‘कांग्रेस सरकार ने 10 वर्षों के कार्यकाल में भ्रष्टाचार करने के अलावे कोई और काम किया ही नहीं है’

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 16 फरवरी को जोवई और शिलांग (मेघालय) में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और मेघालय के विकास के लिए राज्य की भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ कर भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील की।

श्री शाह ने कहा कि मुकुल संगमा के नेतृत्व मेघालय की कांग्रेस ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में भ्रष्टाचार करने के अलावा कोई और काम किया ही नहीं है। उन्होंने कहा कि क्या मेघालय की जनता राज्य में ऐसी सरकार चाहती है, जो प्रदेश के विकास के लिए मोदी सरकार द्वारा भेजी गई राशि को जनता की भलाई के बजाय गबन कर जाती हो या फिर ऐसी सरकार चाहिए जो मेघालय को दुनिया का सबसे आकर्षक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि 10 वर्षों में मेघालय के गांवों में न तो बिजली पहुंच पाई, न लोगों को शुद्ध पीने का पानी मिला और न ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य की ही समुचित व्यवस्था ही हो पाई।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यहां जयंतिया हिल्स में कोयले का बहुत बड़ा कारोबार होता था, लेकिन कांग्रेस की मुकुल संगमा सरकार के करप्शन के कारण एनजीटी ने खदानों को बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि इसी तरह देश में कई खदानों पर एनजीटी ने रोक लगा दी थी, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद सभी खदानों पर से एनजीटी की रोक हटी है और माइनिंग शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि मैं मेघालय की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि यदि मेघालय में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो ट्रांसपेरेंट तरीके से इन सारी खदानों को शुरू कर जयंतिया हिल्स इलाके के युवाओं को रोजगार मिले, ऐसी व्यवस्था करेगी।

श्री शाह ने कहा कि 10 साल तक मेघालय की कांग्रेस सरकार ने मेघालय की गरीब जनता के पैसे करप्शन में खर्च करने के अलावे कोई और काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि मुकुल संगमा सरकार के घोटालों की एक लंबी सूची है – टीचर्स की भर्ती में घोटाले की बात हो, 2012 का माइनिंग स्कैम हो, शुगर स्कैम हो, पुलिस रिक्रूटमेंट घोटाला हो या अन्य घोटाले। उन्होंने कहा कि मैं आज इस मंच से मेघालय के मुख्यमंत्री को पूछना चाहता हूं कि इतने सारे घोटालों के बाद मेघालय की जनता आपको वोट क्यों देगी?

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुकुल संगमा सवाल पूछते हैं कि चार सालों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मेघालय के लिए क्या किया? उन्होंने कहा कि जब केंद्र में और राज्य में, दोनों जगह कांग्रेस की सरकार थी, उस वक्त कांग्रेस की यूपीए सरकार ने 13वें वित्त आयोग के दौरान मेघालय को जहां केवल 5800 करोड़ रुपये दिए थे, वहीं 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने मेघालय के लिए लगभग 25,400 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त स्वच्छ भारत अभियान के लिए 4 करोड़, ट्रांसपोर्टेशन के लिए 46 करोड़, अमृत मिशन के लिए 80 करोड़, टूरिज्म के लिए 100 करोड़ और सड़कों के लिए अलग से सैकड़ों करोड़ रुपये की राशि दी है। कुल मिलाकर मेघालय को विकास के अन्य प्रोजेक्ट्स के लिये लगभग 580 करोड़ रुपये देने का काम मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि मेघालय में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से लगभग 30 हजार गरीब महिलाओं को लाभ पहुंचा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इस बार के बजट में देश के लगभग 10 करोड़ परिवारों अर्थात् लगभग 50 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये सालाना हेल्थ इंश्योरेंस देने का एलान किया है, इससे पूर्वोत्तर के गरीब लोगों को आसानी से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि मेघालय में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर राज्य के हर जिले में एकलव्य रेजीडेंसी स्कूल खोले जायेंगे।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए एक ब्लूप्रिंट तैयार किया है, जिसके तहत पूर्वोत्तर में रोड कनेक्टिविटी, आईटी कनेक्टिविटी, एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट और टूरिज्म डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं को यहीं पर रोजगार मिले, इस प्रकार की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन कांग्रेस की मुकुल संगमा सरकार राज्य के विकास के प्रति उदासीन है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राज्य की जनता का आह्वान करते हुये कहा कि आप एक बार मेघालय में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का गठन कीजिये, केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार और राज्य की भाजपा सरकार मिल कर मेघालय को दुनिया का सबसे आकर्षक डेस्टिनेशन बनायेगी और मेघालय को देश का एक विकसित राज्य बनायेगी।