भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 11 नवंबर 2020 को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में बिहार विधान सभा चुनाव और 11 राज्यों में हुए उप-चुनावों में पार्टी की भव्य सफलता पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और इस शानदार जीत के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक अभिनंदन करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम की दिल खोलकर सराहना की। श्री नड्डा ने कहा कि मैं पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से बिहार में भाजपा एवं एनडीए की भव्य जीत और गुजरात से लेकर मणिपुर तक देश के 11 राज्यों में हुए उप-चुनावों में भाजपा को मिले अपार प्यार एवं समर्थन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं।
आदरणीय यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने अपने अथक प्रयासों और परिश्रम की पराकाष्ठा से देश और समाज को आगे बढ़ाने का अहर्निश कार्य किया है। यह देश को नई दृष्टि और दिशा देने वाला है। यह केवल बिहार विधान सभा का ही चुनाव नहीं था बल्कि देश के कई राज्यों मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मणिपुर जैसे देश के विभिन्न हिस्सों में हुए उप-चुनाव भी इसके साथ हुए थे। बिहार के साथ-साथ देश के हर हिस्से से जनता ने भाजपा को जो आशीर्वाद दिया है, इसके लिए मैं देश की महान जनता का कोटि-कोटि धन्यवाद करता हूं। इससे पहले लद्दाख के स्थानीय निकाय के चुनावों में भी वहां की जनता ने भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया था। कच्छ से लेकर लद्दाख तक देश की जनता ने प्रधानमंत्री जी के कार्यों एवं भाजपा की नीतियों को अपना समर्थन दिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी चुनाव-दर-चुनाव जीतती जा रही है, यह बताने के लिए काफी है कि देश की जनता का माननीय प्रधानमंत्री जी और भाजपा में कितना गहरा और अटूट विश्वास है।
श्री नड्डा ने कहा कि कोविड संक्रमण से देश को बचाने के लिए लाये गए लॉकडाउन के पश्चात् पहला बड़ा चुनाव था। यह हमारे लिए भी कठिन चुनौती थी, लेकिन बिहार सहित देश के कोने-कोने से सबने एक स्वर से कमल के निशान पर मुहर लगाकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की लोक-कल्याणकारी नीतियों और उनके विकास कार्यों पर मुहर लगाई है। जब कोरोना के सामने शक्तिशाली से शक्तिशाली देश भी समर्पण कर चुके थे, तब प्रधानमंत्री जी ने समय पर साहसिक फैसले लेते हुए न केवल 130 करोड़ देशवासियों की सुरक्षा की, न केवल देश को इसके खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट किया बल्कि मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में भी आमूल-चूल सुधार लाते हुए देश को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर किया। ये चुनाव परिणाम बताते हैं कि प्रधानमंत्री जी द्वारा उठाये गए सभी क़दम जनता तक पहुंचे और अंतिम पायदान पर खड़े एक-एक व्यक्ति इससे लाभान्वित हुए चाहे वह आत्मनिर्भर भारत अभियान हो, वोकल फॉर लोकल हो, गरीब कल्याण पैकेज हो या फिर गरीब कल्याण रोजगार योजना।
हमारे प्रवासी मजदूर भाइयों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी ने आगे बढ़कर जो कार्य किये, उसे जनता ने मतदान के रूप में आशीर्वाद देकर भारतीय जनता पार्टी को, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को और एनडीए को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान जहां सभी पार्टियों ने अपने आपको लॉकडाउन कर लिया था, यह भारतीय जनता पार्टी थी जिसने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘सेवा ही संगठन’ के एक आह्वान पर अपने आपको मानवता की सेवा में झोंक दिया। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं उनके अथक प्रयासों की पूरे विश्व ने सराहना की थी। बिहार चुनाव परिणाम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं उनकी नीतियों में आस्था और अटूट हुई है।
श्री नड्डा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2015 में बिहार के विकास के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की सहायता की घोषणा की थी। पिछले पांच वर्षों में उन्होंने अपने वादे के मुताबिक़ सवा लाख करोड़ रुपये तो बिहार को दिए ही, इसके अतिरिक्त अन्य योजनाओं में भी उन्होंने बिहार को 40,000 करोड़ रुपये की राशि दी। बिहार में डबल इंजन की सरकार ने बिहार के विकास के लिए दिन-रात कार्य किया और राज्य की एनडीए सरकार ने माननीय प्रधानमंत्री जी की बिहार के विकास की योजनाओं का जमीन पर कार्यान्वयन किया। बिहार की जनता ने इस बार के चुनाव में प्रदेश की डबल इंजन सरकार के कार्यों एवं नीतियों पर भी मुहर लगा दी है।
श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जारी विकास यात्रा में गहरा विश्वास व्यक्त करते हुए बिहार सहित समग्र राष्ट्र की जनता ने गुंडा राज के बजाय विकास राज को चुना। चुनावों में विपक्ष द्वारा जिस तरह से सच्चाई को दबाकर दुष्प्रचार के जरिये जनता को गुमराह करने का प्रयास हुआ, इससे हम सब भली-भांति परिचित हैं लेकिन बिहार की जनता ने बाहुबल को नकार कर विकास बल को स्वीकार किया, लालटेन युग को नकार कर एलईडी युग को स्वीकार किया, जंगलराज को नकार कर कानून राज और भ्रष्टाचार राज को नकार कर ईमानदार एवं पारदर्शी सरकार को स्वीकार किया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव में इस बात की खूब चर्चा हुई कि ‘बिहार में का बा’ लेकिन बिहार की जनता ने बता दिया कि ‘बिहार में ई बा’, बिहार में विकास बा, विकास को वोट बा और लूट राज और गुंडा राज पर चोट बा। मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी को विश्वास दिलाता हूं कि पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता आपके बताये रास्ते पर चलते हुए भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए आपके नेतृत्व में एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे।