नेतृत्व के उच्च मापदंड स्थापित करते प्रधानमंत्री मोदीजी

| Published on:

ब पूरा देश अपने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मना रहा है, भारतीय जनता पार्टी जनसेवा के प्रति स्वयं को पुनः समर्पित कर रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपनी सरकार को शोषित, वंचित, पीड़ित, दलित, आदिवासी, महिला एवं युवा के कल्याण के प्रति समर्पित कर पूरे देश को कमजोर एवं असुरक्षित वर्गों के विकास का संकल्प लेने की प्रेरणा दी है। ‘अंत्योदय’ एवं ‘एकात्म मानवदर्शन’ के सिद्धांतों को मूर्तरूप देते हुए प्रधानमंत्रीजी ने जनसेवा, स्व-अनुशासन, अथक प्रयास, अटूट प्रतिबद्धता एवं दायित्व बोध के नए आदर्श स्थापित किए हैं। नेतृत्व के उच्च मानदंड को स्थापित करते हुए अपने स्वयं के उदाहरण से उन्होंने देश में जनसेवा की ज्योति जन-जन के हृदय में प्रज्वलित कर दी है।

कोविड-19 वैश्विक महामारी के चुनौती भरे काल में जन-जन को मानव सेवा में समर्पित होने को जिस प्रकार से प्रधानमंत्रीजी ने प्रेरित किया, उसे कौन भूल सकता है। जब देश भर में चिकित्सक, नर्स, चिकित्सकीय कर्मचारी, कोरोना योद्धा, प्रशासकीय अधिकारी कोविड-19 वैश्विक महामारी से जूझ रहे थे, प्रधानमंत्रीजी के आह्वान पर भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता ‘सेवा ही संगठन’ कार्यक्रम के अंतर्गत जनसेवा के नए कीर्तिमान रच रहे थे। मोदी सरकार ने 80 करोड़ लोगों को महीनों तक निःशुल्क राशन तथा महिला, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और समाज के कमजोर वर्गों को सहायता कर विश्व रिकार्ड स्थापित किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र एवं विभिन्न राज्यों की भाजपा सरकारें जनसेवा एवं दायित्व के प्रति समर्पण के पर्याय बन गईं। इसका परिणाम देश में ही ‘मेड इन इंडिया’ टीकों के निर्माण एवं उत्पादन तथा रिकार्ड कम समय में जनता को दिए गए 200 करोड़ से अधिक निःशुल्क कोविड-रोधी टीकों की खुराक में देखा जा सकता है।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष में भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर 2022 से महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती 02 अक्टूबर 2022 तक ‘सेवा पखवाड़ा’ का शुभारंभ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा के कर कमलों से हुआ। प्रधानमंत्रीजी के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन के लिए प्रार्थना करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज जब देश ‘आाजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘पंच प्रण’ का दर्शन देकर भारत के मानस को एक नया स्वरूप दिया है तथा हमारे समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को विश्व के मानचित्र पर स्थापित कर दिया है। ‘सेवा पखवाड़ा’ में पूरे देश में बड़ी संख्या में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण कैंप, दिव्यांगों के लिए निःशुल्क उपकरण, असमर्थों को टीककरण केन्द्र ले जाकर टीकाकरण, पीपल वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान पर्यावरण संरक्षण, अन्य जनजागरण अभियान जैसे सेवा कार्यक्रम भाजपा कार्यकर्ता चलाएंगे। इन सेवा कार्यक्रमों के अलावा प्रधानमंत्रीजी के जीवन एवं कर्तृत्व से प्रेरणा लेने के लिए हर जिले में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जहां भाजपा कार्यकर्ता गांधी जयंती के अवसर पर खादी उत्पाद क्रय करेंगे तथा अमृत सरोवर के निर्माण कार्य में श्रमदान करेंगे, वहीं लोगों को स्वदेशी उत्पाद तथा ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

देश के प्रधानसेवक के रूप में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब व कमजोर वर्गों में आशा एवं विश्वास की नई किरण जगाई है। सरकार की कल्याण योजनाओं में गरीब, किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी, रेहड़ी-पटरी वाले एवं समाज के निचले पायदान के हर व्यक्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। आज जब देश देखता है कि स्वयं प्रधानसेवक स्वच्छता अभियान में झाड़ू लगाता हो, सफाईकर्मियों के पैर पखारता हो, समुद्र तट पर सुबह की सैर में कूड़ा बीनता हो, देश के श्रमिक, दिव्यांग एवं महिला को सम्मान करता हो तथा वास्तविक समाजसेवियों का पद्म पुरस्कार से सम्मानित कर ‘पीपल्स पद्म’ की अवधारणा को साकार करता हो, तब राष्ट्र का कमजोर एवं असुरक्षित वर्गों के प्रति दायित्व बोध जागृत हो उठता है। आज जब लोग बड़ी संख्या में ‘सेवा पखवाड़ा’ में भागीदारी कर रहे हैं, राष्ट्र जनसेवा के प्रति स्वयं को पुनः समर्पित कर रहा है।

        shivshaktibakshi@kamalsandesh.org