प्रधानमंत्री ने स्वामी आत्मस्थानंदजी के निधन पर शोक व्यक्त किया

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रामकृष्ण मठ एवं मिशन के प्रमुख स्वामी आत्मस्थानंद महाराज के निधन पर शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘स्वामी आत्मस्थानंद जी का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। मैं अपने जीवन के काफी महत्वपूर्ण काल के दौरान उनके साथ रहा था।

स्वामी आत्मस्थानंद जी अपार ज्ञान और पांडित्य से ओतप्रोत थे। उनके अनुकरणीय व्यक्तित्व को पीढ़ियों तक याद किया जाएगा। जब कभी मैं कोलकाता का दौरा करूंगा, मुझे हमेशा स्वामी आत्मस्थानंद जी के आशीर्वाद की तलाश रहेगी। स्वामी विवेकानंद द्वारा स्थापित रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष के रूप में स्वामी आत्मस्थानंद जी ने अथक काम किया और इसके प्रभाव को वैश्विक स्तर पर फैलाया।’

गौरतलब है कि स्वामी आत्मास्थानंद महाराज का 18 जून को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 99 वर्ष के थे। उन्होंने कोलकाता स्थित रामकृष्ण मिशनसेवा प्रतिष्ठान में आखिरी सांस ली।