विकास के गुजरात मॉडल ने देश को भी प्रगति की नई राह पर अग्रसर किया है : जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

गुजरात विधानसभा चुनाव-प्रचार

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने गुजरात के नवसारी, अंकलेश्वर, आनियाद क्रॉस रोड (शेहरा), सरदार चौक (चाणस्मा) और देथली क्रॉस रोड (सिद्धपुर) में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी और ऐतिहासिक बहुमत से पुनः सरकार का गठन करेगी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 18 नवंबर, 2022 को गुजरात के नवसारी और अंकलेश्वर में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात महात्मा गांधी और सरदार पटेल की धरती है। पूज्य बापू ने सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाते हुए देश की स्वातंत्र्य गाथा लिखी तो लौह पुरुष सरदार पटेल ने पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधा। अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कालजयी नेतृत्व में गुजरात देश और दुनिया को आगे बढ़ने की राह दिखा रहा है। हमारे प्रधानमंत्रीजी आधुनिक भारत का नवनिर्माण कर रहे हैं। विकास के गुजरात मॉडल ने न केवल गुजरात की तस्वीर बदली, बल्कि देश को भी प्रगति की नई राह पर अग्रसर किया है।

श्री नड्डा ने गुजरात की विकास की कहानी पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले दिन से ही श्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के विकास के लिए समर्पित रहे हैं। वर्षों से अटकी हुई विकास परियोजनाओं को उन्होंने पूरा कराया। अभी हाल ही में प्रधानमंत्री जी ने भुज में लगभग 4,400 करोड़ रुपये की योजनाओं की आधारशिला रखी। कच्छ में सरदार सरोवर कनाल का काम भी पूरा होने वाला है। सौराष्ट्र में नर्मदा अवतरण योजना के तहत लगभग 18,500 करोड़ रुपये की योजना पर काम जारी है। गुजरात की धरती पर वर्ल्ड क्लास ओलम्पिक स्टेडियम बन रहा है। जामनगर में सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन बन रहा है। राजकोट में लगभग 1,200 करोड़ रुपये की लागत से एम्स का निर्माण हो रहा है। विद्या समीक्षा केंद्र से स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 26 प्रतिशत बढ़ गई है।
गुजरात की विकास की कहानी की चर्चा को आगे बढ़ाते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आज गुजरात पावर जेनरेशन में दूसरे स्थान पर, गुड गवर्नेंस इंडेक्स में पहले स्थान पर, लॉजिस्टिक परफॉरमेंस में पहले स्थान पर और स्वच्छता सर्वे में दूसरे स्थान पर है। देश में सोलर पावर पॉलिसी बनाने वाला पहला राज्य गुजरात है। गुजरात एफडीआई इनफ्लो, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और एक्सपोर्ट में भी काफी आगे है।

स्कूलों में ड्रॉप-आउट रेशियो भी 30 प्रतिशत से घटकर 2 प्रतिशत के नीचे आ चुका है। मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर भी गुजरात में काफी कम है। गुजरात में पहले केवल 11 मेडिकल कॉलेज थे, जो अब बढ़कर 36 हो गया है। पहले गुजरात में एमबीबीएस की केवल 1,000 सीटें थीं जो अब बढ़कर 6,000 से अधिक हो गई हैं। कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्रीजी ने मेहसाणा में ही देश के पहले सोलर विलेज का श्रीगणेश किया है। गुजरात चिप निर्माण के सेक्टर में भी एक महत्वपूर्ण हब बननेवाला है। गुजरात ओडीएफ स्टेट है। यहां गांव-गांव, घर-घर बिजली पहुंचाई जा चुकी है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से प्रदेश के लगभग 3 करोड़ लोगों को लाभ मिल रहा है। जन-धन योजना से भी लगभग 1.70 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं। किसान सम्मान निधि से यहां के किसान लाभान्वित हो रहे हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि सन 2000 में गुजरात की जीडीपी महज 99 हजार करोड़ रुपये थी, जबकि आज गुजरात की जीडीपी लगभग 19.80 लाख करोड़ रुपये है। सरदार पटेल के सम्मान में दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गुजरात में है। देश के कई प्रदेशों में भू-जल का स्तर गिर रहा है, लेकिन गुजरात में भू-जल का स्तर लगभग 67 प्रतिशत ऊपर उठा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अभी हाल ही में गुजरात में लगभग 43,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की है। गुजरात सरकार ने कुछ समय पहले ही राज्य के 10 हजार युवाओं को रोजगार दिया है। एक वर्ष के भीतर गुजरात में लगभग 35,000 युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। गुजरात में लगभग 36 लाख माताओं को गैस कनेक्शन मिला है, लगभग 1.70 करोड़ बैंक खाते खुले हैं, लगभग 97 प्रतिशत घरों को टैप वाटर कनेक्शन से जोड़ा जा चुका है, लगभग साढ़े 10 लाख परिवारों को पक्का मकान मिला है और लगभग 57 लाख से अधिक किसानों को ‘किसान सम्मान निधि’ का लाभ मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि हम अपने संकल्प पत्र में केवल लिखने के लिए नहीं लिखते हैं, बल्कि हम अपने संकल्प पत्र में जो भी वादा करते हैं, उसे पूरा करके दिखाते हैं। अभी हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रोजगार मेला कार्यक्रम में एक दिन में लगभग 70,000 से अधिक प्रतिभागियों को रोजगार दिया। ‘आयुष्मान भारत योजना’ के अतिरिक्त गुजरात में मुख्यमंत्री अमृतम योजना में 43 लाख लाभार्थी जुड़े हैं।

