देशवासियों के टीकाकरण के भारत के प्रयासों में आज का दिन महत्वपूर्ण : नरेन्द्र मोदी

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 16 मार्च को कहा कि देशवासियों के टीकाकरण के भारत के प्रयासों में आज का दिन महत्वपूर्ण है। उन्होंने 12-14 आयुवर्ग के किशोरों तथा 60 वर्ष से अधिक सभी लोगों को टीका लगवाने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री ने शृंखलाबद्ध ट्वीट में कहा कि हमारे देशवासियों के टीकाकरण के भारत के प्रयासों में आज का दिन महत्वपूर्ण है। अब से 12-14 आयुवर्ग के किशोर टीका लगवाने के तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग प्रीकॉशन डोज लगवाने के पात्र हो गये हैं। मैं टीका लगवाने के लिये इस आयुवर्ग के सभी लोगों का आह्वान करता हूं।

श्री मोदी ने कहा कि पूरे विश्व की देखभाल करने की भारत की भावना के अनुरूप हमने वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम के तहत कई देशों को टीके भेजे। मुझे खुशी है कि टीकाकरण के भारत के प्रयासों ने कोविड-19 के विरुद्ध विश्व की लड़ाई को मजबूत किया है।

उन्होंने कहा कि आज, भारत के पास कई ‘मेड इन इंडिया’ वैक्सीनें हैं। हमने मूल्यांकन की आवश्यक प्रक्रिया के बाद अन्य वैक्सीनों को भी अनुमति प्रदान की है। हम इस जानलेवा महामारी से लड़ने में काफी बेहतर स्थिति में हैं। साथ ही, हमें कोविड सम्बंधी सावधानियों का भी पालन करना होगा।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 12-14 वर्ष के बच्चों को निःशुल्क टीकाकरण की शुरुआत पर कहा कि राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर देश की भावी पीढ़ी को कोरोना से सुरक्षित करने के लिए आज से देशभर के 12-14 वर्ष के बच्चों को निःशुल्क टीका लगाया जा रहा है। साथ ही, 60 वर्ष के ऊपर के सभी नागरिकों को प्रिकॉशन डोज भी दी जाएगी। कोरोना मुक्त भारत के लिए ‘टीका जीत का’ अवश्य लगवाएं।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि हर भारतीय के सुरक्षित और स्वस्थ जीवन के लिए प्रतिबद्ध श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सभी के लिए नि:शुल्क टीकाकरण अभियान के तहत आज से 12-14 वर्ष आयु-वर्ग के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण और 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए एहतियाती खुराक की शुरुआत हो गयी है। इस आयु वर्ग के सभी लोगों को टीका लगवाना चाहिए।