एनडीए संसदीय दल की बैठक में अपने विचार रखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री नितिन गडकरी ने कहा कि मैं सभी नव निर्वाचित लोकसभा सदस्यों का हृदय से बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं। उनको शुभकामनाएं देता हूं। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल के नेता, एनडीए संसदीय दल के नेता और लोकसभा के नेता के रूप में श्री नरेन्द्र मोदी का नाम प्रस्तावित किया है, मैं उसका अनुमोदन करता हूं। विशेष रूप से पिछले 10 साल में उनके नेतृत्व में कार्य करने का सौभाग्य हमको मिला। हमारा देश सुखी हो, समृद्ध हो, संपन्न हो, विश्व की महाशक्ति बने और समाज के सर्वांगीण क्षेत्र में उन्नति और विकास हो, इसके लिए कटिबद्ध होकर समर्पित भाव से उन्होंने काम किया है। मुझे इस बात का विश्वास है कि अपने कार्य से केवल देश में नहीं, बल्कि उन्होंने पूरे विश्व को भी प्रभावित किया है। अभी 10 साल में जो काम हुआ वो तो एक प्रकार से शुरुआत थी, पर इसके बाद आने वाले पांच साल में हम विश्व की एक महान ताकत बनेंगे, ऐसा हम सबको दृढ़ विश्वास है।
श्री गडकरी ने कहा कि मैं अपनी तरफ से मोदी जी को शुभकामनाएं और शुभेच्छा देता हूं, राजनाथ जी ने जो प्रस्ताव रखा है उसका अनुमोदन करता हूं और फिर से एक बार आप सबको धन्यवाद देता हूं।