हरियाणा की जनता ने जाति और क्षेत्र के आधार पर बाँटने वाली कांग्रेस की नकारात्मक और विभाजनकारी राजनीति को पूरी तरह नकार दिया है: अमित शाह

| Published on:

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हरियाणा विधान सभा चुनाव परिणाम में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत और जम्मू-कश्मीर में भाजपा के ऐतिहासिक प्रदर्शन पर हरियाणा एवं जम्मू-कश्मीर की जनता को दिल से बधाई देते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन किया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर एक के बाद एक, कई पोस्ट करते हुए श्री शाह ने हरियाणा के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की अहर्निश प्रतिबद्धता को दर्शाया। हरियाणा की जनता को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की लगातार तीसरी और प्रचंड बहुमत से जीत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा की डबल इंजन सरकार में किसानों, गरीबों, पिछड़ों, जवानों और युवाओं के अटूट विश्वास की जीत है। उन्होंने इस निर्णायक जीत के लिए हरियाणा प्रदेश भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री मोहन लाल बडौली जी को भी हार्दिक बधाई दी।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कांग्रेस की नकारात्मक एवं विभाजनकारी राजनीति पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि वीरभूमि हरियाणा की जनता ने जाति और क्षेत्र के आधार पर बाँटने वाली कांग्रेस की नकारात्मक और विभाजनकारी राजनीति को पूरी तरह नकारते हुए भाजपा के 10 वर्षों के विकास और गरीब कल्याण के ट्रैक रिकॉर्ड को चुना है। उन्होंने कहा कि अपने वोट बैंक के लिए विदेश में जाकर देश का अपमान करने वालों को किसानों और जवानों की भूमि हरियाणा ने सबक सिखाया है। उन्होंने लगातार तीसरी बार भाजपा को प्रदेश की सेवा करने का अवसर देने के लिए हरियाणा की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार आपकी सभी आकांक्षाओं और आशाओं को पूर्ण करेगी।

श्री शाह ने कहा कि चाहे केंद्र में लगातार तीसरी बार मोदी जी का चुनकर आना हो या हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों में बार-बार भाजपा सरकार का बनना, यह दर्शाता है कि भारतीय राजनीति में मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा ने जिस Politics of Performance के नए युग की शुरुआत की है, उसमें जनता का अटूट विश्वास है। पहले लोकसभा चुनाव में और अब हरियाणा में, वोट लेने के लिए झूठे और हवाई वादे करने वाली कांग्रेस को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है और जमीन पर डिलीवर करने वाली भाजपा के साथ जनता चट्टान की तरह खड़ी है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने आज आये जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबसे अधिक वोट देने के लिए जम्मू-कश्मीर की जनता के प्रति अभार व्यक्त किया और शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव होने के लिए हर्ष व्यक्त किया। श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का राज था। आतंकवाद आने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से ऐतिहासिक चुनाव संपन्न हुआ है और लोकतंत्र फिर से जीवित हुआ है।

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की जनता से वादा किया था कि हम जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाएँगे। मुझे अत्यंत हर्ष है कि 80 के दशक से आतंकवाद के आने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर की जनता ने इतना पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव देखा और बढ़-चढ़कर चुनाव में हिस्सा लिया। इन सफल और ऐतिहासिक चुनावों के लिए मैं चुनाव आयोग, जम्मू-कश्मीर प्रशासन, सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर की जनता को हृदय से बधाई देता हूँ।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस शासन में जिस जम्मू-कश्मीर में सिर्फ आतंक का राज था और हर दिन लोकतंत्र की हत्या होती थी, वहीं भाजपा शासन में लोकतंत्र का महापर्व पूरी शान और शांति से मनाया गया। जम्मू-कश्मीर की जनता को 1987 के विधानसभा चुनाव भी अच्छी तरह याद है, जब कांग्रेस ने खुलेआम धांधली कर लोकतंत्र का मजाक उड़ाया था। उसी कश्मीर घाटी में अब लोकतंत्र फिर से जीवित हुआ है। लोगों ने बिना दहशतगर्दी और आतंक के अपने प्रतिनिधि चुने। इस अभूतपूर्व बदलाव के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हृदय से आभार।

श्री शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता ने भाजपा को इस विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक मत प्रतिशत का आशीर्वाद दिया है और भाजपा को अब तक के इतिहास में सबसे अधिक सीटें दी हैं। इसके लिए मैं जम्मू-कश्मीर की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। साथ ही, भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए बधाई देता हूँ। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नेतृत्व में भाजपा जम्मू-कश्मीर के विकास और सुरक्षा के लिए संकल्पित है। जम्मू-कश्मीर को आतंकमुक्त बनाकर देश के अन्य हिस्सों की तरह इसे विकसित बनाना भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता है।