‘सरकार गरीबों की है और उनके कल्याण के लिए समर्पित है’

| Published on:

प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश में पीएम आवास योजना-ग्रामीण के 4.5 लाख से अधिक लाभार्थियों के ‘गृह प्रवेशम्’ में भाग लिया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने धनतेरस के अवसर पर 22 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मध्य प्रदेश के सतना में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लगभग 4.51 लाख लाभार्थियों के ‘गृह प्रवेशम्’ में भाग लिया।

सभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने धनतेरस और दीपावली के शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के 4.50 लाख भाई-बहनों के लिए आज एक नई शुरुआत है, जो अपने नए पक्के घरों में गृह प्रवेश कर रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि यह हमारी सरकार का बड़ा सौभाग्य है कि हम 3.5 करोड़ परिवारों के सबसे बड़े सपने को पूरा कर सके।

नए घरों में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार गरीबों की है और उनके कल्याण के लिए समर्पित है तथा गरीबों की जरूरतों और इच्छाओं को समझती है। सरकार द्वारा बनाए गए घर शौचालय, बिजली, पानी का कनेक्शन, गैस कनेक्शन से लैस हैं। सरकार की विभिन्न नीतियां और योजनाएं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए लाखों घरों को पूरा करती हैं।

पिछली सरकारों के दौरान घरों के निर्माण और वितरण की औपचारिकताओं और कड़े नियमों व विनियमों की आलोचना करते हुए श्री मोदी ने कहा कि घर के मालिकों की इच्छाओं और प्राथमिकताओं पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि हमने रास्ते बदल दिए और घर के मालिकों को पूरा नियंत्रण उनके हाथ में दिया।

प्रधानमंत्री ने बताया कि इस नियंत्रण के कारण ही ‘पीएम आवास योजना’ अब सामाजिक और आर्थिक सशक्तीकरण का माध्यम बन गई है। श्री मोदी ने कहा कि अतीत की खराब नीतियों के कारण लोग अपने घरों की सुविधा से वंचित होने की स्थिति को अगली पीढ़ी को भी सौंपने को मजबूर हुए हैं।

उन्होंने कहा कि मैं अपने करोड़ों देशवासियों को इस दुष्चक्र से बाहर निकालने का अवसर पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मध्य प्रदेश में ही करीब 30 लाख घरों का निर्माण हो चुका है। 9-10 लाख घरों में काम चल रहा है।