हिमाचल के युवाओं ने तिरंगे का मान बढ़ाया : नरेन्द्र मोदी

| Published on:

युवा विजय संकल्प रैली, मंडी (हिमाचल प्रदेश)

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 24 सितंबर, 2022 को मंडी, हिमाचल प्रदेश में ‘युवा विजय संकल्प रैली’ को संबोधित किया। श्री मोदी ने देश के विकास के साथ-साथ देश की सुरक्षा में हिमाचल के योगदान पर प्रकाश डालते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर पर हमले से लेकर कारगिल युद्ध तक, हिमाचल के बहादुर लोगों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है और मां भारती का सिर ऊंचा रखा है।’

श्री मोदी ने पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, ‘स्थिर सरकार के लाभों को देखते हुए, अब देश के लोग भी आगे बढ़ रहे हैं और अपना निर्णय दे रहे हैं।’ पिछली केंद्र सरकारों और प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के बीच के अंतर को इंगित करते हुए श्री मोदी ने कहा, “पिछले 8 वर्षों में, केंद्र सरकार ने हिमाचल में राष्ट्रीय राजमार्ग के रखरखाव और विस्तार के लिए लगभग 14,000 करोड़ रुपये दिए हैं, जबकि 2014 से पहले 8 साल में हिमाचल प्रदेश को दो हजार करोड़ से भी कम मिला था।

श्री मोदी ने आगे कहा :

• हिमाचल की जनता ने भी फिर से भाजपा सरकार चुनने का फैसला किया है।
• हिमाचल के वैश्विक फार्मेसी हब बनने से विश्व फार्मेसी के रूप में भारत की पहचान और मजबूत होगी।
• हिमाचल देश के उन चार राज्यों में से एक है जहां चिकित्सा उपकरण पार्क स्थापित किए जा रहे हैं।
• डबल इंजन वाली सरकार हिमाचल में प्रमुख संस्थानों का निर्माण कर रही है।
• आईआईटी मंडी, सिरमौर में आईआईएम, ऊना में आईआईआईटी और बिलासपुर में एम्स के अलावा, मंडी में एक विश्वविद्यालय भी है और धर्मशाला में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय भी है।
• कुल्लू शॉल हो, किन्नौरी शॉल, चंबा रुमाल, कांगड़ा पेंटिंग, चंबा चप्पल, या लाहुली हॉट सॉक्स, इन सभी को जीआई टैग प्रदान किया गया है।
• मेरी भी कोशिश रहती है कि मैं जब भी विदेशी मेहमानों से मिलूं तो उन्हें हिमाचल के ये उत्पाद गिफ्ट करूं।