भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 13 अगस्त, 2024 को एक प्रेस-वक्तव्य जारी कर कहा कि पश्चिम बंगाल में जो घटना महिला डॉक्टर के साथ हुई है, वह दिल दहलानेवाली है। मैं इसकी निंदा करता हूं और इस अमानवीय घटना पर दु:ख व्यक्त करता हूं। जिस तरह से पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने इस घटना को छुपाने का प्रयास किया है, उसकी जितनी भर्त्सना की जाए उतनी कम है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार में पश्चिम बंगाल एक ऐसा प्रदेश बन गया है, जहां कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है और दुःख की बात यह है कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर दिन-प्रतिदिन अत्याचार बढ़ रहे हैं। एक महिला मुख्यमंत्री होने के बाद भी यह सब हो रहा है, ये और भी चिंताजनक है। जिस तरह से ममता बनर्जी की सरकार ने इस मामले को दबाने की कोशिश की और जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की है, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।
श्री नड्डा ने कहा कि इस मामले में हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का जो निर्णय दिया है, मैं उसका स्वागत करता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि सीबीआई जांच में सच्चाई सामने आएगी। पिछले दो दिनों में हमें बहुत से डॉक्टर प्रतिनिधि मिले हैं, मैंने सभी को आश्वासन दिया है कि इस घटना को लेकर और डॉक्टरों पर हो रहे हमलों को लेकर उनकी चिंता पर मंत्रालय संज्ञान लेगा और इसके लिए जो भी आवश्यक होगा वो कदम सरकार उठाएगी।