शक्ति केंद्र की शक्ति को बूथ तक ले जाना है : अमित शाह

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 9 जुलाई को गोल्डन बीच रिसॉर्ट, चेन्नई में आयोजित तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी के महा शक्ति केंद्रम एवं शक्ति केंद्रम के प्रभारियों के बैठक को संबोधित किया और उनसे राज्य में भारतीय जनता पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए एकजुट हो जाने का आह्वान किया। इस सम्मलेन में तमिलनाडु के हर शक्ति केन्द्रम से 15 हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए। श्री शाह ने तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी की लोक सभा टोली और राज्य के लोक सभा प्रभारियों एवं पार्टी के विस्तारकों के साथ भी बैठक की।

तमिलनाडु की महान जनता से करबद्ध निवेदन करते हुए श्री शाह ने कहा कि मेरे जैसे कार्यकर्ता के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि आज इस ऐतिहासिक सम्मेलन में तमिलनाडु और पुदुच्चेरी के हर शक्ति केंद्र के अध्यक्ष उपस्थित हुए हैं, लगभग 15 हजार से अधिक भाजपा कार्यकर्ता इस सम्मेलन में शामिल हुए हैं। उन्होंने विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि तमिलनाडु में विपक्ष हमारा मजाक उड़ाता था कि राज्य में भाजपा है कहाँ? उन्होंने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि यदि विपक्ष को तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी को ढूंढना है तो 2019 के लोक सभा चुनाव में ईवीएम में ढूंढ लें। उन्होंने कहा कि 2019 के लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी तमिलनाडु में एक बहुत बड़ी ताकत बन कर उभरने वाली है, इसमें कोई संशय नहीं है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में विगत चार सालों में जो विकास की महान यात्रा शुरू हुई है, इससे देश के गाँव, गरीब, किसान, आदिवासी, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, युवा एवं महिलाओं की स्थिति में व्यापक सुधार हुआ है और दुनिया में देश की मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की लोक-कल्याणकारी नीतियों के कारण देश के लगभग 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों के जीवन में एक नई आशा और उत्साह का संचार हुआ है और उन्हें आजादी के बाद पहली बार महसूस हो रहा है कि केंद्र में उनके लिए काम करने वाली सरकार है।

श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने चार सालों के अपने कार्यकाल में तमिलनाडु के विकास को काफी प्राथमिकता दी है। तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी का विरोध करने वाली विपक्षी पार्टियों पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के 70 सालों में तमिलनाडु के विकास के लिए जितना काम नहीं हुआ, उससे अधिक कार्य मोदी सरकार ने 4 सालों में करके दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन की यूपीए सरकार के 10 वर्ष के शासन में डीएमके भी हिस्सेदार थी लेकिन 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस की केंद्र सरकार द्वारा तमिलनाडु को केवल 94,540 करोड़ रुपये दिए गए जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार द्वारा राज्य को 1,99,996 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं, लगभग 104,000 करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोत्तरी केंद्र की मोदी सरकार ने की है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त केंद्र की विभिन्न परियोजनाओं में मोदी सरकार ने तमिलनाडु के लिए 135,000 करोड़ रुपये अलग से दिए हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि डेडिकेटेड माइक्रो इरिगेशन फंड के लिए लगभग 332 करोड़, चेन्नई मेट्रो के लिये 28 75 करोड़, चेन्नई मोनो रेल के लिए 3267 करोड़, 3200 किमी रेलवे लाइन के लिए 20,000 करोड़, 2017 के अकाल के लिए 1750 करोड़, वर्धा समुद्री तूफ़ान से प्रभावित लोगों के लिए 265 करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना के 1445 प्रोजेक्ट्स के लिए 3694 करोड़, स्मार्ट सिटी के लिए 828 करोड़, मदुरै एम्स के लिए 1005 करोड़, तंजावुर और तिरूनेलवेली मेडिकल कॉलेज के लिए 250 करोड़, हैरिटेज सिटी डेवलपमेंट के लिए 45 करोड़, अमृत सिटी मिशन के लिए 4757 करोड़, सागरतट परियोजना के लिए 100 करोड़, नेशनल हाइवे के लिए 23700 करोड़, भारतमाला परियोजना के लिए 40500 करोड़, सेन्ट्रल रोड प्रोजेक्ट के लिए 2100 करोड़,इंटरस्टेट कनेक्टिविटी के लिए 200 करोड़ और पोर्ट के लिए 28,000 करोड़ रुपये दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर मोदी सरकार ने तमिलनाडु के लिए लगभग 5 लाख 10 हजार करोड़ रुपये चार सालों में देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जो लोग भारतीय जनता पार्टी का विरोध करते हैं, उन्होंने पहले तमिलनाडु की जनता को जवाब देना चाहिए कि आखिर जब वे केंद्र में थे, तो उन्होंने राज्य के लिए क्या किया?

