दो-तिहाई बहुमत का लक्ष्य साधना है : नरेन्द्र मोदी

| Published on:

प्रधानमंत्रीजी का समापन भाषण

भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक 16-17 जनवरी, 2023 को नई दिल्ली में संपन्न हुई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों को बताया कि अपने समापन और प्रेरणादायी संबोधन में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से चुनावी परिणाम की चिंता किये बिना समाज के हर वर्ग, विशेष तौर पर अल्पसंख्यक समाज जैसे बोहरा, पसमांदा और सिख तक पहुंचने का आह‌्वान किया। हम अपने सुधी पाठकों के लिए प्रधानमंत्रीजी के भाषण की प्रमुख बातें प्रकाशित कर रहे हैं :

भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के समापन पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से समाज के हाशिए पर रहने वाले वर्गों तक व्यापक पहुंच बनाने का आह्वान किया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बचे 400 दिनों में सक्रियता से कार्य करने का भी आह्वान किया।

भाजपा प्रतिनिधियों को यह याद दिलाते हुए कि 2024 के लोकसभा चुनावों में लगभग 400 दिन शेष हैं, श्री मोदी ने उनसे समाज के हर वर्ग की सेवा पूरे समर्पण के साथ करने को कहा। प्रधानमंत्रीजी ने कहा कि भारत का सबसे अच्छा युग आ रहा है और पार्टी को खुद को देश के विकास के लिए समर्पित करना चाहिए और 2047 तक यानी ‘अमृत काल’ की 25 वर्षों की अवधि को ‘कर्तव्य काल’ में बदलना चाहिए।

प्रमुख बिंदु :

•• प्रधानमंत्रीजी ने कहा कि भारत का सबसे अच्छा युग आ रहा है और ‘हमें इसके विकास के लिए खुद को समर्पित करना चाहिए।’
•• भाजपा सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों को बदलने का काम कर रही है। भाजपा अब केवल एक राजनीतिक आंदोलन नहीं है, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन भी है जो सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों को बदलने के लिए काम कर रहा है।
•• प्रधानमंत्रीजी ने भाजपा नेताओं से विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से मिलने और उनसे जुड़ने के लिए विश्वविद्यालयों और चर्चों जैसे स्थानों पर जाने को कहा।
•• उन्होंने पार्टी को अति आत्मविश्वास की किसी भी भावना के प्रति आगाह किया और दिग्विजय सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की अलोकप्रियता के बावजूद 1998 में मध्य प्रदेश में भाजपा की हार का उदाहरण दिया।
•• प्रधानमंत्रीजी ने सभी समुदायों के समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचने पर जोर दिया। श्री मोदी ने पार्टी को यह भी सलाह दी कि वह अपने विभिन्न मोर्चों के विभिन्न कार्यक्रम विशेष रूप से सीमावर्ती गांवों में आयोजित करे ताकि पार्टी वहां के लोगों से अधिक से अधिक जुड़ सके और यह सुनिश्चित हो सके कि सरकार की विकास योजनाएं उन तक सही से पहुंचे।
•• पार्टी को गहरे संपर्क स्थापित करने के लिए श्री मोदी ने पार्टी नेताओं से मुस्लिम अल्पसंख्यकों सहित सभी वर्गों से संपर्क करने की मांग की, इसमें भी विशेष रूप से बोहरा और पसमांदा जैसे हाशिए पर रहने वाले समुदाय के साथ संपर्कों पर जोर दिया जाना चाहिए।

युवा मतदाताओं पर ध्यान केंद्रित करें

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी से अपना ध्यान युवाओं पर केंद्रित करने को कहा। प्रधानमंत्रीजी ने सुझाव दिया कि 18-25 आयु वर्ग के मतदाताओं को भारत के समकालीन राजनीतिक इतिहास और पिछली सरकारों के ‘कुशासन और भ्रष्टाचार’ से अवगत कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं में जागरूकता पैदा करने पर ध्यान दें। उन्हें भाजपा के सुशासन के बारे में बताएं। पार्टी को कुपोषण और ऐसे अन्य मुद्दों से निपटने के लिए समानांतर कार्यक्रम चलाते हुए ‘आकांक्षी जिलों’ के विकास में भी भूमिका निभानी चाहिए।

विवादों से बचें

प्रधानमंत्रीजी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से विवादों से बचने, सुर्खियों के पीछे भागने के बजाय जमीनी स्तर पर काम करने को कहा।

‘धरती बचाओ’

पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए प्रधानमंत्रीजी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि ‘बेटी बचाओ’ अभियान की तर्ज पर उन्हें ‘धरती बचाओ’ अभियान शुरू करना होगा। प्रधानमंत्रीजी ने उर्वरकों पर निर्भरता को कम करने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया।

काशी-तमिल संगमम्

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दोनों क्षेत्रों के बीच प्राचीन आध्यात्मिक संबंधों का उत्सव मनाने के लिए हाल ही में वाराणसी में आयोजित काशी-तमिल संगमम् का उल्लेख किया। उन्होंने पार्टी सदस्यों से विभिन्न संस्कृतियों से जुड़ने को कहा। उन्होंने देश के विकास को आगे बढ़ाने के लिए अपने जीवन का हर पल समर्पित करने को कहा। अपने प्रेरक भाषण का समापन करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “जो संकल्प लेते हैं वही इतिहास रचते हैं। भाजपा को संकल्प लेना होगा और इतिहास भी बनाना होगा।”