हमें बापू के ‘ग्रामीण विकास’ के सपने को पूरा करना चाहिए : नरेन्द्र मोदी

| Published on:

गुजरात में महिला पंचायत प्रतिनिधियों की संख्या पुरुष प्रतिनिधियों की तुलना में अधिक है

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 11-12 मार्च को गुजरात का दौरा किया। गुजरात प्रवास के पहले दिन श्री मोदी ने 11 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात पंचायत महासम्मेलन को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में राज्य भर से पंचायती राज प्रतिनिधियों ने भाग लिया। श्री मोदी ने कहा कि गुजरात बापू और सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमि है। उन्होंने कहा कि बापू हमेशा ग्रामीण विकास और आत्मनिर्भर गांवों की बात करते थे। आज जब हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमें बापू के ‘ग्रामीण विकास’ के सपने को पूरा करना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने महामारी के दौरान अनुशासित और बेहतर प्रबंधन के लिए गुजरात की पंचायतों और गांवों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात में महिला पंचायत प्रतिनिधियों की संख्या पुरुष प्रतिनिधियों की तुलना में अधिक है। श्री मोदी ने कहा कि डेढ़ लाख से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों के एक साथ विचार-विमर्श करने की इस सच्चाई से ज्यादा भारतीय लोकतंत्र की ताकत का प्रतीक कुछ भी नहीं हो सकता है।

श्री मोदी ने पंचायत सदस्यों को सलाह दी कि कैसे छोटी लेकिन बहुत ही बुनियादी पहल के साथ गांव का विकास सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अपने स्कूल का जन्मदिन या स्थापना दिवस मनाने की सलाह दी। इसके माध्यम से उन्होंने स्कूल के परिसर और कक्षाओं को साफ करने और स्कूल के लिए अच्छी गतिविधियों को शुरू करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि देश अगस्त’ 23 तक आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। उन्होंने इस अवधि के दौरान गांव में 75 प्रभात फेरी निकालने का सुझाव दिया।
श्री मोदी ने इस दौरान 75 कार्यक्रम आयोजित करने की सलाह दी, जिसमें पूरे गांव की जनता को एक साथ बैठे और मिलकर गांव के समग्र विकास के बारे में सोचे। एक और सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गांवों में 75 पेड़ लगाकर एक छोटा जंगल बनाना चाहिए। प्रत्येक गांव में कम से कम 75 किसान ऐसे होने चाहिए जो प्राकृतिक तरीके से खेती करें।

उन्होंने यह सुनिश्चित करने की भी सलाह दी कि एक भी मवेशी को बिना टीकाकरण के नहीं छोड़ा जाए, ताकि उन्हें संक्रामक बीमारी फुट एंड माउथ डिजीज (एफएमडी) से बचाया जा सके। श्री मोदी ने बिजली बचाने के लिए पंचायत सदस्यों से पंचायत घरों और गलियों में भी एलईडी बल्ब लगाने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों को गांव में जाना चाहिए और गांव का जन्मदिन मनाया जाना चाहिए, जिसमें गांव के सभी लोग इकट्ठा हों और लोगों के भले के बारे में चर्चा करें।

श्री मोदी ने पंचायत सदस्यों से आम सेवा केंद्रों (सीएससी) का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने की अपील की, जो वास्तव में सरकार के लिए एक राजमार्ग की तरह हैं। इससे लोगों को रेलवे बुकिंग आदि के लिए बड़े शहरों में जाने के झंझट से बचने में मदद मिलेगी।
अंत में प्रधानमंत्री ने पंचायत सदस्यों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी कि कोई भी बच्चा पूरी स्कूली शिक्षा तक बीच में स्कूल न छोड़े और कोई भी बच्चा पात्रता के अनुसार स्कूल या आंगनवाड़ी में प्रवेश लेने से न छूटे।

प्रधानमंत्री ने रोड शो में भाग लिया

इससे पहले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी गांधीनगर हवाई अड्डे पर उतरे और एक भव्य रोड में भाग लिया। श्री मोदी ने रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में खड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं तथा प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। हवाई अड्डे से शुरू हुआ रोड शो करीब 10 किलोमीटर दूर गांधीनगर में भाजपा प्रदेश मुख्यालय ‘कमलम’ पर समाप्त हुआ।

श्री मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री सी.आर. पाटिल भी थे। भाजपा के हजारों कार्यकर्ता भी रोड शो में शामिल हुए। वहीं, रास्ते में कई स्थानों पर सड़क किनारे लगे मंचों पर कलाकारों ने शास्त्रीय एवं पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति दी।

गुजरात भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं से मिले प्रधानमंत्री

बाद में शाम को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गांधीनगर स्थित गुजरात भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाया कि कैसे पार्टी संगठन लोगों की अधिक प्रभावी ढंग से सेवा कर सकता है और साथ ही राष्ट्रीय विकास में योगदान दे सकता है।