विकास के प्रति समर्पित योगी सरकार के गठन का मार्ग पुनः प्रशस्त करें : अमित शाह

| Published on:

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने 17 दिसंबर, 2021 को लखनऊ में रमा बाई आंबेडकर मैदान में निषाद समाज और भाजपा की पहली संयुक्त महारैली को संबोधित किया और राज्य की जनता से निषाद पार्टी-भाजपा के एनडीए गठबंधन को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। रैली को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह सहित कई सांसद, प्रदेश के मंत्री, विधायक और भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

श्रृंगवेरपुर के राजा निषादराज को नमन करते हुए श्री शाह ने अपने उद्बोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि 2019 में श्री संजय निषाद भाजपा के साथ जुड़े और निषाद समाज गांव-गांव से निकलकर हर बूथ पर कमल का संदेश लेकर पहुंचे। इसका परिणाम यह हुआ कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को आशातीत सफलता मिली और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में 300 से अधिक सीटों पर जीत के साथ भाजपा की भव्य विजय हुई।

उन्होंने कहा कि वर्षों से मांग थी कि मछुआरे भाइयों के कल्याण के लिए एक अलग मंत्रालय बनाया जाय। 2019 के चुनाव में श्री संजय निषाद और साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रधानमंत्रीजी से एक अलग मंत्रालय बनाने की मांग की। तब प्रधानमंत्रीजी ने इसे बनाने का वादा किया और आज अलग मंत्रालय बनकर यह हमारे सामने है। इस मंत्रालय के माध्यम से लगभग 20,000 करोड़ रुपए से अधिक योजनाएं इम्प्लीमेंट हुई हैं।

उन्होंने कहा कि सपा और बसपा अपने-आप को पिछड़ों की पार्टी होने का दावा करती है, वह केंद्र में लगातार कांग्रेस की सरकारों का समर्थन करती रही, लेकिन पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता देने का कार्य किसी ने भी नहीं किया। यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार है जिसने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता दी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2015 से 2019 तक लगभग 5,000 करोड़ रुपये की निधि से नीली क्रांति योजना की शुरुआत की। साथ ही, 7,522 करोड़ रुपये के जलीय कृषि बुनियादी ढांचे की शुरुआत हुई। तीन करोड़ से अधिक मछुआरे भाइयों के कल्याण के लिए नए मत्स्य विभाग का गठन किया गया। इसके इन्फ्राॅस्ट्रक्चर के लिए लगभग 7000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने भी मत्स्य से जुड़े व्यापार और कारोबार के लिए अलग से मंत्रालय का गठन किया। प्रदेश में मत्स्य बीज के उत्पादन के लिए लगभग 1191 करोड़ रुपए से अधिक निवेश हुआ है। लगभग 5900 से अधिक मछुआरे भाइयों को क्रेडिट कार्ड मिल चुका है और बाकी लोगों को अगले साल में क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा। तालाबों/पोखरों के पट्टे के आवंटन की भी व्यवस्था हुई है। विपक्ष पर हमला करते हुए श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा की सरकारें माफिया का संरक्षण करती रहीं, जबकि भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार में माफिया और गुंडे पलायन करने पर विवश हैं।

उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश की जनता से विनम्र निवेदन करता हूं कि आप सब निषाद पार्टी और भाजपा के गठबंधन को भारी मतों से विजयी बनाएं और विकास के प्रति समर्पित भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार की सरकार के गठन का मार्ग पुनः प्रशस्त करें।