श्री शाह ने कहा कि परियोजनाओं में केंद्र द्वारा मिलनेवाली सहायता राशि के अतिरिक्त मुद्रा योजना में अकेले तमिलनाडु में लगभग 62,000 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किये गए, प्रधानमंत्री फसल बीमा के तौर पर लगभग 2400 करोड़ रुपये की क्लेम राशि वितरित की गई, लगभग एक करोड़ लोगों को स्वायल हेल्थ कार्ड वितरित किये गए, लगभग 17 लाख गरीब महिलाओं को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए, जन-धन योजना के तहत लगभग 90 लाख खाते खोले गए, लगभग 28 लाख परिवारों को एलईडी बल्ब दिए गए और इन सबके अतिरिक्त अन्य छोटी-मोटी योजनाओं में अलग से अलग से 1370 करोड़ रुपये दिए गए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, शोषित, पीड़ित, आदिवासी, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिए 125 से अधिक योजनायें बनाई हैं और यह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि हम इन सभी योजनाओं को तमिलनाडु में नीचे तक पहुंचाने का काम करें। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं को राज्य में नीचे तक ले जाने में कुछ एनजीओ भी हमारी मदद कर रहे हैं, मैं उन सभी एनजीओ का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से केंद्र में आई है, देश में से जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार का अंत हुआ है। उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 वर्षों में लगभग 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले हुए थे, वहीं मोदी सरकार के चार सालों में हमारे विरोधी भी हम पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सकते। उन्होंने कहा कि देश के जिन-जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें बनी है, वहां हमने प्रदेश को भ्रष्टाचार-मुक्त बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बस, मुझे इस बात का दुःख है कि तमिलनाडु की गिनती सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार वाले प्रदेशों में होती है। उन्होंने तमिलनाडु के भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप राज्य में एक ऐसी सरकार के गठन के लिए एकजुट हो जाएँ जो तमिलनाडु से भ्रष्टाचार को जड़ से ख़त्म कर सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आप राज्य में हर जगह भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंकें। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में से चुनावी भ्रष्टाचार को केवल भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में बनने वाली सरकार ही ख़त्म कर सकती है और क़ानून और व्यवस्था की स्थिति भी भाजपा के सहयोग से बनने वाली सरकार ही सुधार सकती है।

श्री शाह ने कहा कि जिस प्रकार तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है, इस षड्यंत्र के खिलाफ भाजपा लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ तमिल प्राइड को लेकर दुष्प्रचार शुरू किया जा रहा है। मैं तमिलनाडु की जनता को यह स्पष्ट करना चाहता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी और तमिलनाडु की भाजपा यूनिट तमिल प्राइड और तमिल भाषा के गौरव के लिए जितना कमिटेड है, उतनी कमिटेड कोई और पार्टी नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष राज्य में तमिल भाषा की दुहाई देते हैं लेकिन जब ये केंद्र में सत्ता में थे तो तमिल भाषा में रेलवे की टिकट नहीं मिलती थी, जब मोदी सरकार सत्ता में आई, तब जाकर तमिल भाषा में रेलवे टिकट मिलने की शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना से ही हमारी नीति ऐसी है कि हर राज्य का गौरव भाजपा के गौरव के साथ जुड़ा हुआ है। हर राज्य की भाषा को, स्थानीय भाषाओं को सम्मान देना और उसका प्रचार-प्रसार करना भाजपा की संस्कृति रही है। उन्होंने कहा कि जिस दिन तमिलनाडु में एक ऐसी सरकार बनेगी जिसमें भारतीय जनता पार्टी भागीदार हो, उसी दिन से तमिल भाषा राज्य की सीमाओं को लांघकर देश भर में फैलेगी और पूरे देश में तमिल भाषा की पढ़ाई की व्यवस्था होगी।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में जो विकास की यात्रा चली है, इसे 2019 में भी आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2019 में पुनः भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने वाली है, इसमें कोई संशय नहीं।