मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने 14 मई, 2024 को महोबा-हमीरपुर संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी श्री पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के लिए प्रचार किया और विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है, लेकिन यह एक डूबता जहाज है और इसका असफल होना तय है।
उन्होंने कहा, “यदि आपको गठबंधन बनाना है, तो एक ऐसी कश्ती पर सवार हों, जो आपको पार ले जाए। मगर आपका गठबंधन तो एक डूबते जहाज के समान है।” उन्होंने आगे कहा, ”इस साल हमारी सरकार बनेगी और मथुरा में भगवान कृष्ण मुस्कुराएंगे।”
पनवाड़ी कस्बे में आयोजित जनसभा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने भगवान राम और भगवान कृष्ण के कई प्रसंग भी सुनाए, जिससे चुनावी सभा भगवान श्री राम के जयकारों से गूंज उठी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने श्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का फैसला कर लिया है। श्री मोदी ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाया है। उन्होंने आगे कहा कि हम विकास के नए आयाम गढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने के समय लोगों में भय पैदा किया। जब अनुच्छेद 370 हटाया जा रहा था तो कांग्रेस ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो देश में खून की नदियां बहेंगी। श्री यादव ने कहा कि हालांकि पूरा देश धारा 370 का कलंक मिटने पर जश्न मना रहा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग इतने खुश हैं कि पीओके के लोग भी भारत में शामिल होना चाहते हैं, क्योंकि अब पाकिस्तान में गुजारा मुश्किल है।