भारत के पैरालंपिक चैंपियनों ने अब तक के सर्वाधिक पदक जीतकर एक नया मानक स्थापित किया है: नरेन्द्र मोदी

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पेरिस में हुए पैरालंपिक खेलों में भारतीय पैरा-एथलीटों के रिकॉर्ड प्रदर्शन के बाद नई दिल्ली में 12 सितंबर, 2024 को अपने आवास पर उनसे मुलाकात की।

भारतीय पैरालंपिक दल ‘सिटी ऑफ लाइट’ में शानदार प्रदर्शन करने के बाद घर लौट आया, जिसने 7 स्वर्ण सहित कुल 29 पदक जीते। इस प्रकार भारत ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में हासिल किए गए अपने पिछले सर्वोच्च पैरालंपिक पदकों को 10 पदकों से पीछे छोड़ दिया।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर 13 सितंबर को पोस्ट किए गए एक वीडियो में भारतीय पैरालंपिक दल से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के साथ श्री मोदी ने एक्स पर लिखा कि भारत के पैरालंपिक चैंपियनों ने अब तक के सर्वाधिक पदक जीतकर एक नया मानक स्थापित किया है। उनके साथ बातचीत करना एक खुशी की बात थी।