्य मंत्री श्री विश्वजीत राणे, राष्ट्रीय महामंत्री श्री सीटी रवि और राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्य सभा सांसद श्री जफ़र इस्लाम सहित कई मंत्री, विधायक, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इसी सर्वसमावेशी एवं सर्व-स्पर्शी विकास के रास्ते पर लगातार आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 70 साल तक कांग्रेस ने जो सरकारें चलाईं, उसमें लोगों को उनके ही हाल पर छोड़ दिया जाता था और बस चुनाव के समय झूठे वादे कर वोट हड़प लो। हमारी सरकार ने हर वर्ग के सशक्तिकरण के लिए कार्य किया है। देश में कोई भी भूखा न सोए, इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 80 करोड़ लोगों को पिछले साल अप्रैल से लेकर नवंबर तक और इस वर्ष अप्रैल से लेकर अगले साल मार्च तक ‘गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया है जो हमारी सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि दयानंद सोशल सिक्योरिटी योजनाओं के तहत 1.36 लाख गोवावासियों को 2,000 रुपये प्रति माह प्रदान किया गया है।

श्री नड्डा ने कहा कि एनआईटी, गोवा में गोवावासियों के लिए 40 प्रतिशत सीट आरक्षित हुआ है। 2016 में एक आईआईटी भी शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि गोवा में भाजपा सरकार आने के बाद से अपराध पर लगाम लगा है। 2013 के बाद से गोवा में अपराध दर में 101 फीसदी की कमी आई है। क्राइम रेट 101 प्रतिशत नीचे आया है जो कि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि गोवा मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनाया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की संख्या 19 से बढ़कर 55 हुई है।