प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा, भाजपाशासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में श्री प्रमोद सावंत ने 28 मार्च, 2022 को लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
इस शपथ ग्रहण समारोह में आठ कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली। जिन मंत्रियों ने शपथ ली उनमें वालपोई विधायक श्री विश्वजीत राणे, डाबोलिम विधायक श्री मौविन गोडिन्हो, पोंडा विधायक श्री रवि नाइक, कर्चोरम विधायक श्री नीलेश कैबराल, शिरोडा विधायक श्री सुभाष शिरोडकर, पोरवोरिम विधायक श्री रोहन खौंटे, पणजी विधायक श्री अतानासियो ‘बाबुश’ मोनसेरेट और प्रोल विधायक श्री गोविंद गौड़े शामिल हैं।
गोवा के राज्यपाल श्री पी.एस. श्रीधरन पिल्लई ने मुख्यमंत्री और नवनियुक्त मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
नई भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हजारों लोगों की उपस्थिति में तालेगांव के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित किया गया। गोवा में भाजपा सरकार का यह लगातार तीसरा कार्यकाल है।
विधायक दल के नेता चुने गए डॉ. प्रमोद सावंत
केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक के बाद डॉ. प्रमोद सावंत को विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया। श्री तोमर को भाजपा द्वारा गोवा राज्य का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। श्री विश्वजीत राणे ने विधायक दल के नेता के रूप में श्री प्रमोद सावंत के नाम का प्रस्ताव रखा और सभी ने सर्वसम्मति से श्री सावंत को नेता के तौर पर चुना। वह अगले 5 वर्षों के लिए विधायक दल के नेता होंगे।
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद श्री प्रमोद सावंत ने कहा “मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे अगले 5 वर्षों के लिए गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का अवसर दिया। मुझे खुशी है कि गोवा के लोगों ने मुझे स्वीकार किया है। मैं राज्य के विकास के लिए काम करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।” शपथ ग्रहण से पहले श्री प्रमोद सावंत ने राजभवन में गोवा के राज्यपाल को मंत्रिपरिषद् की नियुक्ति पत्र भी सौंपा।
गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए गोवा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है। इन चुनावों में 20 सीटें जीतकर पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बना रही है। चुनावों में भाजपा को 33.31 प्रतिशत मत मिले, जबकि कांग्रेस पार्टी को 23.46 प्रतिशत मत हासिल हुआ।
जीवन परिचय प्रमोद सावंत
• श्री प्रमोद सावंत का जन्म 24 अप्रैल, 1973 को श्री पांडुरंग और श्रीमती पद्मिनी सावंत के घर हुआ था।
• उन्होंने कोल्हापुर के आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज से आयुर्वेद, चिकित्सा और सर्जरी में स्नातक की डिग्री हालिस की और पुणे, महाराष्ट्र में तिलक विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की।
• उन्होंने सनक्वेलिम निर्वाचन क्षेत्र से 2012 का विधानसभा चुनाव जीता।
• 2017 में वह उसी निर्वाचन क्षेत्र से गोवा विधानसभा के लिए फिर से चुने गए और उन्हें गोवा विधानसभा के अध्यक्ष के तौर पर चुना गया।
• श्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद डॉ. प्रमोद सावंत ने 19 मार्च, 2019 को गोवा के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
• हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में 20 सीटें जीतकर भाजपा ने गोवा में हैट्रिक लगायी और तीसरी बार सत्ता में वापसी की, जिसके बाद श्री प्रमोद सावंत लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री बने।