‘कमल खिलाने से क्या-क्या बदलाव आते हैं, यह हरियाणा सरकार ने कर दिखाया है’

| Published on:

अमृत काल संकल्प रैली, कैथल (हरियाणा)

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा 2 एवं 3 सितंबर, 2022 को हरियाणा प्रवास पर रहे, जहां उन्होंने कई सार्वजनिक एवं संगठनात्मक बैठकों में भाग लिया व पार्टी के कार्यक्रमों की समीक्षा की

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 2 सितंबर, 2022 को न्यू अनाज मंडी मैदान, कैथल (कुरुक्षेत्र लोक सभा) में आयोजित विशाल ‘अमृत काल संकल्प रैली’ को संबोधित किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा की डबल इंजनवाली भाजपा सरकार की विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

जनसभा में श्री नड्डा के साथ-साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश धनखड़, प्रदेश भाजपा प्रभारी श्री विनोद तावड़े सहित कई वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक एवं प्रदेश सरकार के कई मंत्रीगण उपस्थित थे।

रैली को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि सही समय पर सही बटन दबाकर कमल खिलाने से क्या-क्या बदलाव आते हैं, यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और उनके नेतृत्व में चलनेवाली हमारी हरियाणा सरकार ने कर के दिखाया है। आज हरियाणा में कोई सड़क सिंगल लेन रह नहीं गई है।

हरियाणा के खिलाड़ी परचम लहरा रहे हैं

खेल के क्षेत्र में हरियाणा के अमूल्य योगदान को रेखांकित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि ओलंपिक का मतलब हरियाणा, पैरालंपिक का मतलब हरियाणा, एशियाड का मतलब हरियाणा और कॉमनवेल्थ गेम्स का मतलब हरियाणा। आज हरियाणा के खिलाड़ी खेल के हर वैश्विक स्पर्धा में भारत का परचम लहरा रहे हैं। टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक में हमने अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन किया। इसी तरह कॉमनवेल्थ गेम्स में कई खेलों के नहीं रहने के बावजूद 22 गोल्ड मैडल प्राप्त किये और 61 पदकों के साथ हम पांचवें स्थान पर रहे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह श्री मनोहर लाल खट्टर सरकार खेल के क्षेत्र में कार्य कर रही है और यहां के खेल मंत्री श्री संदीप सिंह जिस तरह से खेलो इंडिया को गति दे रहे हैं, विभिन्न खेलों को प्रोत्साहित कर रहे हैं, इसका देश के अन्य राज्यों के खेल मंत्री भी अनुसरण कर रहे हैं।

हरियाणा में विकास

हरियाणा में विकास की कहानी को उद्धृत करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ के तहत हरियाणा के लगभग 19 लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं। किसान मान धन योजना के तहत राज्य में लगभग 68 हजार किसानों ने रजिस्टर किया है। हरियाणा के लगभग 90 प्रतिशत किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड मिल चुका है। इस मामले में हरियाणा पूरे देश में पहले स्थान पर है। फसल बीमा योजना के तहत प्रदेश में किसानों के लगभग 4,700 करोड़ रुपये के क्लेम का भुगतान किया जा चुका है। प्रदेश के लगभग 16 लाख परिवार ‘आयुष्मान भारत योजना’ से लाभान्वित हो रहे हैं। हरियाणा में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है।

श्री नड्डा ने कहा कि कैथल में लगभग 997 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज खोला गया है। भिवानी में भी मेडिकल कॉलेज की मंजूरी दी गई है। रेवाड़ी के मनेठी में एम्स का निर्माण होने वाला है। नेशनल हाइवे पर हरियाणा में लगभग 30,000 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। देश भर में 267 स्पोर्ट्स सेंटर खोले जा रहे हैं जिसमें से 8 स्पोर्ट्स सेंटर हरियाणा में खुले हैं। एफडीआई में हरियाणा में लगभग 36,000 करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है। झज्जर में नेशनल कैंसर सेंटर बना है। अंबाला में भी लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से कैंसर सेंटर बना है। पलवल से सोहना-मानेसर-खरखौदा होते हुए सोनीपत तक हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना को मंजूरी दी गई है। इस पर लगभग 5600 करोड़ रुपये खर्च होने हैं।

उन्होंने कहा कि 2014 में हरियाणा में लगभग 8700 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता था, आज लगभग 12,500 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। 2014 में हरियाणा में 2050 किमी लंबा हाइवे था, आज यह बढ़कर 3250 किमी हो गया है। लगभग 5,000 नए स्टार्ट-अप अकेले हरियाणा में खुले हैं। कैथल में 20 एकड़ में सब्जी मंडी बन रही है। कैथल-पटियाला रोड का निर्माण हो रहा है और कैथल में रिसर्च सेंटर भी खोले गए हैं।

उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाइये

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली भाजपा की मनोहर लाल खट्टर सरकार के अच्छे कार्यों को समर्थन दीजिये और डबल इंजनवाली सरकार की