प्रधानमंत्री द्वारा नया रायपुर में एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 14 जून को छत्तीसगढ़ का दौरा किया। उन्होंने नया रायपुर स्मार्ट सिटी में एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री को कमांड एवं नियंत्रण केंद्र के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हरदीप पुरी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी उपस्थित थे। नया रायपुर का एकीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्र देश का 10वां स्मार्ट सिटी केंद्र बन गया है। महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत 9 नगरों में एकीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्र परिचालन में है। ये नगर हैं- अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, पुणे, नागपुर, राजकोट, विशाखापत्तनम, भोपाल और काकीनाडा।

प्रधानमंत्री ने इसके बाद भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 का दौरा किया और इस दौरान उन्हें संयंत्र के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री ने आधुनिक एवं विस्तारित भिलाई इस्पात संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने आईआईटी भिलाई की आधारशिला रखी।

प्रधानमंत्री ने भारतनेट के चरण-2 के शुभारम्भ के अवसर पर एक पट्टिका का अनावरण किया। उन्होंने जगदलपुर और रायपुर के बीच विमानन सेवाओं का उद्घाटन किया। श्री मोदी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लैपटॉप, प्रमाण पत्र और चेक इत्यादि भी वितरित किए। प्रधानमंत्री ने उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास सभी प्रकार की हिंसा का सबसे अच्छा हल है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक विशाल जनसभा में कहा कि करीब-करीब 22 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का उपहार आज छत्तीसगढ़ के मेरे प्यारे भाईयो-बहनों को मैं समर्पित कर रहा हूं। ये सभी योजनाएं यहां रोजगार के नए अवसर बनाने वाली है। शिक्षा के नए अवसर पैदा करने वाली है। आवाजाही के आधुनिक साधन देने वाली है और छत्तीसगढ़ के दूर दराज के इलाकों को संचार की आधुनिक तकनीक से जोड़ने वाली है। कई वर्षों में हिन्दुस्तान में जब बस्तर की बात आती थी, तो, बंदूक, पिस्तौल और हिंसा की बात आती थी। आज बस्तर की बात जगदलपुर के हवाई अडडे से जुड़ गई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दो महीनों में ‘ग्राम स्वराज अभियान’ का व्यापक सकारात्मक असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान (मिशन) को उन 115 आकांक्षी जिलों में काफी तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है, जिनमें से 12 जिले छत्तीसगढ़ में हैं। श्री मोदी ने उन फायदों का भी उल्लेख किया जो विभिन्न स्कीमों जैसे कि जन धन योजना, मुद्रा योजना, उज्ज्वला योजना, फसल बीमा योजना और सौभाग्य की बदौलत इस राज्य में संभव हुए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जनजातीय आबादी के हितों को ध्यान में रखते हुए वन अधिकार अधिनियम को कड़ाई से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जनजातीय लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है और देशभर में ‘एकलव्य विद्यालय’ खोले जा रहे हैं।

नया रायपुर भारत का पहला स्मार्ट ग्रीन फील्ड सिटी

नया रायपुर भारत का पहला स्मार्ट ग्रीन फील्ड सिटी है। नया रायपुर डिजिटल पहुंच वाला देश का पहला स्मार्ट सिटी है। नया रायपुर, छत्तीसगढ़ के तीन स्मार्ट नगरों में शामिल है जिसना चयन स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत किया गया है। अन्य दो शहर रायपुर और विलासपुर हैं। रायपुर को सूचना प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी, वित्त, व्यापार, सेवा क्षेत्र, चिकित्सा व शिक्षा सेवाओं के हब के रूप में विकसित करने की योजना है। नया रायपुर के एकीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्र निम्न प्रणालियों का भी एकीकरण होगा।

भूमि आवंटन, पानी की आपूर्ति, बिल भुगतान, आरटीआई शिकायतें आदि सेवाओं के लिए एकल खिड़की की व्यवस्था।

दिव्यांगजनों के लिए उपयोग में आसान अनुप्रयोग की विशेष व्यवस्था।

परियोजना प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए विशेष व्यवस्था।

भवन अनुमति प्रक्रिया का स्वचालन।

24 x 7 घंटे बिजली व पानी की आपूर्ति।

बुलेट और पीटीजेड कैमरे के द्वारा नगर की निगरानी।

स्पीड डिटेक्शन और एएनपीआर के साथ ट्रैफिक नियमों का कार्यान्वयन।

नगर प्रशासन में उत्तर दायित्व पर जोर।

बिजली, पानी और सीवर प्रणाली का वास्तविक समय पर मूल्यांकन व प्रबंधन।

संपत्ति व सेवाओं का अधिकतम उपयोग।

व्यवसाय विश्लेषण, रिपोर्टिंग और अन्य सुविधाओं के माध्यम से उच्च स्तरीय व सटीक निर्णय।