‘हम पंजाब की शांति, सुरक्षा और समृद्धि चाहते हैं’

| Published on:

भाजपा 65, पंजाब लोक कांग्रेस 37 और संयुक्त अकाली दल 15 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 24 जनवरी 2022 को भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित एक प्रेस-वार्ता में पंजाब की भाजपा-नीत गठबंधन की सीट शेयरिंग की घोषणा की और कहा कि पंजाब में भारतीय जनता पार्टी, पंजाब लोक कांग्रेस और संयुक्त अकाली दल, तीनों एक साथ मिलकर विधान सभा चुनाव लड़ रहे हैं जिसमें भाजपा 65 विधान सभा सीटों, पंजाब लोक कांग्रेस 37 और संयुक्त अकाली दल 15 विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

श्री नड्डा ने कहा कि आज पंजाब की स्थिति पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। एक प्रोग्रेसिव स्टेट होने के बावजूद पंजाब आज लगभग तीन लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डूबा हुआ है। डेवलपमेंट इंडेक्स में पंजाब लगातार नीचे की ओर खिसकता जा रहा है। हमारे गठबंधन का एक प्रमुख उद्देश्य यह है कि पंजाब को पुनः विकास के रास्ते पर कैसे तेज गति से अग्रसर किया जाए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का पंजाब के प्रति एक विशेष प्यार और लगाव रहा है। प्रधानमंत्रीजी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया। यह गुरु गोबिंद सिंहजी के साहिबजादे, साहिबजादे जोरावर सिंह और साहिबजादे फतेह सिंह के अद्भुत शौर्य एवं बलिदान को देश की ओर से दी जाने वाली भावभीनी श्रद्धांजलि है।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जो कार्य सिख भाइयों के लिए किया है, वह हम सबके लिए बहुत ही गर्व का विषय है। श्री श्री हरमंदिर साहिब को फॉरेन कंट्रीब्यूशन लेने का पहले कोई प्रावधान नहीं था लेकिन प्रधानमंत्रीजी की प्रेरणा से एफसीआरए रजिस्ट्रेशन ग्रांट हुआ और अब श्री श्री हरमंदिर साहिब को विदेशी योगदान मिलना शुरू हो गया है। यह कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के समय में हुआ जबकि कई सिख भाई भी शासन में आये थे लेकिन ये कार्य न हो सका। पहले लंगर पर भी टैक्स लगता था, इसे टैक्स फ्री करने का काम हमारे प्रधानमंत्री जी ने किया है। आजादी से लेकर 70 सालों तक डेरा नानक साहब और करतारपुर साहिब का दर्शन करने का अवसर हमारे सिख भाइयों को नहीं मिल पाया था लेकिन प्रधानमंत्रीजी की प्रेरणा से 120 करोड़ रुपये की निधि से यह कॉरिडोर बन कर तैयार हुआ और सिख भाइयों को डेरा नानक साहब और करतारपुर साहिब का दर्शन करने का मार्ग प्रशस्त हुआ। सुल्तानपुर-लोधी रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया गया है, स्पेशल ट्रेंस चलाई गई। इंटरफेथ स्टडीज को बढ़ावा देते हुए गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में नेशनल इंस्टीटयूट फॉर इंटरफेथ स्टडीज की स्थापना की गई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर पूरे देश में 350वें प्रकाश पर्व को पूरे धूमधाम से मनाया गया। जामनगर में एक 750 बेड वाला अस्पताल भी बनाया गया।
उन्होंने कहा कि चाहे जलियांवाला बाग़ का जीर्णोद्धार एवं उसका आधुनिकीकरण हो, सिख भाइयों को ब्लैकलिस्ट से हटाने की मांग हो या 1984 में हुए सिख नरसंहार के दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाना, ये सारे कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव हुआ है।

श्री नड्डा ने कहा कि पंजाब की सुरक्षा हमारी मुख्य प्राथमिकता है। जिस तरह से पंजाब में सुरक्षा के विषय के साथ खिलवाड़ हो रहा है, उसकी हम सभी कड़ी निंदा करते हैं। माफिया राज ने पंजाब को खोखला करके रख दिया है। पंजाब में हमारी सरकार आने पर हर तरह के माफिया राज को ख़त्म करेंगे और माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा, पंजाब लोक कांग्रेस और संयुक्त अकाली दल- हम सब पंजाब की शांति, सुरक्षा और समृद्धि चाहते हैं। इसलिए हम तीनों दल जीरो टॉलरेंस अगेंस्ट टेररिज्म में यकीन रखते हैं।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हम तीनों पार्टियों ने पंजाब में शांति, सुरक्षा, समृद्धि और पंजाब के लोगों की खुशहाली के लिए गठबंधन का निर्णय लिया है। संयुक्त अकाली दल के अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह ढींढसा ने कहा कि पंजाब की हवा में जो जहर घोला जा रहा है, इस माहौल को ठीक करने के लिए हमने यह गठबंधन किया है। मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आभारी हूं कि उन्होंने पंजाब के विकास के लिए और सिख समुदाय के जीवन में बदलाव लाने के लिए कई कार्य किये हैं और कई कदम उठाये हैं। इस प्रेस वार्ता में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री अश्विनी शर्मा, पंजाब के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप पुरी, केंद्रीय मंत्री श्री सोम प्रकाश तथा भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख एवं राज्य सभा सांसद श्री अनिल बलूनी भी उपस्थित थे।