22वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 8 जुलाई, 2024 को 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस गए। उनके आगमन पर हवाई अड्डे पर उनका औपचारिक स्वागत ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देकर किया गया। प्रधानमंत्री का स्वागत उप-प्रधानमंत्री श्री मंटुरोव ने किया। रूसी राष्ट्रपति ने भारत के प्रधानमंत्री के सम्मान में एक विशेष निजी रात्रिभोज का आयोजन भी किया। 9 जुलाई की सुबह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय समुदाय से बातचीत की। इससे पहले, प्रधानमंत्री ने अज्ञात सैनिक की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने रोसाटॉम प्रदर्शनी स्थल का दौरा किया, जहां उनके साथ राष्ट्रपति श्री ब्लादिमीर पुतिन भी उपस्थित रहे।
इसके अलावा, दोनों नेताओं ने क्रेमलिन में अपनी विस्तृत चर्चा जारी रखी। दोनों नेताओं के बीच इस विस्तृत, व्यापक, बहुआयामी चर्चा का पहला दौर निजी रात्रिभोज के दौरान हुआ था, वहीं 9 जुलाई की चर्चा में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग एवं क्षेत्रीय विकास के कुछ महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच चर्चा का एजेंडा मुख्य रूप से आर्थिक रहा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति श्री ब्लादिमीर पुतिन ने अपनी चर्चा में आर्थिक मुद्दों के अलावा राजनीतिक क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग, ऊर्जा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहयोग को कवर करने वाले आर्थिक विषयों पर बात की। रक्षा एवं सुरक्षा भी चर्चा का एक महत्त्वपूर्ण बिंदु रहा।
दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों एवं ब्रिक्स, शंघाई सहयोग संगठन और संयुक्त राष्ट्र सहित बहुपक्षीय समूहों की स्थिति की भी समीक्षा की। इस चर्चा का मुख्य जोर आर्थिक संबंधों पर रहा। दोनों देशों ने आर्थिक सहयोग, पर्यावरण, विज्ञान-तकनीक, अंतरराष्ट्रीय सहयोग, रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों में नौ समझौता ज्ञापनों/समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
__________________________________________________________________________________________
प्रधानमंत्री मोदी को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ से सम्मानित किया गया
भारत-रूस संबंधों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें रूस के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार की घोषणा 2019 में की गई थी। रूसी राष्ट्रपति श्री ब्लादिमीर पुतिन ने मॉस्को में एक कार्यक्रम के दौरान रूस के सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को सम्मानित किया।