रामनाथ कोविंद बने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

| Published on:

बिहार के निवर्तमान राज्यपाल श्री रामनाथ कोविंद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए गए हैं। गत 19 जून को नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में संपन्न पार्टी संसदीय दल की बैठक में यह तय किया गया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने इसकी घोषणा की।

बता दें कि पार्टी ने इससे पहले तीन सदस्यों की एक कमेटी गठित की थी जो सभी दलों से राष्ट्रपति के संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा कर चुकी है। इनमें गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली और सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री वेंकैया नायडू शामिल रहे।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नामांकन की आखिरी तारीख 28 जून है। 1 जुलाई तक नामांकन वापस लेने की तारीख है। उसके बाद 17 जुलाई को वोटिंग होगी और 20 जुलाई को नतीजे आएंगे। मौजूदा राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। नव निर्वाचित राष्ट्रपति 25 जुलाई को पदभार संभालेंगे।

नामांकन दाखिल

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार श्री रामनाथ कोविंद ने 23 जून को नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी एवं डॉ. मुरली मनोहर जोशी समेत अन्य कई नेता उपस्थित थे। राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी साथ थे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री के. चंद्रशेखर राव व तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श्री ईके पलानिसामी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि जदयू अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार तथा बीजद प्रमुख एवं ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक ने भी समर्थन की घोषणा कर दी है। पर्चा दाखिला करने के बाद श्री कोविंद ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, डॉ. राधाकृष्णन, डॉ. कलाम आदि का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति पद की गरिमा को बनाए रखने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा, ‘मेरा हमेशा प्रयास होगा और मान्यता भी है कि राष्ट्रपति का पद दलगत राजनीति से ऊपर होना चाहिए।’ श्री कोविंद ने कहा कि कुछ ही सालों बाद देश आजादी के 75 साल सेलिब्रेट करने वाला है। ऐसे में वह भारत निर्माण के सपने के पूरा करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे। श्री कोविंद ने प्रधानमंत्री श्री मोदी और एनडीए के घटक दलों को भी धन्यवाद दिया। आखिर में कहा, ‘सर्वोच्च पद की गरिमा को बनाए रखने के लिए पूरी कोशिश करूंगा।’ उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के लिए होने वाले मतदान में सभी दलों से वोट देने की अपील की।

श्री कोविंद के चार सेट नामांकन पत्र दाखिल किए गए। उनके प्रस्तावक के तौर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख श्री प्रकाश सिंह बादल और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चंद्रबाबू नायडू के नाम हैं। चार सेट के नामांकन पत्र में प्रत्येक में 60 प्रस्तावक और 60 समर्थक हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से की मुलाकात

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार श्री रामनाथ कोविंद ने 22 जून को पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। इससे पूर्व उन्होंने 21 जून को भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी और डॉ. मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की थी।

मोदी और शाह से मिले

श्री रामनाथ कोविंद ने 19 जून को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इसके बाद वे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। श्री कोविंद ने कहा कि वे समर्थन प्राप्त करने के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलेंगे।