मोदीजी के नाम पर मिला देशव्यापी समर्थन : अमित शाह

| Published on:

संसद के सेंट्रल हॉल में राजग की बैठक में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने चुने हुए सभी सांसदों का स्वागत करते हुए सभागार में अपने संबोधन में कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी और कामाख्या से कच्छ तक जनता ने मोदीजी के समर्थन में मतदान किया है। 2014 में मिले जनता के समर्थन को याद करते हुए श्री शाह ने कहा कि पांच वर्ष पहले नरेन्द्र मोदी जी को इसी हॉल में नेता चुना गया था। इसके बाद उन्होंने सबका साथ, सबका विकास के नारे को सार्थक करते हुए देश के लोगों के लिए काम किया और आज फिर से उन्हें नेता चुना गया है। उन्होंने कहा कि राजग के 353 सांसदों का चुनकर आना ऐतिहासिक है और प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश के 17 राज्यों में 50 फीसद वोट से ज्यादा प्राप्त हुए हैं, जो देश की जनता का आशीर्वाद है।

श्री शाह ने प्रधानमंत्री के कार्यकाल की तारीफ में कहा कि देश भर में चुनाव प्रक्रिया के समय हर जगह मोदी जी की सुनामी दिखाई देती थी और इसी सुनामी ने विपक्षी पार्टियों को ध्वस्त किया है। श्री शाह ने गुजरात के विकास को प्रयोग बताते हुए कहा कि वह इसे नरेन्द्र मोदी प्रयोग कहते हैं जिस पर जनता ने मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि देश का ऐसा शख्स फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहा है जिसकी पीढ़ियां राजनीति में नहीं रहीं।

वहीं, प्रधानमंत्री के कार्यकाल में देश में रही मजबूत राष्ट्र नीति पर श्री अमित शाह ने कहा कि जनता के मन में एक टीस थी कि आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई नहीं होती। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी के आने के बाद जनता को विश्वास हुआ कि अब एक नेता ऐसा आया है जो आतंकवादियों के घर में घुसकर कार्रवाई कर सकता है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से लोग अचरज में थे, लेकिन इसके बाद पुलवामा में हुए हमले के बाद जो बदला लिया गया, उससे साफ हो गया कि यह देश की सुरक्षा नीति है। श्री अमित शाह ने कहा कि 1990 के बाद देश की सुरक्षा नीति को हलके में लिया जाता था। परिवारवाद, जातिवाद, तुष्टिकरण की राजनीति हावी था, लेकिन जनता ने बता दिया कि जो काम करेगा जनता उसके साथ होगी।