उन्होंने कहा कि 2003 में गुजरात में 21 विश्वविद्यालय थे, जबकि आज कई गुना अधिक है। 2002 में गुजरात में लगभग 775 कॉलेज थे, जबकि आज 3,117 कॉलेज हैं। गुजरात में 2003 में 26 इंजीनियरिंग कॉलेज थे, जबकि आज 133 इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। गुजरात में 2002 में 31 पॉलिटेक्निक कॉलेज थे, जबकि आज 144 हैं।

शेहरा, चाणस्मा और सिद्धपुर

‘आम आदमी पार्टी और कांग्रेस जनता को बरगलाने में लगी रहती हैं’

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 22 नवंबर, 2022 को गुजरात के आनियाद क्रॉस रोड (शेहरा), सरदार चौक (चाणस्मा) और देथली क्रॉस रोड (सिद्धपुर) में आयोजित विशाल विजय संकल्प रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब आम आदमी पार्टी के झूठ की राजनीति को जनता समझ गई है। इस पार्टी का गुजरात में वही हश्र होगा, जो हश्र उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में हुआ था। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में लगभग सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त हो गई थी। उत्तराखंड में ये सरकार बनाने का दावा कर रहे थे। स्थिति ये हो गई कि इनके 70 में से 68 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। उत्तराखंड के इनके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। गोवा में भी आम आदमी पार्टी जीतने का दावा कर रही थी, लेकिन वहां भी 39 में से इनके 35 उम्मीदवारों की जमानत जब हो गई। हिमाचल विधानसभा का चुनाव भी आम आदमी पार्टी ने लड़ा है। मैं आपको बता दे रहा हूं कि वहां भी सब के सब सीटों पर इनकी जमानत जब्त होगी। गुजरात में भी इनका यही हाल होगा। हर सीट पर इनकी जमानत जब्त होगी। ये आप का ट्रैक रिकॉर्ड है। आम आदमी पार्टी बैनर बेस्ड पार्टी है, जबकि भाजपा कैडर बेस्ड पार्टी है। लेफ्ट-राईट, लेफ्ट-राईट करने के सिवा आम आदमी पार्टी कुछ भी नहीं कर सकती।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की राजनीति में रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति प्रस्थापित की। कांग्रेस पार्टी समस्याओं को लटकाने और भटकाने के साथ-साथ झूठ बोलने और जनता को बरगलाने में लगी रहती है। पहले देश का कृषि बजट महज 27,000 करोड़ रुपये हुआ करता था, आज लगभग 1.24 लाख करोड़ रुपये है। 9 करोड़ लोगों को गैस का मुफ्त कनेक्शन मिला है, 11 करोड़ शौचालय बनाये गए हैं, लगभग तीन करोड़ गरीबों के आवास बनाए गए हैं और लगभग 8 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया गया है। 10 करोड़ से अधिक किसानों को ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ का लाभ मिल रहा है। सवा दो साल से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को हर महीने पांच-पांच किलो मुफ्त राशन मिल रहा है।