रेलवे ने मौजूदा वित्त वर्ष में दिसंबर, 2022 तक माल ढुलाई से 1,20,478 करोड़ रुपये की कमाई की

| Published on:

पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में माल ढुलाई से हुई आय में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई

स वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले नौ महीनों के दौरान मिशन मोड पर भारतीय रेलवे की माल ढुलाई पिछले वर्ष की इसी अवधि की माल ढुलाई और कमाई से अधिक हो गई है।

भारत ने दिसंबर, 2022 में 782 करोड़ यूपीआई लेन-देन की महत्वपूर्ण उपलब्धि की हासिल

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दो जनवरी को डिजिटल भुगतान को अपनाने के लिए देशवासियों की सराहना की, क्योंकि भारत ने दिसंबर, 2022 में 12.8 लाख करोड़ रुपये के 782 करोड़ यूपीआई लेनदेन की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली।

एक फिनटेक विशेषज्ञ के ट्वीट थ्रेड को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि जिस तरह से आप लोगों ने यूपीआई की लोकप्रियता बढ़ाई है, वह मुझे अच्छा लगा। मैं डिजिटल भुगतान को अपनाने के लिए अपने देशवासियों की सराहना करता हूं। उन्होंने तकनीक और नवाचार के प्रति उल्लेखनीय अनुकूलता दिखाई है।

रेल मंत्रालय द्वारा दो जनवरी को जारी एक बयान के अनुसार रेलवे ने अप्रैल से दिसंबर 2022 की अवधि के दौरान संचयी आधार पर पिछले साल की 1029.96 मीट्रिक टन की माल ढुलाई के मुकाबले 1109.38 मीट्रिक टन की माल ढुलाई की है। इसमें पिछले वर्ष की माल ढुलाई की तुलना में 8 प्रतिशत का सुधार हुआ है। रेलवे ने पिछले वर्ष की तुलना में 1,04,040 करोड़ रुपये की तुलना में 1,20,478 करोड़ रुपये की कमाई की। इसमें पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 16 प्रतिशत का सुधार हुआ है।

दिसंबर, 2022 महीने के दौरान दिसंबर, 2021 में 126.8 मीट्रिक टन की माल ढुलाई के मुकाबले 130.66 मीट्रिक टन की प्रारंभिक माल ढुलाई की गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 3 प्रतिशत का सुधार प्रदर्शित करता है। इस माल ढुलाई से रेलवे को 14,573 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि दिसंबर, 2021 में माल ढुलाई आय 12,914 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है।