भाजयुमो की बाइक रैली में लहराया तिरंगा

| Published on:

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने 9 और 10 अगस्त, 2022 को आज़ादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बाइक रैलियां आयोजित की।

यह बाइक रैलियां केंद्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा — आजादी का अमृत महोत्सव अभियान’ को बढ़ावा देने के लिए थीं। विधानसभा क्षेत्र में आयोजित बाइक रैलियों में तिरंगा के साथ 75 से अधिक बाइक शामिल थे।

युवाओं में इस तिरंगा बाइक रैली को लेकर इतना उत्साह था कि हर जगह बाइक के साथ-साथ भारी संख्या में पैदल चल रहे युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा।

देश भर के हजारों युवाओं ने इस अभियान को बढ़ावा दिया और भाजयुमो में शामिल होकर राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम और समर्पण को प्रदर्शित किया। कई जिलों में विधायक और सांसद भी बाइक रैली में शामिल हुए। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्षों ने बाइक रैली में शामिल होकर एकता की भावना को बढ़ावा दिया। रैलियां बाजारों से होकर गुजरीं और भारी आबादी वाले क्षेत्रों में देशभक्ति की लहर दौड़ गई।

‘हर घर तिरंगा अभियान’ भारत की आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर लोगों को तिरंगा घर लाने और फहराने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर चलाया जा रहा है।
स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में राष्ट्र ध्वज को घर लाना और फहराना, यह राष्ट्र-निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है। इस पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।

भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद श्री तेजस्वी सूर्या ने 9 अगस्त को हरियाणा के बल्लभगढ़ में आयोजित एक बाइक रैली में भाग लिया। युवाओं को संबोधित करते हुए श्री तेजस्वी सूर्य ने कहा, “यह हर घर तिरंगा यात्रा हमारे देश की आजादी के 75 साल पूरे होने का उत्सव है। यह यात्रा दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के 125 करोड़ से अधिक भारतीयों के गौरव और सम्मान का प्रतीक है। ‘हर घर तिरंगा’ यात्रा एक अरब से अधिक भारतीयों का संदेश है, ‘भारत एक है।’ इस तरह के आयोजन भारत के युवाओं में देशभक्ति की भावना को मजबूत करने और उन्हें गौरवशाली अतीत और आगे के उज्ज्वल भविष्य की याद दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।’’

कारगिल विजय दिवस पर कश्मीर में तिरंगा यात्रा निकाली

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को कारगिल विजय दिवस पर दो दिवसीय तिरंगा यात्रा आयोजित की। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरुण चुग ने श्रीनगर के लालचौक से यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश अध्यक्षों और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों सहित 3000 युवाओं ने भाग लिया। 26 जुलाई को भाजयुमो ने तिरंगा यात्रा के साथ सभी जिलों में ‘प्रभात फेरी’ का भी आयोजन किया। 370 हटने के बाद यह पहला अवसर है जब कश्मीर में इस तरह का भव्य आयोजन किया गया है।

यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरुण चुग ने कहा कि पहले किसी को भी लालचौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अनुमति नहीं थी और अगर किसी ने प्रयास किया तो उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ा, लेकिन जम्मू-कश्मीर में 370 हटने के बाद अब काफी बदलाव हो रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में भारी निवेश आ रहा है और प्रगति स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।

भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजस्वी सूर्या ने कहा कि विजय दिवस पर लालचौक से कारगिल तक का यह मार्च हमारे देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है। मैं कारगिल के महान शहीदों को नमन करता हूं और भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयीजी के दृढ़ संकल्प को नमन करता हूं, जिन्होंने इस शानदार विजय को संभव बनाया। भाजयुमो के लाखों कार्यकर्ताओं की ओर से मैं कैप्टन बत्रा और उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने तिरंगे के सम्मान की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।