दुनिया भर के नेताओं ने भारत को दी बधाई

| Published on:

दुनिया भर के नेताओं ने भारत को 100 करोड़ टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने पर बधाई दी और इसे एक बड़ी व असाधारण उपलब्धि बताया। साथ ही, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत द्वारा 100 करोड़ टीकाकरण के लक्ष्य को पार करने पर विश्व नेताओं द्वारा दी गयी शुभकामनाओं के लिए उनको धन्यवाद ज्ञापित किया

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को एक अरब से अधिक कोविड-19 टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए बधाई दी। सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में तीन-चौथाई वयस्कों को पहली डोज दी जा चुकी है और लगभग 30 प्रतिशत को पूरी तरह से टीका लगाया गया है। कोविड-19 से बड़ी आबादी की रक्षा करने और वैक्सीन इक्विटी लक्ष्यों को प्राप्त करने के आपके प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वैज्ञानिकों, स्वास्थ्यकर्मी और भारत के लोगों को बधाई।
–टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस, महानिदेशक, डब्ल्यूएचओ

न केवल आपके देश के लिए बल्कि दुनिया के लिए एक बड़ी उपलब्धि है भारत ने कोविड-19 टीकाकरण खुराक के एक बिलियन के आंकड़े को पार कर लिया है। मैं भूटान के लोगों की ओर से भारत को बधाई देता हूं! @narendramodi
@PMOIndia
–लोटे शेरिंग, प्रधानमंत्री, भूटान

इस विशाल कार्य को पूर्ण करने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी, चिकित्सा समुदाय और भारत के फ्रंटलाइन वर्कर्स को बधाई। सुरक्षित रहने के दौरान आगे बढ़ना और नए सामान्य के साथ तालमेल बिठाने का तरीका एक सफल टीकाकरण अभियान पर अत्यधिक निर्भर है। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बधाई।
–महिंदा राजपक्षे, प्रधानमंत्री, श्रीलंका

भारत को बधाई, जिसने अब तक 1 बिलियन कोविड-19 टीके लगाए हैं। वैक्सीन की पहुंच बेहतर और मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण है।
–डॉ. लाजर चकवेरा, राष्ट्रपति, मलावी

भारत को 1 बिलियन कोविड-19 टीकाकरण के लिए बधाई – यह एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है!
–टांडी दोरजी, विदेश मंत्री, भूटान

भारत के सफल कोविड-19 टीकाकरण अभियान का नेतृत्व करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई, जिसके दौरान अब तक भारतीय लोगों को 1 बिलियन से अधिक टीके लगाए गए हैं। ये जीवन रक्षक टीके वैश्विक महामारी को हराने में हम सभी की मदद कर रहे हैं।
–नफ्ताली बेनेट, प्रधानमंत्री, इज़राइल

पीएम नरेन्द्र मोदी और भारत सरकार को कोविड-19 टीकों की 1 बिलियन खुराक देने के लिए बधाई, जो भारतीय लोगों के नवाचार और एकजुटता को प्रदर्शित करता है। मालदीव का कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई और टीकाकरण के प्रयासों का समर्थन करने के लिए भारत को भी धन्यवाद।
–इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, राष्ट्रपति, मालदीव

हम भारत को कोविड-19 वैक्सीन की एक अरब खुराक देने की असाधारण उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं। मैं कोविड-19 से लड़ने में भारत की सफलताओं और हिंद-प्रशांत क्षेत्र एवं उससे आगे महामारी को समाप्त करने में मदद करने के प्रयासों के लिए सराहना करता हूं।
–एंटनी ब्लिंकन, विदेश मंत्री, अमेरिका

भारत को कोविड-19 वैक्सीन की अपनी 1 अरबवीं खुराक देने के लिए बधाई! हम दुनिया भर में निर्यात और उपयोग के लिए वैक्सीन उत्पादन में तेजी लाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं। क्वाड के साथ अमेरिका और भारत दुनिया भर में टीकाकरण कार्यक्रम और महामारी को समाप्त करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।
–वेंडी आर. शर्मन, उप विदेश मंत्री, अमेरिका

भारत ने वैक्सीन की 1 बिलियन खुराकें दी हैं, जो भारत के नवाचार, बड़े पैमाने पर निर्माण करने की क्षमता और कोविन द्वारा समर्थित लाखों स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रयासों का प्रमाण है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मनसुख मांडविया को बधाई।
–बिल गेट्स