जन-भावना महासभा में उमड़ी भीड़ लालू-नीतीश सरकार के लिए चेतावनी का सिग्नल है: अमित शाह

| Published on:

जन-भावना महासभा, पूर्णिया (बिहार)

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 23 सितंबर, 2022 को पूर्णिया (बिहार) के ऐतिहासिक रंगभूमि मैदान में आयोजित विशाल ‘जन-भावना महासभा’ को संबोधित किया और बिहार की जनता से सत्ता स्वार्थ, अपराध और भ्रष्टाचार के गठबंधन वाली राजद-जदयू सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री एवं भाजपा, बिहार प्रदेश प्रभारी श्री विनोद तावड़े, सह प्रभारी श्री हरीश द्विवेदी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री श्री नित्यानंद राय, पूर्व उप-मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी, श्री तारकिशोर प्रसाद, श्री रेणु देवी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राधामोहन सिंह, श्री नंद किशोर यादव, श्री मंगल पांडेय, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री भीखू भाई दलसानिया, श्री सम्राट चौधरी, श्री जनक चमार, राष्ट्रीय मंत्री श्री ऋतुराज सिन्हा, श्री सुशील चौधरी, पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया उप-प्रमुख एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संजय मयूख, राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, श्री राजीव प्रताप रूडी, श्री नितिन नबीन एवं श्री संजय चौरसिया सहित बिहार के सभी वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित थे।

राजद के सत्ता में भागीदार बनने से
बिहार के सीमावर्ती जिलों सहित पूरे
राज्य में डर का माहौल बन गया है

श्री शाह के भाषण को सुनने के लिए पूर्णिया के साथ-साथ चार सीमावर्ती जिलों से भी भारी भीड़ रंगभूमि मैदान पहुंची। पूरा क्षेत्र भाजपा के झंडों से पट गया था। उन्होंने कहा कि मेरे बिहार आने से लालू यादवजी और नीतीश कुमारजी के पेट में दर्द हो रहा है। कह रहे हैं कि झगड़ा लगाने आये हैं। अरे लालूजी, झगड़ा लगाने के लिए तो आप ही पर्याप्त हो क्योंकि आपका पूरा जीवन तो लड़ाई लगाने में ही गुजरा है। मैं बिहार के सीमावर्ती जिलों के सभी भाइयों-बहनों से कहना चाहता हूं कि जब से लालू यादवजी बिहार की सत्ता में भागीदार बन कर आये हैं, नीतीश कुमार उनकी गोद में बैठे नजर आते हैं। राजद के सत्ता में भागीदार बनने से बिहार के सीमावर्ती जिलों सहित पूरे राज्य में डर का माहौल बन गया है। अपराधी उन्मुक्त हो घूम रहे हैं। कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। मैं आज इस मंच से यहां की जनता को आश्वस्त करते हुए कहना चाहता हूं कि ये सीमावर्ती जिले हिन्दुस्तान का हिस्सा हैं और केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार है, इसलिए किसी को भी डरने की कोई जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि आज इस जन-भावना महासभा में जनता की उमड़ी भीड़ लालू-नीतीश सरकार के लिए चेतावनी का सिग्नल है। हमारी माताएं-बहनें भी भारी संख्या में इस जनसभा में आई हैं। ये इस बात का द्योतक है कि बिहार में लालू-नीतीश सरकार के गिने-चुने दिन ही बचे हैं।

नीतीश कुमार पर जोरदार हमला करते हुए श्री शाह ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी राजनीति की शुरुआत से ही एक के बाद एक, सबको धोखा दिया है। सबसे बड़ा धोखा प्रतिष्ठित समाजवादी और राष्ट्रभक्त नेता जॉर्ज फर्नांडीस को दिया। फिर, शरद यादव जी को धोखा दिया। उसके बाद भाजपा को धोखा दिया। फिर, जीतन राम मांझी को धोखा दिया। उसके बाद रामविलास पासवान जी के साथ कपट किया। उसके बाद लालू यादवजी को धोखा देकर पुनः भाजपा के साथ मिल गए और अब प्रधानमंत्री बनने की लालसा में भाजपा को धोखा देकर फिर से लालूजी के पास चले गए। मैं लालू यादवजी और नीतीश कुमारजी, दोनों से कहना चाहता हूं कि आज जो ये बार-बार दल-बदल कर रहे हो, यह धोखा किसी पार्टी के साथ नहीं है, यह धोखा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ नहीं है, बल्कि बिहार के जनादेश के साथ है, बिहार की जनता के साथ है। बिहार की जनता ने लालू यादवजी के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए नीतीश कुमारजी को वोट नहीं दिया था। आप उनसे ये सवाल जरूर करना कि जब वोट आपने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नाम से लिया था तो आज लालू यादवजी के साथ मिलकर हमारी सलामती पर प्रश्नचिन्ह क्यों लगा रहे हो?
श्री शाह ने कहा कि 2024 का चुनाव आने दीजिये, बिहार की जनता लालू-नीतीश की जोड़ी का सूपड़ा साफ करनेवाली है। 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी हम पूर्ण बहुमत के साथ यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनायेंगे।